
भारतीय शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार के दिन भारी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. 14 मई को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर खुले. सेंसेक्स 79.51 अंक यानी 0.11 प्रतिशत गिरकर 72,696.70 पर खुला, जबकि निफ्टी 8.90 अंक या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 22,112.90 पर खुला. हालांकि थोड़ी देर बाद बाजार में रिकवरी हुई और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त दर्ज करते हुए हरे निशान पर पहुंच गए.
सुबह 9:16 बजे के करीब बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 212.11 अंक (0.29%) की तेजी के साथ 72,988 पर और निफ्टी (NIFTY 50) 70 अंक (0.32%) की तेजी के साथ 22,174 पर कारोबार कर रहा था.
वहीं, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 73000 का आंकड़ा छू लया. वहीं, निफ्टी भी 22180 के पार पहुंच गया. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो शुरुआती कारोबार में निफ्टी मेटल, ऑटो, आईटी, रियल्टी, कमोडिटी एनर्जी और पीएसयू बैंक में बढ़त दर्ज की गई. जबकि बैंक निफ्टी इंडेक्स महज 5.25 अंक या 0.01% की गिरावट के साथ 47,748.85 पर खुला. इसके अलावा, फार्मा, एफएमसीजी और हेल्थकेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई जबिक नेस्ले, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक और आईटीसी के शेयरों को नुकसान हुआ.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने सोमवार को शुद्ध रूप से 4,498.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं