भारतीय शेयर बजार आज यानी गुरुवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान पर खुला है. बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स 365.55 अंक या 0.45% उछलकर 81,832.66 पर खुला है जबकि एनएसई निफ्टी 50 भी 85.10 अंक या 0.34% बढ़कर 25,067.05 पर खुला.
शुरुआती कारोबार में सुबह 9 बजकर 25 मिनट के करीब सेंसेक्स 155.28 अंक या 0.19% की तेजी के साथ 81,832.66 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 51.40 अंक या 0.21% बढ़कर 25,033.35 पर कारोबार कर रहा था.
सेक्टोरल आधार पर बात करें तो निफ्टी के ऑटो, मेटल, रियल्टी, फिन सर्विस, एनर्जी, प्राइवेट बैंक, इन्फ्रा, पीएसई और ऑयलएंडगैस इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. आईटी और फार्मा इंडेक्स में दबाव के साथ कारोबार हो रहा था.
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी देखी जा रही है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 334 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 59,423 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 138 अंक या 0.73 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,002 पर था.
सेंसेक्स पर लिस्टेड शेयरों में पावर ग्रिड, एमएंडएम, एचसीएल टेक, एलएंडटी, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, टाइटन, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर्स थे.इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एसबीआई और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स थे.
बीते दिन यानी मंगलवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ था.सेंसेक्स 167 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,467 और निफ्टी 31 अंक या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,981 पर बंद हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं