
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 25 जुलाई को शेयर बाजार की शुरुआत तेज गिरावट के साथ हुई. निवेशकों को उम्मीद थी कि भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच हुई फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (India UK Free Trade Agreement) डील से बाजार में तेजी आएगी, लेकिन शुरुआती घंटे में ही बाजार नीचे लुढ़क गया. इस डील के तहत टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल, व्हिस्की जैसे कई प्रोडक्ट्स पर टैरिफ घटाए गए हैं. बावजूद इसके, बाजार ने निगेटिव सेंटिमेंट के साथ शुरुआत की.
सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी 25 हजार से नीचे फिसला
आज के ट्रेडिंग सेशन में BSE सेंसेक्स 399 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 81,784.97 पर पहुंच गया. वहीं Nifty 50 इंडेक्स 136 अंक यानी 0.54 फीसदी टूटकर 24,925.70 पर आ गया. निफ्टी ने 25 हजार का अहम लेवल खो दिया.
बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक समेत दिग्गज शेयरों में तेज गिरावट
शुरुआत के ट्रेड में ही कई बड़े शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली. बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, रिलायंस, पावर ग्रिड और HUL के शेयरों में 6 फीसदी तक की गिरावट दर्ज हुई.
इसके अलावा, श्रीराम फाइनेंस, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज, हीरो मोटोकॉर्प, सिप्ला और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स जैसे शेयर भी गिरावट में रहे.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी लुढ़के
बाजार में सिर्फ दिग्गज ही नहीं, बल्कि छोटे और मझोले कंपनियों के शेयर भी लाल निशान में रहे. Nifty MidCap इंडेक्स 0.42 फीसदी टूटा, वहीं Nifty SmallCap इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
ऑटो और फाइनेंशियल सेक्टर में सबसे ज्यादा दबाव
सेक्टोरल आधार पर बात करें तो Nifty Financial Services इंडेक्स में 0.85 फीसदी की गिरावट रही, वहीं Nifty Auto इंडेक्स 0.7 फीसदी टूटा. यानी FTA डील के बावजूद ऑटो सेक्टर में सुधार नहीं दिखा.
फार्मा और PSU बैंकों ने दिखाई थोड़ी मजबूती
जहां एक तरफ ज्यादातर सेक्टर्स में गिरावट रही, वहीं कुछ सेक्टर ऐसे भी रहे जिन्होंने बाजार की कमजोरी को थोड़ा संतुलित किया. Nifty Pharma और PSU Bank इंडेक्स में हल्की 0.2 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
क्या है गिरावट की वजह?
हालांकि भारत-UK के बीच हुई FTA डील का बाजार को कुछ फायदा मिलना चाहिए था, लेकिन निवेशकों को इस समझौते से जुड़े लॉन्ग टर्म असर का इंतजार है. इसके अलावा, ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेत और कुछ दिग्गज शेयरों में भारी बिकवाली ने बाजार को दबाव में ला दिया. मार्केट फिलहाल सेंटीमेंट पर चल रहा है और जब तक कोई मजबूत घरेलू या ग्लोबल संकेत नहीं आते, तब तक ऐसे उतार-चढ़ाव बने रह सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं