पेटीएम ब्रांड की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर (One 97 Communications Share Price) में आज यानी सोमवार को पांच प्रतिशत का उछाल आया. बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयर पांच प्रतिशत चढ़कर 358.55 रुपये और 358.35 रुपये पर पहुंच गए. इससे पहले शुक्रवार को कंपनी का शेयर बीएसई और एनएसई पर पांच-पांच प्रतिशत चढ़ा था.
बीते दिन पेटीएम का शेयर (Paytm Share Price Today) शुरुआती कारोबार में गिरने के बावजूद बीएसई पर 341.50 रुपये प्रति शेयर और एनएसई पर 341.30 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था.
RBI की सख्ती के बाद शेयर में आई थी भारी गिरावट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (Ban on Paytm Payments Bank) को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का 31 जनवरी को निर्देश दिया था. आदेश के बाद से ही कंपनी के शेयर में भारी गिरावट आई.
Paytm Bank के ग्राहकों को मिली ये राहत
रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Bank) के ग्राहकों और दुकानदारों को अपने खाते 15 मार्च तक अन्य बैंकों में ट्रांसफर करने को कहा है. इसके साथ केंद्रीय बैंक ने संकट में फंसी कंपनी को अपने ज्यादातर सर्विस को बंद करने के लिए 15 दिन का और समय दे दिया है. आरबीआई ने शुक्रवार को मुश्किलों में घिरी पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Bank crisis) के ग्राहकों और उससे जुड़े कारोबारियों को अपने खाते 15 मार्च तक अन्य बैंकों में ट्रांसफर करने की सलाह दी.
नोडल अकाउंट पेटीएम पेमेंट्स बैंक से एक्सिस बैंक में ट्रांसफर
पेटीएम ब्रांड का संचालन करने वाली फिनटेक फर्म वन97 कम्युनिकेशंस ने अपने नोडल अकाउंट को रेगुलेटरी कार्रवाई में फंसे पेटीएम पेमेंट्स बैंक से एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर दिया है. पेटीएम का नोडल अकाउंट एक मास्टर अकाउंट की तरह है जिसमें उसके सभी ग्राहकों, व्यापारियों के लेनदेन का सेटलमेंट किया जाता है. कंपनी ने शुक्रवार शाम को शेयर बाजार को इसकी सूचना दी. कंपनी ने यह कदम पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अकाउंट में डिपॉजिट एवं ट्रांजेक्शन 15 मार्च के बाद रोकने के आरबीआई के निर्देशों के बाद उठाया है.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) का सहयोगी है.वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है. वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) के सीईओ विजय शेखर शर्मा की बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं