विज्ञापन

Stock Market Today: शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी 22,500 के नीचे

Stock Market Updates: शेयर बाजार में गिरावट की वजह आईटी और फाइनेंशियल सेक्टर पर बढ़ता दबाव रहा. BSE IT Index 1% गिरकर पिछले दो दिनों की बढ़त को गंवा चुका है.

Stock Market Today: शुरुआती बढ़त गंवाने के बाद सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी 22,500 के नीचे
Stock Market News Updates: बाजार खुलते ही ग्लोबल कमजोर संकेतों और आईटी व फाइनेंशियल सेक्टर में दबाव के चलते गिरावट देखने को मिली.  
नई दिल्ली:

Stock Market Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार ने आज यानी शुक्रवार, 7 मार्च को शुरुआती कारोबार में मजबूती दिखाई, लेकिन कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते बाजार जल्द ही दबाव में आ गया. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 40 अंकों की हल्की बढ़त के साथ खुला और निफ्टी 22,500 के स्तर पर टिका रहा. हालांकि, कुछ ही मिनटों में बाजार में बिकवाली हावी हो गई, जिससे सेंसेक्स 300 अंकों तक गिरकर 74,059 पर आ गया और निफ्टी भी 22,500 के नीचे फिसल गया.  

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत मिलने के कारण भारतीय बाजारों में गिरावट देखी जा रही है. आईटी और फाइनेंशियल शेयरों में दबाव बना हुआ है, जिससे निफ्टी और सेंसेक्स पर असर पड़ रहा है.  

प्री-ओपन सेशन में बाजार का प्रदर्शन  

शुक्रवार को प्री-ओपन सेशन में शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला.  सेंसेक्स 74,347.14 के स्तर पर था, जिसमें 7.05 अंकों (0.0095%) की मामूली तेजी देखी गई.निफ्टी 50 22,508.65 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, जिसमें 36.05 अंकों (0.16%) की गिरावट थी.  हालांकि, बाजार खुलते ही ग्लोबल कमजोर संकेतों और आईटी व फाइनेंशियल सेक्टर में दबाव के चलते गिरावट देखने को मिली.  

शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव  

मार्केट ओपन होते ही सेंसेक्स ने शुरुआती बढ़त खो दी और करीब 300 अंकों तक लुढ़क गया.  बीएसई सेंसेक्स 9:15 बजे 74,059.16 के स्तर पर था, जिसमें 280.94 अंकों (0.38%) की गिरावट दर्ज हुई.निफ्टी 50 भी गिरकर 22,477.25 पर आ गया, जहां इसमें 67.45 अंकों (0.30%) की गिरावट थी.  

आईटी और फाइनेंशियल सेक्टर पर दबाव  

शेयर बाजार में इस गिरावट की वजह आईटी और फाइनेंशियल सेक्टर पर बढ़ता दबाव रहा. BSE IT Index 1% गिरकर पिछले दो दिनों की बढ़त को गंवा चुका है. बड़े आईटी शेयरों जैसे HCL Tech, Tech Mahindra, TCS में गिरावट देखने को मिली. फाइनेंशियल सेक्टर में ICICI बैंक, NTPC जैसे शेयरों में भी कमजोरी देखी गई.  

टॉप गेनर्स और लूजर्स की लिस्ट

शुरुआती कारोबार में SBI Life Insurance, Axis Bank, Hindalco, Reliance Industries और JSW Steel जैसे शेयर टॉप  गेनर्स में शामिल रहे, जबकि HCL Tech, Tech Mahindra, NTPC, ICICI Bank और TCS टॉप लूजर्स में शामिल थे.आईटी और फाइनेंशियल सेक्टर पर दबाव के चलते लूजर्स लिस्ट में ज्यादातर टेक और बैंकिंग कंपनियां शामिल रहीं, जबकि मेटल और एनर्जी सेक्टर के कुछ स्टॉक्स में मजबूती बनी रही.

बीते दिन गुरुवार, 6 मार्च को भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 609.86 अंकों (0.83%) की बढ़त के साथ 74,340 पर बंद हुआ था. निफ्टी 207 अंकों (0.93%) की मजबूती के साथ 22,544 के स्तर पर बंद हुआ था.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: