विज्ञापन

Stock Market Today: शुरुआती बढ़त के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक से अधिक फिसला

Stock Market Today: सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहे.

Stock Market Today: शुरुआती बढ़त के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक से अधिक फिसला
Stock Market News Update:
नई दिल्ली:

शेयर बाजार आज यानी 17 अक्टूबर को तेजी के साथ खुला.शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 280.04 अंक बढ़कर 81,781.40 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 58.2 अंक बढ़कर 25,029.50 पर पहुंच गया. लेकिन बाद में बाजार में बिकवाली हावी हो गई. जिसकी वजह से सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में आ गया.

सुबह 9 बजकर 45 मिनट के करीब सेंसेक्स 329.46 अंक (0.40%) की गिरावट के साथ 81,171.90 पर और निफ्टी 140.25 अंक (0.56%) फिसलने के बाद 24,831.05 पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहे. महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान में रहे.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे . उन्होंने शुद्ध रूप से 3,435.94 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
AI में भारत के GDP को बढ़ावा देने की क्षमता, 2030 तक 33.8 लाख करोड़ रुपये तक हो सकता है फायदा
Stock Market Today: शुरुआती बढ़त के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक से अधिक फिसला
Stock Market Today : शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी 22,600 के पार
Next Article
Stock Market Today : शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी 22,600 के पार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com