![Adani Group के शेयरों में तेजी, अदाणी विल्मर 5.5% उछला; ACC, अदाणी पोर्ट्स और अदाणी पावर में भी शानदार खरीदारी Adani Group के शेयरों में तेजी, अदाणी विल्मर 5.5% उछला; ACC, अदाणी पोर्ट्स और अदाणी पावर में भी शानदार खरीदारी](https://c.ndtvimg.com/2024-11/sr7nmnjg_adani-group_640x480_27_November_24.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
अदाणी ग्रुप के ज्यादातर शेयरों में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. अमेरिकी बाजारों में तेजी और फिर एशियाई बाजारों से पॉजिटिव संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ खुले. दिन के साथ ये तेजी बढ़ रही है. सुबह करीब 10:50 बजे सेंसेक्स में 663.40 (0.83%) की तेजी देखी गई. वहीं निफ्टी 50 में 0.73% या 173 अंकों, निफ्टी बैंक में 1.04% या 527.65 अंकों की बढ़त देखी गई.
अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी
अदाणी ग्रुप के सभी शेयर आज हरे निशान पर खुले और इनमें तेजी भी देखी जा रही है. सुबह करीब 11:50 बजे अदाणी विल्मर, अदाणी एनर्जी, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी ग्रीन, अदाणी पावर, अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में 0.5 से लेकर 2% तक का उछाल देखा गया. सबसे ज्यादा 5.5% की तेजी अदाणी विल्मर में देखने को मिल रही है.
![Add image caption here Add image caption here](https://c.ndtvimg.com/2024-12/7ea8lbjg_adani-share_625x300_23_December_24.jpg)
इसके अलावा, ACC के शेयर 1.69%, अदाणी एनर्जी के शेयर 0.73%, अदाणी पावर 1.23% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. इस तेजी के दम पर अदाणी ग्रुप के शेयरों ने मार्केट कैप में 13,600 करोड़ रुपये से ज्यादा जोड़े हैं. जिसकी वजह से अदाणी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 12.71 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है.
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते निफ्टी बैंक इंडेक्स 1% से ज्यादा मजबूत है. पिछले हफ्ते पिटाई खा रहे FMCG में भी 1% से ज्यादा की तेजी है. इसके अलावा, मेटल, तेल-गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स फिलहाल हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं