विज्ञापन

अदाणी ग्रीन ने टोटलएनर्जीज के साथ $444 मिलियन के ज्वाइंट वेंचर को दी मंजूरी

अदाणी ग्रीन और टोटलएनर्जीज की 'अदाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी थ्री' और 'अदाणी रिन्युएबल एनर्जी नाइन' में 50:50 हिस्सेदारी है.

अदाणी ग्रीन ने टोटलएनर्जीज के साथ $444 मिलियन के ज्वाइंट वेंचर को दी मंजूरी
एक्सचेंज फाइलिंग में इस समझौते की जानकारी देते हुए Adani Green ने कहा कि ट्रांजैक्शंस डिटेल्स पर चर्चा चल रही है और इस संबंध में जानकारी बाद में आएगी.
नई दिल्ली:

अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फ्रांस की टोटलएनर्जीज (TotalEnergies) के साथ ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट को मंजूरी दे दी है. इस समझौते के तहत टोटलएनर्जीज ज्वाइंट वेंचर में 444 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी.

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ट्रांजैक्शंस डिटेल्स पर चर्चा चल रही है और इस संबंध में जानकारी बाद में आएगी.

ऑपरेशनल और निर्माणाधीन प्रोजेक्ट भी बनेंगे JV का हिस्सा

50:50 ज्वाइंट वेंचर में चालू (ऑपरेशनल) और निर्माणाधीन (अंडर कंस्ट्रक्शन) सोलर प्रोजेक्ट्स, दोनों का ही मिक्स होगा, जिनमें लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म मर्चेंट कॉन्ट्रैक्ट्स होंगे. इस ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट में 'अदाणी रिन्युएबल एनर्जी सिक्सटी फोर' और टोटलएनर्जीज रिन्युएबल्स सिंगापुर शामिल होंगी.

कंपनी ने कहा कि 'नए ज्वाइंट वेंचर में 1,150 MW का अल्टरनेटिव करंट (1,150 MWac) पोर्टफोलियो होगा.अदाणी ग्रीन और टोटलएनर्जीज की 'अदाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी थ्री' और 'अदाणी रिन्युएबल एनर्जी नाइन' में 50:50 हिस्सेदारी है.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अदाणी पोर्ट्स के कार्गो वॉल्यूम प्रबंधन में अगस्त में आई तेज़ी, मुंद्रा-टूना पोर्ट्स में 4 दिन काम बंद रहने के बावजूद हुई ग्रोथ
अदाणी ग्रीन ने टोटलएनर्जीज के साथ $444 मिलियन के ज्वाइंट वेंचर को दी मंजूरी
अदाणी पावर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल सरकार को जारी किया नोटिस; ₹280 करोड़ के रिफंड से जुड़ा है मामला
Next Article
अदाणी पावर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल सरकार को जारी किया नोटिस; ₹280 करोड़ के रिफंड से जुड़ा है मामला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com