विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2017

आम बजट में रेल बजट के विलय के लिए नियम में बदलाव के लिए राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

आम बजट में रेल बजट के विलय के लिए नियम में बदलाव के लिए राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
आम बजट में रेल बजट के विलय के लिए नियम में बदलाव के लिए राष्ट्रपति ने दी मंजूरी (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली: 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट 2017 में इस बार रेल बजट का भी विलय हो चुका होगा. 97 सालों के इतिहास में यह पहली बार होगा जब रेल बजट अलग से पेश नहीं किया जाएगा बल्कि वह आम बजट का ही हिस्सा हो जाएगा. अब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रेल बजट को केंद्रीय बजट में मिलाने के लिए सरकारी काम काज के नियमों में बदलाव की अपनी मंजूरी दे दी है.

कैबिनेट सचिवालय द्वारा जारी हालिया आदेश के अनुसार आर्थिक मामलों के विभाग को आम बजट (रेल बजट को) तैयार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले तक विभाग रेलवे को छोड़कर अन्य बजट का कामकाज निपटाता था.

राष्ट्रपति ने भारत सरकार (कामकाज का आवंटन) नियम, 1961 में संशोधन को मंजूरी दे दी है. अब आर्थिक मामलों का विभाग दोनों बजट तैयार करेगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल सितंबर में वित्त वर्ष 2017-18 से रेल बजट को आम बजट में मिलाने के लिए कुछ ऐतिहासिक बजटीय सुधारों को मंजूरी दी थी.

रेल बजट को अलग से पेश करने की परंपरा 1924 से शुरू हुई थी. आजादी के बाद भी यह परंपरा चलती रही जबकि अलग रेल बजट की कोई संवैधानिक विवशता नहीं है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल बजट को फरवरी महीने की आखिरी तारीख के बजाय पहले पेश करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे चुका है. सरकार वित्त वर्ष 2017-18 का आम बजट एक फरवरी को पेश करेगी.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम बजट, रेल बजट, बजट, बजट 2017, Budget2017InHindi, Budget 2017-18, Rail Budget
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com