7 years ago
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज गुजरात पहुंचेंगे. इस दो दिन के दौरे में वे बीजेपी की गुजरात गौरव यात्रा में भाग लेंगे. केंद्र सरकार की कथित मजदूर विरोधी गतिविधियों को लेकर बीजेपी के मजदूर संगठन भारतीय मजदूर संगठन की बैठक शुक्रवार को होगी. आरुषि हत्याकांड में बरी हुए राजेश तलवार और नुपुर तलवार को शुक्रवार को दोपहर में डासना जेल से रिहा किए जाने की संभावना है. इसके अलावा देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
चुनावी दौरे पर निकले राहुल गांधी फिलहाल गुजरात की कमान संभाले हुए हैं, लेकिन अब जल्द ही उन्हें राष्ट्रीय कांग्रेस की जिम्मेदारी मिलने वाली है. यह खुलासा खुद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एनडीटीवी से एक ख़ास मुलाकात के दौरान किया. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी राहुल गांधी को सौंप दी जाए.
उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज ठाकरे की अगुवाई वाली मनसे के मुम्बई के छह पार्षद शिवसेना में शामिल हो गये हैं. उद्धव ने कहा है कि मोदी लहर अब फीकी पड़ गयी है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 30 सितंबर 2017 को समाप्त तिमाही में 12.5 प्रतिशत बढ़कर 8,109 करोड़ रुपये रहा.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब, झारखंड और मध्यप्रदेश के तीन पुलिसकर्मियों को दिए गए वीरता पदक को वापस लिया, एक अधिकारी ने दी जानकारी.
पंचकूला की अदालत ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की करीबी सहयोगी हनीप्रीत इंसां को 23 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा.
BJP चीफ अमित शाह के पुत्र जय शाह को लेकर कांग्रेस ने पूछे 10 सवाल, रणदीप सुरजेवाला ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
माकपा पोलित ब्यूरो ने यहां एक बयान में कहा, यह अजीब है कि निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया जबकि गुजरात विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा नहीं की. वाम पार्टी ने कहा कि आमतौर पर जब कई राज्यों में छह महीने के अंदर चुनाव होने होते हैं तो निर्वाचन आयोग इन राज्यों की तारीखों को मिला देता है और एक संयुक्त बयान में तिथियों का ऐलान करता है. यह चलन लंबे वक्त से है.
माकपा ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात के विधानसभा चुनावों का एक साथ ऐलान नहीं करने के निर्वाचन आयोग के फैसले पर आज सवाल किया.
रोहिंग्या मुस्लिमों को वापस बर्मा भेजने का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रोहिंग्या मामला मानवता का बड़ा मुद्दा है. ये मानवीय समस्या है.
सुप्रीम कोर्ट ने ब्लू व्हेल जैसे वर्चुअल गेम रोकने के लिए दायर याचिका पर आज सरकार से जवाब मांगा. इस खेल की वजह से कई व्यक्तियों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली है.
बदायूं जिले के मूसाझाग क्षेत्र में एक कार और टेम्पो के बीच जबरदस्त टक्कर में एक नवजात बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई तथा 17 अन्य जख्मी हो गए.
बदायूं जिले के मूसाझाग क्षेत्र में एक कार और टेम्पो के बीच जबरदस्त टक्कर में एक नवजात बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई तथा 17 अन्य जख्मी हो गए.
दिल्ली- NCR में पटाखों की बिक्री नहीं होगी, सुप्रीम कोर्ट का बिक्री पर रोक के आदेश में संशोधन करने से इंकार किया.
मध्य प्रदेश मे भी पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है. राज्य सरकार ने पेट्रोल पर 3 और डीजल से 5 प्रतिशत वैट घटा दिया है.
जेपी इन्फ़्राटेक फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. जेपी इन्फ़्राटेक की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया है कि हम 2000 करोड़ रुपया जमा कराने की हालत में नहीं हैं. यमुना एक्सप्रेस-वे की संपत्ति को हम बेचना चाहते हैं, जिससे 2500 करोड़ रुपये मिलेंगे, जिससे हम 2000 करोड़ रुपये का भुगतान कर सकेंगे. जेपी इन्फ़्राटेक ने सुप्रीम कोर्ट से इस संपत्ति को बेचने की इजाज़त मांगी है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 23 अक्टूबर को सुनवाई करेगा.
सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 साल की महिलाओं के प्रवेश पर प्रतिबंध, मामला 5 जजों की संविधान पीठ को भेजा गया
उत्तर कोरिया में सबसे बड़ा परमाणु परीक्षण करने के कुछ दिनों बाद परीक्षण स्थल के नजदीक कल देर रात 2.9 तीव्रता का भूकंप आया.
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है.
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है.
देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री आरुषि हत्याकांड में इलाहाबाद हाइकोर्ट ने राजेश और नूपुर तलवार को बरी कर दिया. आज ये दोनों डासना जेल से रिहा हो सकते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की धमिकयों के जवाब में उत्तर कोरिया ने कहा कि वह अमेरिका पर आग बरसाएगा. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग-हो ने बुधवार को रूस की समाचार एजेंसी तास को दिए एक साक्षात्कार में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
अमेरिका के यूनेस्को की सदस्यता छोड़ने के फैसले की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की स्थायी प्रतिनिधि निकी हेली ने संयुक्त राष्ट्र की दूसरी एजेंसियों को कड़ी चेतावनी दी कि उनका भी उसी नजरिये से मूल्यांकन किया जाएगा.