7 years ago
नई दिल्ली:
पीएम नरेंद्र मोदी आज ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद को देश को समर्पित करेंगे. इसके साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
यूपी के मऊ जिले में एक महिला से 4 लोगों ने गैंगरेप किया. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
केरल हाईकोर्ट ने BCCI द्वारा क्रिकेटर एस. श्रीसंत पर लगाया गया आजीवन प्रतिबंध बहाल कर दिया है.
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते अगले साल मार्च तक डीजल जेनरेटरों पर बैन लगा दिया गया हैै.
यूपी के गवर्नर राम नाइक ने कहा है कि ताजमहल दुनिया के अजूबों में से एक है, इसे किसी विवाद में घसीटना उचित नहीं है.
हिंसाग्रस्त दार्जिलिंग से केंद्रीय बलों को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. राज्य सरकार ने इस फैसले का विरोध किया था और कहा था कि राज्य सरकार से पूछे बगैर ही केंद्र ने यह फैसला लिया है.
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने गरीबों और जरूरतमंदों को मात्र पांच रुपये में नाश्ता तथा आठ रुपये में दोपहर व रात्रि का भोजन उपलब्ध कराने के लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना के दूसरे चरण की अजमेर से शुरुआत की.
अफगानिस्तान के अधिकारियों ने कहा कि तालिबान ने देश के दक्षिण, पश्चिम और पूर्वी हिस्सों में हमले कर कम से कम 10 पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी.
यूपी के CM योगी आदित्यनाथ 26 अक्टूबर को ताजमहल जाएंगे
लुधियाना में RSS कार्यकर्ता रवींद्र गोसाईं की गोली मारकर हत्या, बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी
हम अपने इतिहास और विरासत को लेकर ही आगे बढ़ेंगे : आयुर्वेद दिवस पर PM नरेंद्र मोदी
जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ ने सुचेतगढ़ सेक्टर से पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुबह जिंदा बम मिला. बाद में बम निरोधी दस्ते ने इसे डिफ्यूज कर दिया.
डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगेन से करीब 70 किलोमीटर पश्चिम में होल्बेक के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.
दिल्ली में बेहद सुरक्षित माने जाने वाले प्रधानमंत्री कार्यालय में आज तड़के आग लग गई. आग पीएमओ की दूसरी मंज़िल पर कमरा नंबर 242 में लगी. फायर ऑफिसर ने बताया कि आग तड़के 3 बजकर 35 मिनट पर लगी और 20 मिनट में इस पर काबू पा लिया गया. जानकारी के मुताबिक- दमकल की छह गाड़ियों ने आग पर काबू किया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को धनतेरस की बधाई दी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दूसरे आयुर्वेद दिवस के अवसर पर देश का पहला अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) राष्ट्र को समर्पित करेंगे जिसका निर्माण एम्स की तर्ज पर किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दूसरे आयुर्वेद दिवस के अवसर पर देश का पहला अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) राष्ट्र को समर्पित करेंगे जिसका निर्माण एम्स की तर्ज पर किया गया है.