विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली: अगर आपने अब तक इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल नहीं किया है, तो आज आपके लिए आखिरी मौका है, क्योंकि अगर  आज भी आपने ITR फाइल नहीं की, तो आप पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है. उधर, IRCTC घोटाले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और RJD नेता तेजस्वी यादव को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से ज़मानत मिल गई है. इस बीच, आज ही PM नरेंद्र मोदी के नेपाल दौरे का आखिरी दिन है. इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...
जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकियों द्वारा अगवा किए गए पुलिसकर्मियों के सभी रिश्‍तेदार रिहा
Asian Games 2018: भारतीय महिला हॉकी टीम को मिला रजत पदक, फाइनल में जापान से 1-2 से हारी.

1 से 3 सितंबर के बीच उत्तराखंड के नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, पौड़ी और देहरादून जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जताया अनुमान.

पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद में अच्छी वृद्धि से चालू वित्त वर्ष के दौरान आर्थिक वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत से अधिक रहने की उम्मीद बढ़ी : आर्थिक मामलों के सचिव एस.सी. गर्ग

राजस्‍थान के टोंक जिले के मालपुरा कस्बे में कर्फ्यू में शुक्रवार को दिन भर की ढील दी गई और इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. पुलिस का कहना है कि एहतियात के तौर पर रात का कर्फ्यू अभी जारी रहेगा.
वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, 'अगर सारे करेंसी नोट बदले गए तो साफ है कि देश में मौजूद काले धन का भी एक बड़ा हिस्‍सा बदला गया. सरकार ने दावा किया था कि 3-4 लाख करोड़ रिजर्व बैंक के पास वापस नहीं लौटेंगे और वही काला धन होगा.'

वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, 'अगर सारे करेंसी नोट बदले गए तो साफ है कि देश में मौजूद काले धन का भी एक बड़ा हिस्‍सा बदला गया. सरकार ने दावा किया था कि 3-4 लाख करोड़ रिजर्व बैंक के पास वापस नहीं लौटेंगे और वही काला धन होगा.'

अगवा किए गए पुलिसकर्मियों के तीन रिश्‍तेदारों को आतंकियों ने रिहा कर दिया है, दो को कुलगाम से और एक को पुलवामा से रिहा किया गया है, जम्‍मू कश्‍मीर के डीजीपी एसपी वैद ने दी जानकारी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अप्रैल में ले जा रहा चार्टर्ड विमान उसके चालक दल के निर्णय में देरी की वजह से करीब-करीब दुर्घटनाग्रस्त होने की स्थिति में पहुंच गया था: डीजीसीए रिपार्ट
देश की विकास दर में बड़ा उछाल, पहली तिमाही में 8.2 फीसदी रही वृद्धि दर, पिछले साल इसी तिमाही में 5.6 फीसदी थी विकास दर.
आज नेपाल भारत मैत्री पशुपतिनाथ धर्मशाला को विश्वभर के यात्रिओं और शिवभक्तों के लिए समर्पित करते हुए मेरी प्रसन्नता की कोई सीमा नहीं है : पीएम मोदी
भारत और नेपाल के बीच शिव भक्ति और शिव भक्तों का सम्बन्ध इतना मजबूत है कि ना तो समय का इस पर असर पड़ा और ना ही दूरी का : पीएम मोदी
बुनियादी क्षेत्र के आठ प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर जुलाई में 6.6% रही, पिछले साल इस अवधि में यह 2.9% थी.
नेपाल में पशुपतिनाथ धर्मशाला के उद्घाटन समारोह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, 'अटल जी के निधन के समय नेपाल दुःख की उस घड़ी में भारत के साथ खड़ा रहा. अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद नेपील के पीएम ने मुझे फोन किया, मैं नेपाल के प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं.'
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने नवंबर तक के लिए बैंकों को आधार के पंजीकरण/उन्नयन के न्यूनतम लक्ष्य से छूट दी.
2021 की जनगणना में पहली बार होगी ओबीसी की भी गिनती. गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि 2021 की जनगणना में पहली बार अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) से संबंधित आंकड़े एकत्रित किये जाएंगे. गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि जनगणना 2021 को तीन साल में पूरा कर लिया जाएगा.
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने महापंजीयक कार्यालय (ऑफिस ऑफ रजिस्ट्रार जनरल) तथा जनगणना आयुक्त (सेंसस कमिश्नर) के कामकाज की समीक्षा की. गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा तथा अन्य वरिष्ठ अघिकारी बैठक में मौजूद थे.

एम्सटर्डम सेंट्रल स्टेशन पर तीन लोगों को छुरा मारकर घायल किया : नीदरलैंड पुलिस
BJP विधायक देवमणि द्विवेदी ने बताया, "मैंने विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया है कि सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुशभवनपुर कर दिया जाना चाहिए... गुरुवार को सदन इस प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सहमत हो गया है..."

एशियन गेम्स 2018 के दौरान स्क्वाश में भारतीय पुरुष टीम सेमीफाइनल में हांगकांग से हारी, कांस्य पदक जीता.

उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा समाजवादी सेक्युलर मोर्चा : शिवपाल
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 45.03 अंक गिरकर 38,645.07 अंक तथा एनएसई निफ्टी 3.70 अंक की मामूली बढ़त के साथ 11,680.50 अंक पर बंद.
पंजाब में सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा के लिए राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की राजधानी काठमांडू में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की.

आतंकवादी संगठन हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शकील यूसुफ को NIA की विशेष अदालत ने 10 सितंबर तक के लिए रिमांड पर NIA की हिरासत में सौंप दिया है. सैयद शकील यूसुफ को गुरुवार को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया था.

भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में की गई गिरफ्तारियों पर महाराष्ट्र पुलिस के ADG परमबीर सिंह ने कहा, "जांच से पता चला कि माओवादी संगठनों द्वारा बहुत बड़ी साज़िश रची जा रही है... ये आरोपी इस काम को आगे बढ़ाने में उनकी मदद कर रहे थे... इसमें एक आतंकवादी संगठन भी शामिल था... 17 मई को UAPA कानून के तहत मामला बनाया गया..."

महाराष्ट्र पुलिस के ADG परमबीर सिंह ने भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में की गई गिरफ्तारियों पर कहा, "जब हमें भरोसा हो गया कि इनके तार स्पष्ट रूप से जुड़े हुए हैं, तभी हमने अलग-अलग शहरों में इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कदम आगे बढ़ाया था... सबूत माओवादियों के साथ इनकी भूमिका को साफ-साफ साबित करते हैं..."


केस डायरी में से तथ्यों का ज़िक्र करते हुए अदालत ने बताया, सामाजिक कार्यकर्ता श्याम मानव, मुक्ता दाभोलकर, NCP नेता जितेंद्र औहाद तथा अन्य लोग महाराष्ट्र एन्टी-टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों वैभव राउत तथा अन्य की टारगेट लिस्ट में थे.

भीमा-कोरेगांव हिंसा के सिलसिले में शिकायतकर्ता तुषार दामगुडे का कहना है, "लोग मेरी पृष्ठभूमि के बारे में बात कर सकते हैं... लेकिन कोर्ट सिर्फ सबूत मांगती है... जांच जारी है... हाल ही में गिरफ्तार किए गए लोगों के लिए आप मनमोहन सिंह सरकार द्वारा बनाई गई फ्रंट ऑर्गेनाइज़ेशन की लिस्ट चेक कर सकते हैं... पी चिदम्बरम ने भी एक बार कहा था कि 'शहरी नक्सलवाद' मौजूद है..."

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है, "राहुल गांधी की कैलाश-मानसरोवर यात्रा से BJP तथा PM नरेंद्र मोदी इतने विचलित क्यों हैं...? क्या वे नहीं जानते, कैलाश-मानसरोवर कहां है...? क्या वे नहीं जानते, कैलाश-मानसरोवर चीन में तिब्बत के स्वायत्त क्षेत्र में है...?"

एशियन गेम्स 2018 के दौरान नौकायन की 49er FX स्पर्द्धा में भारत की वर्षा गौतम तथा श्वेता शर्वेगर ने जीता रजत पदक. ओपन लेज़र 4.7 स्पर्द्धा में हर्षिता तोमर ने जीता कांस्य पदक.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया है, पाकिस्तान के लाहौर में 29-30 अगस्त, 2018 को भारत-पाकिस्तान स्थायी सिंधु आयोग की 115वीं बैठक हुई. भारतीय दल का नेतृत्व सिंधु जल के लिए भारतीय आयुक्त पीके सक्सेना ने किया. बैठक के दौरान 1,000 मेगावॉट के पाकल डुल तथा जम्मू एवं कश्मीर के निचले कलनई (48 मेगावॉट) सहित विभिन्न हाइड्रो-इलेक्ट्रिक परियोजनाओं को लागू किए जानिे को लेकर तकनीकी विचार-विमर्श किया गया.

अरुणाचल प्रदेश में सियांग नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद पिछले 24 घंटे से एक द्वीप पर फंसे 19 लोगों को भारतीय वायुसेना ने बचा लिया है.

तमिलनाडु के 18 विधायकों को अयोग्य ठहराने के मामले में मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस एम. सत्यनारायण ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.

नालासोपारा हथियार मामले में खुलासा: ATS ने कोर्ट से कहा- आरोपियों के निशाने पर मुक्ता दाभोलकर, श्याम, ऋतु राज. आरोपी अविनाश पवार ने रेकी की थी. 
साकेत कोर्ट ने पर्यावरणविद आरके पचौरी के खिलाफ यौन शोषण मामले में आरोप तय करने को लेकर आदेश को 14 दिसंबर तक स्थगित किया.

केरल में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला का कहना है, "हम दोहराते हैं कि यह (बाढ़) मानव द्वारा पैदा की गई त्रासदी है, और अनुरोध करते हैं कि इसकी न्यायिक जांच करवाई जाए, ताकि इस तरह की त्रासदी दोबारा न झेलनी पड़े..."

केंद्रीय मंत्री तथा RLSP नेता उपेंद्र कुशवाहा ने NDA के भीतर सीट बंटवारे के बारे में बात करते हुए कहा, "NDA में ही कुछ ऐसे लोग हैं, जो चाहते हैं कि (नरेंद्र) मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बन पाएं... ऐसे लोग जान-बूझकर इस तरह की अफवाहें फैलाते हैं, ताकि NDA में मतभेद पैदा हों..."

एयरसेल-मैक्सिस मनी-लॉन्डरिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदम्बरम से पूछताछ कर रहा है.

समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) को लेकर भारतीय विधि आयोग (LCI) ने परामर्श पत्र जारी किया.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद राजकुमार सैनी ने कहा, "हम लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी नामक नई पार्टी लॉन्च कर रहे हैं... हम 2 सितंबर को बड़ी रैली आयोजित कर रहे हैं..."

BJP शासित राज्यों में सरकारी विज्ञापनों में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के उल्लंघन के मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और कर्नाटक को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब मांगा है. इस मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) नेता संजीव झा ने याचिका दायर की है. मामले में अगली सुनवाई 10 सितंबर को होगी.
उत्तर प्रदेश में अग्रिम ज़मानत के प्रावधानों को लागू करने के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि विधानसभा में अग्रिम ज़मानत के संशोधित प्रावधान संबंधी बिल को पास कर दिया गया है. वहीं उत्तराखंड ने कहा है कि यह प्रक्रिया जारी है. लॉ डिपार्टमेंट और कैबिनेट के पास इसे भेजना है, लिहाज़ा छह हफ्ते का समय दिया जाए.
दक्षिणी कश्मीर में अपहरण की ख़बरों पर गांदरबल के SSP के. पोसवाल ने कहा, "गांदरबल में इस तरह की कोई वारदात नहीं हुई है... हमने खुद जाकर पुष्टि की है, और आज सुबह मैं खुद भी मुआयना कर आया हूं... सब कुछ बिल्कुल सामान्य है..."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की राजधानी काठमांडू में चौथे BIMSTEC शिखर सम्मेलन से इतर भूटान की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार डैशो शेरिंग वांगचुक से मुलाकात की.

नेपाल की राजधानी काठमांडू में चौथे BIMSTEC शिखर सम्मेलन के दौरान काठमांडू घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए जाने तथा तथा BIMSTEC अध्यक्षता के स्थानांतरण कार्यक्रम में शिरकत करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अन्य सदस्य देशों के प्रमुख.

कर्नाटक में हो रहे स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान पुत्तूर में मतदान के लिए पंक्ति में खड़े होकर बारी का इंतज़ार करते केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा.

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कहा है, "कांग्रेस तथा JDS के बीच सब कुछ सही चल रहा है... वे BJP को सत्ता में नहीं आने देंगे, और आम चुनाव समेत किसी भी परिस्थिति में ज़रूरत पड़ने पर मिलकर लड़ेंगे..."

गुजरात के सूरत, वडोदरा, महाराष्ट्र के पुणे, मध्य प्रदेश के इंदौर तथा दिल्ली शहरों में कैंसर तथा AIDS जैसी खतरनाक बीमारियों के इलाज का झांसा देकर मिलावटी दवाओं के ज़रिये लोगों को ठगने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

सुप्रीम कोर्ट में जम्मू एवं कश्मीर के निवासियों को विशेष अधिकार देने वाले भारतीय संविधान के अनुच्छेद 35 ए की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई 19 जनवरी, 2019 तक के लिए स्थगित की गई.

एक फिल्मी गीत में आंख मारने के दृश्य को लेकर अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वरियर के खिलाफ तेलंगाना में दर्ज करवाई गई FIR को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है.

जम्मू एवं कश्मीर के निवासियों को विशेष अधिकार देने वाले भारतीय संविधान के अनुच्छेद 35 ए की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई शुरू कर दी है.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के मुखिया एन. चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को विजयवाड़ा में कर्नाटक के मुख्यमंत्री तथा जनता दल सेक्युलर (JDS) नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय दलों में एकजुटता बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू एवं कश्मीर के नवनियुक्त राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बारे में कहा है, "मुझे विश्वास है, राज्य की जनता को उनके राजनैतिक अनुभव का लाभ मिलेगा..."

पुणे पुलिस द्वारा भीमा-कोरेगांव में हुए हिंसा के सिलसिले में वाम विचारकों सुधा भारद्वाज, गौतम नवलखा, वरनॉन गोन्सालवेज़, अरुण फरेरा तथा वरवरा राव की गिरफ्तारी के विरोध में बेंगलुरू में पीपल्स लॉयर्स फोरम ने प्रदर्शन किया.

दक्षिणी कश्मीर में अपहरण की हालिया वारदात पर जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने कहा है, "दक्षिणी कश्मीर अपहरण के कुछ मामले पुलिस की जानकारी में आए हैं, हम पड़ताल कर रहे हैं... सही समय पर जानकारी सार्वजनिक की जाएगी..."

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर वार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता तथा केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "जिस व्यक्ति का 'पप्पू' से लेकर 'गप्पू' तक का सफर 'झूठ का झुनझुना' लेकर शुरू हुआ हो, वह इसी तरह की बहकी-बहकी, बेसुरी और बेहूदा बातें ही करेगा... 'घोटालों के गुरुघंटालों' को हर वक्त घोटाला ही नज़र आएगा, देश का विकास, प्रगति और सुशासन नहीं..."

CBI ने IRCTC घोटाले के सिलसिले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ 6 अक्टूबर को पेशी के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया.

महाराष्ट्र में औरंगाबाद के एक गांव में विषाक्त पानी के चलते फसलें प्रभावित हुई हैं. किसान डॉ पी. जाधव ने बताया, "प्राइवेट कंपनी ने रासायनिक कचरे से भरे टैंकर खेती के इलाके में छोड़ दिए, जिसके चलते पानी विषाक्त हो गया... टेस्ट से साबित हुआ कि पानी इस्तेमाल के लायक नहीं है..."

नेपाल की राजधानी काठमांडू में चौथे BIMSTEC शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयूथ चान-ओचा से मुलाकात की.

बाढ़ग्रस्त केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने बताया, "कैबिनेट ने KPMG को सलाहकार साझीदार नियुक्त करने का फैसला किया है, ताकि केरल का पुनर्निर्माण किया जा सके..."

RJD प्रवक्ता तथा सांसद मनोज झा ने राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को IRCTC घोटाले में ज़मानत हासिल हो जाने के बाद कहा, "सच की जीत हुई, हम इसी तरह लड़ेंगे, और जीतेंगे..."
IRCTC घोटाले में दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित सभी आरोपियों को ज़मानत दी. सभी को एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर ज़मानत दी गई है.

CBI ने IRCTC घोटाले के सिलसिले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी करने का आग्रह किया है. लालू प्रसाद यादव शुक्रवार को दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में पेश नहीं हो रहे हैं, क्योंकि वह रांची में न्यायिक हिरासत में हैं.

अमेरिकी विदेशमंत्री माइक पॉम्पियो तथा रक्षामंत्री जेम्स मैटिस 6 सितंबर को नई दिल्ली में भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज तथा रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करेंगे : समाचार एजेंसी ANI
केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा कि हम दुनिया भर में रह रहे मलयाली लोगों से अप्रोच करेंगे और हमारे मंत्री विदेश यात्रा पर जाएंगे और वहां रह रहे लोगों से केरल के लिए फंड इकट्ठा करेंगे.
रेलवे टेंडर घोटाला : राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे, आज पेशी
शेयर मार्केट: सेंसेक्स 50 अंक लुढ़का, निफ्टी 11650 पर खुला

पश्चिम बंगाल के मालदा में पंचायत बोर्ड के गठन को लेकर हुए संघर्ष में गुरुवार को तीन वर्ष के एक बच्चे को गोली लग गई. बच्चे का मालदा के ही एक अस्पताल में इलाज जारी है.

अपडेट : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नए निचले स्तर पर, 71 पर पहुंचा
कर्नाटक के कलबुर्गी में शुक्रवार को शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी है.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में हिट एंड रन के मामले में दो की मौत. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया और लुढ़का, अब 70.96 हुई कीमत
नेपाल की राजधानी काठमांडू में चौथे BIMSTEC शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अन्य सदस्य देशों के प्रमुख.

टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने शुक्रवार सुबह तिरुमला तिरुपति मंदिर में प्रार्थना की.

केरल में बाढ़: केरल में मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में अब तक 1027 करोड़ की मिली सहायता राशि
दिल्ली में पेट्रोल 0.22 पैसा महंगा होकर 78.52 रुपये प्रति लीटर हुआ, वहीं डीजल 0.28 पैसा महंगा होकर 70.21 प्रति लीटर महंगा हुआ. इसके अलावा, मुंबई में भी पेट्रोल के दाम में 0.21 पैसा प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली और डीजल में करीब 0.30 पैसे की बढ़ोतरी दिखी.
बिहार: पटना पुलिस ने पुष्टि की है कि राजीव नगर स्थित आसरा होम से 2 लड़कियां फरार हो गई हैं. इससे पहले महीने की शुरुआत में ही यहां दो लड़कियों की मौत हो चुकी है.
अगर आपने अभी तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो यह आज आपके लिए आखिरी मौका है. आप अगर आज भी अपना रिटर्न फाइल नहीं करते हैं तो आप पर 5000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com