7 years ago
दिल्ली के विज्ञान भवन में आज जीएसटी काउंसिल की बैठक होगी. इसमें निर्यातकों और छोटे व्यापारियों को टैक्स रिटर्न फाइल करने में कुछ राहत मिलने की संभावना है. दिल्ली और एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. कोर्ट तय करेगा कि दिवाली पर दिल्ली एनसीआर में पटाखों की बिक्री होगी या नहीं. इसके अलावा मकान खरीदारों के अधिकारों की रक्षा को लेकर दाखिल याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. इन खबरों के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
India vs Australia T20: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया, डकवर्थ लुइस नियम से हुआ फैसला.
जीएसटी परिषद की अगली बैठक 9 और 10 नवंबर को गुवाहाटी में होगी.
India vs Australia T20: पहला मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.
डिजिटल साक्षरता के लिए यह मायने नहीं रखता कि आप कितनी उम्र के हैं : गांधीनगर में पीएम मोदी.
भारतीय जनता पार्टी के बैरिया क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र सिंह ने शनिवार को वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया. उनका आरोप है कि वन विभाग की टीम को उन्होंने एक ट्रैक्टर से अवैध वसूली करते अपनी आंखों से देखा.
पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मौत की सजा के खिलाफ भारत द्वारा अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) में दी गयी दलीलों के जवाब में पाकिस्तान ने अपनी याचिका दायर करने की तैयारी शुरू कर दी है.
जीएसटी परिषद की 22वीं बैठक खत्म हो चुकी है. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें निर्यातकों को लेकर चर्चा की गई है. जीएसटी लागू होने के बाद के हालात पर भी चर्चा हुई.
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक कस्बे में शुक्रवार को गोली लगने से 18 साल का एक किशोर घायल हो गया. पुलिस के अनुसार मोहम्मद यासिर को नियंत्रण रेखा के पास मनकोटे इलाके में अपने घर में गोली लगी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को संघर्षविराम का उल्लंघन नहीं हुआ है.
जौहरी हुए मनी लॉन्डरिंग ऐक्ट से बाहर, अब 2 लाख तक के गहनों की खरीद पर नहीं लगेगा पैन, पहले 50000 की खरीद पर देना होता था पैन.
जीएसटी में राहत देने की तैयारी, एक करोड़ के कारोबार आएंगे दायरे में : सूत्र.
देश में सरकारी बैंकों की संख्या 21 से घटकर 10 से 15 पर लाई जा सकती है. हालांकि, इनमें सरकार की बहुलांश हिस्सेदारी बनी रहेगी. वित्त मंत्रालय के प्रमुख आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता डूबे कर्ज की समस्या से निपटना है. उसके बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का एकीकरण होगा.
अदन की खाड़ी में भारतीय जहाज पर डाकुओं के हमले की कोशिश नाकाम, नेवी के सूत्रों के हवाले से खबर.
थोड़ी सी लापरवाही या बच्चों की शैतानी कहिए, 2 भाईयों की कैब में दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने बॉडी का पोस्टमार्टम कराया और परिवार को सौंप दिया. इस मामले में पुलिस ने कैब को सीएफएसएल के पास जांच के लिए भेज दिया है. जिन दो बच्चों की मौत हुई है उनकी उम्र 5 और 6 साल थी. यह दर्दनाक हादसा आउटर दिल्ली के रणहौला थाना इलाके में बुधवार को हुआ है.
दिल्ली और NCR में पटाखे की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट सोमवार को फैसला सुना सकता है. कोर्ट तय करेगा कि दिवाली पर दिल्ली NCR में पटाखों की बिक्री होगी या नहीं.
मानेसर स्थित मारुति सुजुकी के प्लांट में घुसा तेंदुआ 30 घंटे बाद पकड़ा गया. वन विभाग की टीम गुरुवार से ही इस काम में लगी हुई थी.
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एनकाउंटर हुआ है. इसमें एक बदमाश और पुलिसकर्मी को गोली लगी है.
आम्रपाली को दिवालिया घोषित करने का मामला : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, आरबीआई, आम्रपाली और बैंक ऑफ बड़ौदा को नोटिस जारी कर मांगा जवाब.
होटल टेंडल घोटाले के मामले में तेजस्वी यादव सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंच गए हैं. इससे पूर्व गुरुवार को लालू प्रसाद यादव से 7 घंटे तक पूछताछ हुई थी.
हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है.
हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है.
अरुणाचल प्रदेश के तवांग के नजदीक एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. हेलीकॉप्टर रूटीन ट्रेनिंग पर था. इसमें 5 लोगों की मौत हो गई है और 1 की हालत गंभीर है.
ब्राजील के दक्षिणपूर्वी राज्य मिनास गेराइस के एक किंडरगार्टन में गुरुवार को एक शख्स ने चार बच्चों को जिंदा जला दिया और उसके बाद खुद को भी आग के हवाले कर दिया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जनाउबा शहर में हुए इस हमले में 40 अन्य लोग घायल हुए हैं.
बनवारी लाल पुरोहित ने तमिलनाडु के राज्यपाल के रूप में शपथ ले ली है.
संघ प्रमुख मोहन भागवत के काफिले की गाड़ियों की यमुना एक्सप्रेस-वे पर मथुरा के नजदीक टक्कर हुई है. यह टक्कर टायर फटने से हुई है. मोहन भागवत सुरक्षित हैं.
राजस्थान के पाली में कार-टैंकर की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हुए हैं.