विज्ञापन
5 years ago

देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

आम आदमी पार्टी के 11 विधायकों को मिली बड़ी राहत, अयोग्‍य ठहराए जाने की अर्जी राष्‍ट्रपति के यहां से हुई खारिज.
आम आदमी पार्टी के 11 विधायकों को मिली बड़ी राहत, अयोग्‍य ठहराए जाने की अर्जी राष्‍ट्रपति के यहां से हुई खारिज.
दिल्‍ली : पुलिस मुख्‍यालय पर धरना खत्‍म, गृह सचिव गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे
विमान दुर्घटनाओं के बाद बोइंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने 2019 के लिए अपने बोनस को छोड़ा : कंपनी के चेयरमैन

वकीलों और पुलिस के बीच झड़प का मामला : अधिकारियों की अपील के बाद पुलिसकर्मियों का धरना खत्‍म कराने की तैयारी
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली में वकीलों के साथ झड़प के बाद पुलिसकर्मियों के प्रदर्शन से पैदा हुयी स्थिति की समीक्षा की. उपराज्यपाल ने स्थिति की समीक्षा करने के बाद कहा : पुलिस और वकीलों के बीच विश्वास बहाल करना अनिवार्य है.

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के जमाकर्ताओं के लिए खाते से धन निकासी सीमा को बढ़ाकर 50,000 रुपये किया गया : आरबीआई

महाराष्‍ट्र भाजपा की कोर टीम की बैठक के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल ने कहा : देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार का गठन जल्द ही होगा.
वकीलों और पुलिस में सघर्ष : दिल्‍ली हाई कोर्ट ने बार काउंसिल को जारी किया नोटिस.

रीयल्टी क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए रिजर्व बैंक के साथ मिलकर काम कर रही सरकार : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वकीलों और पुलिस में संघर्ष : केन्द्र ने उच्च न्यायालय से कहा- वकीलों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का आदेश बाद की घटनाओं पर लागू नहीं होगा.
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले मंगलवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के दिल्ली स्थित आवास पर बैठक जारी है, जिसमें मुस्लिम मौलाना तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता मौजूद हैं. बैठक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता शाहनवाज़ हुसैन तथा फिल्म निर्माता मुज़फ़्फ़र अली भी शिरकत कर रहे हैं.

शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कहा, "मैंने RSS प्रमुख मोहन भागवत को खत लिखकर पहल करने तथा (केंद्रीय मंत्री) नितिन गडकरी को बातचीत के लिए भेजने का आग्रह किया है... नितिन गडकरी इस मुद्दे को दो घंटे के भीतर सुलझा लेंगे..."

शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कहा, "मैंने RSS प्रमुख मोहन भागवत को खत लिखकर पहल करने तथा (केंद्रीय मंत्री) नितिन गडकरी को बातचीत के लिए भेजने का आग्रह किया है... नितिन गडकरी इस मुद्दे को दो घंटे के भीतर सुलझा लेंगे..."

NDTV संवाददाता के अनुसार, राजीव गांधी हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी साजिश पर मल्टी डिसिप्लिनरी मॉनीटरिंग एजेंसी (MDMA) से ताजा स्टेटस रिपोर्ट मांगी. कोर्ट ने चार सप्ताह के भीतर स्टेटस रिपोर्ट देने के लिए कहा है. कोर्ट ने यह आदेश हत्याकांड के दोषी पेरारिवलन की याचिका पर जारी किया है.
छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा जिले के काटेकल्याण में मंगलवार सुबह डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड (DRG) की एक टीम तथा नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मार गिराए गए हैं.

पी.एस. श्रीधरन पिल्लै ने मिज़ोरम के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली

आइजॉल से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केरल इकाई के पूर्व अध्यक्ष पी.एस. श्रीधरन पिल्लै ने मंगलवार को राजभवन में मिज़ोरम के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली. गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अजय लांबा ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. मिज़ोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री ललथनहवला और वरिष्ठ अधिकारी शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए.
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मंगलवार को चिराग पासवान को पार्टी प्रमुख चुना गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति तथा गुजरात में चक्रवात की स्थिति की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंगलवार सुबह समीक्षा की. प्रधानमंत्री के प्रधान सलाहकार तथा प्रधान सचिव भी बैठक में मौजूद थे.

तेलंगाना पुलिस ने बताया, "अब्दुल्लाहपुरमेट की तहसीलदार विजया को जला दिए जाने पर उन्हें बचाने की कोशिश में झुलस गए गुरुनाथम (चित्र में) ने मंगलवार को दम तोड़ दिया है... विजया ने सोमवार को ही दम तोड़ दिया था..."

राजस्थान : सिरोही जिले के भीमना में मंगलवार को पार्क किए हुए ट्रक से एक कार के टकरा जाने से पांच लोगों की मौत हो गई, और नौ ज़ख्मी हो गए.

रॉबर्ट वाड्रा को दी गई अग्रिम ज़मानत को खारिज करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई को दिल्ली हाईकोर्ट में 25 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जी सी मुर्मू ने 'दरबार स्थानांतरण' प्रक्रिया के तहत पुलिस मुख्यालय के सोमवार को पुन: खुलने के कुछ ही समय बाद उसका दौरा किया और अधिकारियों को सतर्क रहने एवं लोगों की सुरक्षा के विरोधी तत्वों से दृढ़ता से निपटने की सलाह दी.
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) बैंक फ्रॉड केसों के सिलसिले में मंगलवार को आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तथा दादरा एवं नगर हवेली सहित कई राज्यों के 169 ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है.

CBI ने 7,000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक फ्रॉड से जुड़े लगभग 35 केस दर्ज किए हैं.

दिल्ली: वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प के विरोध में पुलिसकर्मियों ने पुलिस हेडक्वार्टर के सामने किया विरोध प्रदर्शन
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे मजबूत

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, बैंकों एवं निर्यातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली करने से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में चार पैसे बढ़कर 70.73 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
भारत सरकार के अनुसार, सरकार ने म्यांमार में अगवा किए गए पांच भारतीय नागरिकों को रिहा करवा लिया है. 3 नवंबर को इन पांच भारतीय नागरिकों को म्यामांर के एक सांसद, दो स्थानीय ट्रांसपोर्टरों तथा दो स्पीडबोट ऑपरेटरों के साथ अराकान आर्मी (विद्रोही गुट) ने म्यांमार के रखाइन में अगवा कर लिया था, जब वे पलेतवा से क्यॉकताव जा रहे थे.

भारत सरकार ने बताया है कि हालांकि अराकान आर्मी के कब्ज़े के दौरान दिल का दौरा पड़ने से एक भारतीय नागरिक को जान गंवानी पड़ी. रिहा करवाए गए भारतीय नागरिक तथा मारे गए भारतीय नागरिक का शव सित्तवे (म्यांमार) पहुंच गए हैं, और उन्हें मंगलवार को यंगून रवाना किया जाएगा, ताकि उन्हें भारत लाया जा सके.

पाकिस्तानी रेंजरों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का एक बार फिर उल्लंघन किया और पुंछ जिले में अग्रिम चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की.
उत्तर प्रदेश कैडर के 1989 बैच के IPS अधिकारी आदित्य मिश्रा को सर्च-कम-सेलेक्शन कमेटी की सिफारिश के आधार पर पांच वर्ष की अवधि के लिए लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (LPAI) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

मणिपुर : इम्फाल के तंगल बाज़ार में हुए IED ब्लास्ट में चार पुलिसकर्मी तथा एक सामान्य नागरिक ज़ख्मी हो गए हैं. सभी को अस्पताल ले जाया गया है.

शिवसेना नेता संजय राउत ने मुंबई में कहा, "मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा... महाराष्ट्र का चेहरा और राजनीति बदल रही है, आप भी देखेंगे... जिसे आप 'हंगामा' कह रहे हैं, वह हंगामा नहीं है, बल्कि न्याय और अधिकारों की लड़ाई है... जीत हमारी ही होगी..."

भविष्य निधि घोटाला : सचिव (ऊर्जा), UPPCL के MD का तबादला

लखनऊ से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश शासन ने सोमवार देर रात सचिव (ऊर्जा) और उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की प्रबंध निदेशक अपर्णा यू को उनके पद से हटा दिया है और उनकी जगह वरिष्ठ अधिकारी एम. देवराज को कमान सौंपी गई है. UPPCL के कर्मचारियों की भविष्य निधि के करीब 2,600 करोड़ रुपये का अनियमित तरीके से निजी संस्था DHFL में कथित निवेश किए जाने के खुलासे के बाद यह कदम शासन द्वारा उठाया गया है.
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तीन-दिवसीय रूस यात्रा पर राजधानी मॉस्को पहुंच गए हैं.

बिहार : मुज़फ़्फ़रपुर में एक ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. मुज़फ़्फ़रपुर के DM ए.आर. घोष ने बताया, "प्रत्येक मरने वाले के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा... हादसे की वजह जानने के लिए तफ्तीश की जा रही है..."

जम्मू एवं कश्मीर : पुंछ जिले के किरनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने मंगलवार सुबह लगभग 7:40 बजे छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की है. गोलीबारी लगभग 8:00 बजे रुक गई.

दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में एक लड़के और लड़की पर मंगलवार तड़के 6 बजे चाकुओं से हमला किया गया. दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
महाराष्ट्र: मातोश्री के बाहर आदित्य ठाकरे की तस्वीर के साथ 'मेरा विधायक, मेरा मुख्यमंत्री' लिखे पोस्टर दिखे.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बने प्रदूषण विरोधी प्राधिकरण (ईपीसीए) ने सोमवार को कहा कि दिल्ली और उसके उपनगरों में प्रदूषित ईंधन से चलने वाले उद्योग आठ नवंबर की सुबह तक बंद रहेंगे.
शादी विवाह के मौसम की मांग के कारण सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 78 रुपये बढ़कर 39,263 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.
कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, कृषि संकट और RCEP जैसे मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होकर संसद से सड़क तक संघर्ष का ऐलान किया. देश के कई प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में यह सहमति बनी कि अगले महीने संसद सत्र के दौरान इन मुद्दों को लेकर सरकार को मिलकर घेरा जाएगा. 
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बने प्रदूषण विरोधी प्राधिकरण (ईपीसीए) ने कहा कि दिल्ली और उसके उपनगरों में प्रदूषित ईंधन से चलने वाले उद्योग आठ नवंबर की सुबह तक बंद रहेंगे. 
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए शिवसेना को समर्थन देने से इनकार किया है: सूत्र 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com