विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में आज से 10वें ब्रिक्स सम्मेलन की शुरुआत होगी. यह सम्मेलन 27 जुलाई तक चलेगा. इस सम्मेलन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख जोहान्सबर्ग में मिलेंगे. इसके अलावा मराठा क्रांति मोर्चा ने बुधवार को मुंबई बंद करने का आह्वान किया है. वहीं, पीएम मोदी के युगांडा दौरे का आज दूसरा दिन होगा. इसके बाद वो दक्षिण अफ्रीका रवाना हो जाएंगे. पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए आज वोटिंग होगी. कुल 342 सीटों के लिए मतदान होगा. इसमें से 272 सीटों पर सीधे चुनाव होंगे, जबकि 70 सीटें आरक्षित हैं. इसके अलावा, देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...
अयोध्‍या में भारी बारिश के बाद सरयू नदी का जलस्‍तर बढ़ा, प्रशासन ने नदी के किनारों पर लोहे की चेनें लगाई गईं, एहतियात के तौर पर नावों को स्‍टैंडबाई पर रखा गया.

नवी मुंबई में आंदोलनकारियों का उत्‍पात, 30-40 गाड़ियों में जमकर की तोड़फोड़, पुलिस चौकी और होटलों में भी की तोड़फोड़
रायगढ़ में कुछ मराठा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े.
मध्‍य प्रदेश के मंदसौर में भानपुरा बस स्टैंड के करीब एक पुरानी बिल्डिंग में दरार पड़ गई थी जिसके वजह से कुछ ही मिनटों में दो मंजिला मकान का ऊपरी हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गय. यह बिल्डिंग लाइब्रेरी कमेटी की थी जो पिछले 12 सालों से प्रशासन के कब्जे में थी. इस मकान के गिरने के पहले ही लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया था कि इसमें दरार पड़ रही है. पुलिस ने तत्काल नीचे की दुकानों से लोगों को बाहर निकाल लिया था और सभी को इस मकान से दूर कर दिया था. इस वजह से इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

भारती इन्फ्राटेल का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ घटकर 638 करोड़ रुपये. कंपनी की कुल आय चार प्रतिशत बढ़कर 3,674 करोड़ रुपये पर.
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में पोस्ट ऑफिस पर आतंकवादियों ने बुधवार को ग्रेनेड फेंका. लेकिन इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा जिले के वॉशबाग में पोस्ट आफिस पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया जो परिसर में ही फट गया. उन्होंने बताया कि हालांकि विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ है.
गुवाहाटी से दिल्‍ली आर रही एयर एशिया की फ्लाइट में मिला नवाजात का शव, दिल्‍ली पुलिस और एयरपोर्ट सिक्‍योरिटी ने शुरू की जांच.

राज्‍यसभा में पास हुआ भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक 2018

केन्द्र ने राष्ट्रीय नागरिक पंजिका (एनआरसी) के प्रकाशन से पहले कानून - व्यवस्था उद्देश्यों से 22,000 अर्ध सैनिक बल असम भेजे.
तमिलनाडु : मद्रास हाईकोर्ट ने डीएवीसी (Directorate of Vigilance and Anti-Corruption) आय से अधिक संपत्ति मामले में उपमुख्‍यमंत्री अरे पन्‍नीरसेल्‍वम के खिलाफ जांच जल्‍द पूरी करने को कहा.

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री ने कहा, 'सरकार ने मराठा समुदाय के प्रदर्शन का संज्ञान लिया है और कई निर्णय भी लिए हैं. सरकार उनसे बातचीत को तैयार है.

अरुणाचल प्रदेश : भारी बारिश के बाद इटानगर और नाहरलागुन के बीच नेशनल हाईवे 415 पर भूस्‍खलन, वाहनों की आवाजाही प्रभावित.

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि आम चुनाव 2019 की पहले से की जाने वाली तैयारियों के लिए सभी VVPAT समय रहते पहुंचा दी जाएंगी.

लार्सन एंड टुब्रो का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 43.14 प्रतिशत बढ़कर 1,472 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की कुल आय 17.12 प्रतिशत बढ़कर 28,527.48 करोड़ रुपये रही.
जेएसडब्ल्यू स्टील का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में तीन गुना बढ़कर 2,339 करोड़ रुपये.
राज्यसभा में Fake News पर गुरुवार को बहस हो सकती है.
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को लालू प्रसाद यादव से जुड़े चाणक्य होटल टेंडर मामले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की अनुमति दी.

इंजन में समस्या के चलते कई इन्डिगो एयरबस ए320 नियो विमान सेवा से हटाए गए.

आरक्षण के समर्थन में आंदोलन कर रहे मुंबई मराठा मोर्चा ने मुंबई बंद वापस लिया. मुंबई मराठा की ओर से कहा गया है कि लोग घर लौट सकें, इसलिए यह बंद वापस लिया गया है.


हार्दिक पटेल और उनके सहयोगियों को अदालत ने वर्ष 2015 के विसनगर दंगा मामले में जमानत दी.
लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है, "संसद का सत्र जारी है, और प्रधानमंत्री 5-दिवसीय यात्रा पर चले गए हैं... इस मीटिंग को छोड़ा जा सकता था... यह बेहद ज़रूरी मीटिंग नहीं थी... लेकिन चूंकि उनके पास स्पष्ट बहुमत है, उन्होंने संसद का सत्र छोड़कर विदेश यात्रा पर जाना ज़रूरी समझा..."

लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है, "जिस तरह बोफोर्स केस में हुआ था, राफेल डील की सच्चाई सामने लाने के लिए भी संयुक्त संसदीय समिति का गठन किया जाना चाहिए... यदि यह सस्ता होता, तो प्रधानमंत्री अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान बता देते... अब BJP की ओर से आ रहे बयान भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश हैं..."

मराठा आरक्षण की मांग कर रहे आंदोलनकारियों ने मानखुर्द में पथराव किया और एक बस को आग लगा दी. फायरटेंडरों की मदद से आग को बुझाया जा चुका है.


केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है, "रोहिंग्या मुद्दे को लेकर सरकार का रुख एकदम स्पष्ट है... वे गैरकानूनी हैं, और उन्हें भारत में फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा..."

केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने पाकिस्तान के आम चुनाव में आतंकवादी सरगना हाफिज़ सईद के वोट डालने पर प्रतिक्रिया में कहा है, "हाफिज़ सईद आतंकवादी है... पाकिस्तान का लोकतंत्र इसी तरह के लोगों की वजह से खतरे में है..."

सुबह सेंसेक्स ने आज 36,928 का अपना सबसे उच्च स्तर छुआ था. वहीं दोपहर बाद करीब 12.55 बजे सेंसेक्स 36929 पर कारोबार करने लगा था. वहीं, दोपहर 1.03 बजे सेंसेक्स ने ऐतिहासिक ऊंचाई 36944 का आंकड़ा छुआ है.


मोदी सरकार में मंत्री और रिपल्बिकन पार्टी के नेता रामदास अठावले ने कहा कि मैं मराठा आरक्षण की मांग का समर्थन करता हूं. मैं प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील करता हूं. हमें संसद में एक कानून बनाने की जरूरत है और आरक्षण को 50 फीसदी से 75 फीसदी तक बढ़ाने की जरूरत है. हम इस मुद्दे को एनडीए के समक्ष उठाएंगे.


कंपाला में भारत-यूगांडा बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत में एक पॉलिसी संचालित शासन है, जहां कर स्टैबिलिटी और अनुमानित टैक्सेशन की व्यवस्था है. यही कारण है कि किसी के लिए भी यहां निवेश आसान है.
कंपाला में भारत-यूगांडा बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि युगांडा के राष्ट्रपति कह रहे हैं कि भारत और युगांडा के बीच व्यापार असंतुलन है, मैं यहां इसी समस्या को हल करने आया हूं.
सीबीआई ने एंटीगुआ अधिकारियों से भगोड़े डायमंड कारोबारी मेहुल चौकसी के ठिकानों को लेकर जानकारी मांगी : सूत्र
मुंबई में मराठा आरक्षण की मांग कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज
केरल उच्च न्यायालय ने मलंकारा ऑर्थोडॉक्स चर्च के दुष्कर्म के चार आरोपी पादरियों में से एक और फादर जॉब मैथ्यू को बुधवार को जमानत दे दी. इससे पहले अदालत ने सोमवार को दुष्कर्म के एक और आरोपी पादरी जॉनसन वी.मैथ्यू को जमानत दी थी.


दिल्ली केंट में जवानों की भर्ती प्रक्रिया के दौरान परीक्षा दे रहे 9 फर्जी कैंडिडेट गिरफ्तार किये गये हैं. नारायणा थाने की पुलिस ने चीटिंग का मामला दर्ज किया है. 

दिल्ली के जनकपुरी में भारती कॉलेज में एक महिला ने की खुदकुशी

INX मीडिया केस में पी चिदंबरम को बड़ी राहत मिली है. दिल्ली हाईकोर्ट ने पी चिंदबरम को अग्रिम जमानत दी है. यानी, गिरफ्तारी पर 1 अगस्त तक रोक रहेगी.
पाकिस्तान में हो रही वोटिंग के बीच क्वेटा में पुलिस पार्टी पर आत्मघाती हमला हुआ है. इस हमले में 25 की मौत हो गई है और 30 अभी तक घायल बताए जा रहे हैं. बता दें कि पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. 

उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों (संविदा शिक्षकों) ने स्थायी नौकरियों की मांग को लेकर राजधानी लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया, महिला शिक्षकों ने भी सिर मुंडवाए.

पाटीदार आंदोलन के दौरान MLA ऑफिस में तोड़फोड़ करने के लिए हार्दिक पटेल और लालजी पटेल को दो साल की कैद की सज़ा सुनाई गई है.
मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में तेजस्वी यादव ने सीबीआई जांच को लेकर नीतीश कुमार और उनकी सरकार को आड़े हाथों लिया है. तेजस्वी ने कहा कि 'ऐसा नरपिशाच और दरिंदा बलात्कारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दुलारा है, आंखों का तारा है. सुशील मोदी का सितारा है तभी तो नीतीश कुमार हाईकोर्ट मॉनिटर्ड सीबीआई जांच की मंज़ूरी नहीं दे रहे है. क्या माजरा है चाचा?'
पाटीदार अनामत आंदोलन के दौरान विसनगर के विधायक ऋषिकेश पटेल के ऑफिस में तोड़फोड़ के मामले में विसनगर कोर्ट ने हार्दिक पटेल और लालजी पटेल को दोषी करार दिया है. सज़ा का ऐलान कुछ ही देर में किया जाएगा.
आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना तथा मुंबई में हुए 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज़ सईद ने लाहौर के एक पोलिंग बूथ में वोट डाला. पाकिस्तान में बुधवार को देश की नई सरकार चुनने के लिए मतदान हो रहा है.

पाक मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान में बलूचिस्तान के क्वेटा में ईस्टर्न बाईपास के निकट हुए विस्फोट में कई लोग घायल हुए हैं.

देश के शेयर बाजार बुधवार को मंगलवार की तेजी के बाद सपाट ही खुले. सुबह 9.20 पर सेंसेक्स 49 अंक ऊपर 36,874 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी  एक अंक नीचे 11132  पर कारोबार कर रहा था. देश के शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुले. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.40 बजे 32.37 अंकों की बढ़त के साथ 36,857.47 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 2.20 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,136.50 पर कारोबार करते देखे गए. 
मद्रास हाईकोर्ट ने BSNL अवैध टेलीफोन एक्सचेंज मामले में मारन बंधुओं को बरी किए जाने के निचली अदालत के फैसले को दरकिनार कर दिया है, और 12 सप्ताह के भीतर उनके खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन की यात्रा पर छत्तीसगढ़ के बस्तर में जगदलपुर पहुंच गए हैं. यात्रा के दौरान वह दंतेवाड़ा और बस्तर जिलों का दौरा करेंगे.

सतलुज-यमुना लिंक नहर जल-विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार ने बुधवार को जल्द सुनवाई का आग्रह किया. हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के वर्ष 2003 के फैसले को लागू करवाए जाने का भी अनुरोध किया, जिसमें पंजाब सरकार से कहा गया था कि वह सतलुज-यमुना लिंक नहर के अपने हिस्से का निर्माण करे.

पुणे रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा है, पुणे में रेल सेवाओं पर (मराठा आरक्षण आंदोलन का) कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, सभी ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं.

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने NEET डेटा लीक मामले को लेकर लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया.

सूत्रों ने जानकारी दी है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अपनी तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के सभी सांसदों से कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अन्य केंद्रीय मंत्रियों के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लेकर आएं. चंद्रबाबू नायडू का कहना है कि आंध्र प्रदेश री-ऑर्गेनाइज़ेशन एक्ट नमें किए वादों में से 90 फीसदी को पूरा कर देने का केंद्र सरकार का दावा गुमराह करने वाला है.

जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है. मुठभेड़ खत्म हो गई है, तथा तलाशी अभियान जारी है. आतंकवादियों की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है.

तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के सांसद नरमल्ली शिवप्रसाद ने स्वतंत्रता सेनानी उय्यलावड़ा नरसिम्हा रेड्डी जैसी पोशाक पहनकर आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन किया. इससे पहले नरमल्ली शिवप्रसाद इसी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शनों के दौरान महिला, मछुआरे तथा स्कूल छात्र का भेष भी धर चुके हैं.

मराठा आरक्षण आंदोलन: दुकान बंद कराने के दौरान महाराष्ट्र के लातूर में दो समूहों के बीच झड़प की खबर है. बताया जा रहा है कि जब मराठा आंदोलन के समर्थक जब जबरन दुकान बंद कराने गये तभी यह घटना घटी.
जम्मू एवं कश्मीर के बटमालू में आतंकवादी हमले में शहीद हुए CRPF जवान एस बराला को पुष्पांजलि अर्पित करते वक्त केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने कहा है, "देश के बाहर और भीतर की कुछ ताकतें देश को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं... मैं जवानों को सलाम करता हूं... वे देश की रक्षा करने के लिए हमेशा मौजूद रहे हैं..."


महाराष्ट्र के भिवंडी शहर से सटे एक चॉल पर इमारत का एक हिस्सा गिरने से 25 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि दो बच्चों समेत आठ अन्य लोग घायल हो गए.
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में केरन सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी शुरू
महाराष्ट्र: मुंबई में मराठा आरक्षण आंदोलन के मद्देनजर बीजेपी कार्यालय के बाहर पुलिस तैनात
दिल्ली महिला आयोग ने मुनिरका से 16 लड़कियों को बचाया, इन्हें नेपाल से लाया गया था

पाकिस्तान आम चुनाव 2018 के लिए वोटिंग शुरू, PML-N  और PTI के बीच टक्कर

दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को 'फ्री हग' कैंपेन चलाया.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. हालांकि, अभी तक इसे लेकर आगे की कोई जानकारी नहीं मिली है.
दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में आज से 10वें ब्रिक्स सम्मेलन की शुरुआत होगी. यह सम्मेलन 27 जुलाई तक चलेगा.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com