विज्ञापन
6 years ago

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आज अपने कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट विस्तार की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि कुमारस्वामी अपनी कैबिनेट में किन नए चेहरों को जगह देने वाले हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ हो रही हिंसा के विरोध में राज्य बीजेपी कोलकाता में एक विशाल रैली करने की तैयारी में है. उधर, मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और आसपास के राज्यों के लिए चक्रवात की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में बनने वाला चक्रवात तेजी से महाराष्ट्र की तरफ बढ़ रहा है. 
 

पीएम मोदी ने मंत्रिपरिषद की बैठक में कैबिनेट मंत्रियों से कहा कि अपने मंत्रालय के राज्य मंत्रियों को भी काम दें, सभी मंत्रियों से कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को मिलें, इसके लिए दिन और समय तय करें.
मंत्रिमंडल ने आधार संशोधन विधेयक को मंजूरी दी. इसमें बैंक खातों, मोबाइल सिम प्राप्त करने के लिये पहचान पत्र के रूप में आधार के स्वैच्छिक उपयोग को छूट देने का प्रस्ताव है.
दिल्‍ली में धूल भरी आंधी के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर सेवाएं कुछ देर के लिए रोकी गईं.

कैबिनेट ने तीन तलाक बिल को मंजूरी दी, कश्‍मीर में राष्‍ट्रपति शासन बढ़ाया गया. संसद के इसी सत्र में पेश हो सकता है तीन तलाक बिल.

दिल्ली मेट्रो ने दिल्ली सरकार की महिलाओं के लिए मुफ़्त मेट्रो योजना के प्रस्ताव का जवाब दिया, 1566 करोड़ की लागत आएगी
औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर अप्रैल में बढ़कर 3.4 प्रतिशत रही : सरकारी आंकड़े
अनंतनाग आतंकी हमला : सीआरपीएफ के दो जवान शहीद, 3 अन्‍य घायल, एसएचओ अनंतनाग की हालत भी गंभीर, एक आतंकी मार गिराया गया.

मुंबई के चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर भित्ति चित्र का एक हिस्सा ऊपर गिरने से बुधवार को एक पैदल यात्री की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि मधुकर नार्वेकर (62) चर्चगेट स्टेशन की इमारत से गुजर रहे थे. उसी समय महात्मा गांधी के 81 फुट लंबे और 54 फुट चौड़े भित्ति चित्र का हिस्सा उन पर गिर गया.

जम्‍मू कश्‍मीर : अनंतनाग के केपी रोड पर आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर किया हमला, भारी गोलीबारी जारी.

यूपी बार काउंसिल की प्रेसिडेंट दरवेश यादव की आगरा में गोली मारकर हत्‍या, दो दिन पहले ही चुनी गई थीं बार काउंसिल की अध्‍यक्ष.

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर खराब मौसम के कारण उड़ानों में 20 मिनट से ज़्यादा का विलंब हो रहा है.

टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी कोच संजय बांगर ने कहा, "शिखर धवन की स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं, उसे ठीक होने में 10-12 दिन लग सकते हैं, हम उसकी मदद करेंगे... विजय शंकर एक विकल्प हैं, यदि और जब भी ज़रूरत पड़े... बैकअप रहना अच्छा होता है, ऋषभ पंत मैनचेस्टर में होंगे..."

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने जीडीपी के आंकड़ों पर पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार के दावों को किया खारिज, हर बिंदु पर देगी उत्तर : आधिकारिक बयान.
एसिड अटैक मामला : प्रीति राठी के हत्यारे की फांसी की सज़ा को हाईकोर्ट ने उम्रकैद में बदला

मुंबई से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, बॉम्बे हाईकोर्ट ने प्रीति राठी तेज़ाब हमला मामले में 25-वर्षीय अंकुर पंवार की दोषसिद्धि को बरकरार रखा, लेकिन उसे सुनाए गए मृत्युदंड को आजीवन कारावास में तब्दील कर दिया.
बिहार सरकार ने वर्ष 2012 में TET और STET परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 82,180 अभ्यर्थियों के एम्प्लॉयमेंट सर्टिफिकेट की वैधता को दो और साल के लिए बढ़ाने का फैसला किया है. एम्प्लॉयमेंट सर्टिफिकेट की वैधता इस साल मई और जून में समाप्त हो गई है.

सेंसेक्स 193.65 अंक गिरकर 39,756.81 अंक पर, निफ्टी 59.40 अंक लुढ़ककर 11,906.20 अंक पर बंद हुए बंद.
पश्‍चिम बंगाल में हालात सामान्‍य करने को लेकर राज्‍यपाल ने कल 4 राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई.

ब्रिटेन की अदालत में नीरव मोदी की चौथी बार जमानत की अर्जी, जिसे अस्वीकार कर दिया गया
ISRO के अध्यक्ष के. शिवन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, चंद्रमा की ओर भारत का दूसरा मिशन 'चंद्रयान 2' श्रीहरिकोटा से 15 जुलाई को लगभग आधी रात को रवाना होगा.
टिहरी : राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर नरेंद्र नगर के निकट भूस्खलन की वजह से ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग बंद हो गया है.

केंद्रीय मंत्रियों स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल तथा गिरिराज सिंह ने बुधवार को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की.

देखें VIDEO: पश्चिम बंगाल : कोलकाता पुलिस ने बिपिन बिहारी गांगुली स्ट्रीट पर BJP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. BJP कार्यकर्ता राज्य की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए लाल बाज़ार की ओर मार्च कर रहे थे.


चक्रवात 'वायु' के निकट आने के मद्देनज़र गुजरात के तटवर्ती क्षेत्रों से लोगों को हटाने का अभियान आरंभ

अहमदाबाद से समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, चक्रवात 'वायु' के गुजरात की ओर बढ़ने के मद्देनज़र राज्य सरकार ने सौराष्ट्र और कच्छ के निचले इलाकों से करीब तीन लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया है. यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी.
केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह, रविशंकर प्रसाद, किरेन रिजिजू तथा संजय धोत्रे ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की.

जमायत उलेमा-ए-हिन्द के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने मदरसों को औपचारिक शिक्षा से जोड़े जाने की बात पर कहा, "देश के फायदे के लिए समाज के सभी हिस्सों को समान अवसर दिए जाने चाहिए, विशेषकर शिक्षा के क्षेत्र में... हम हमेशा ऐसी पहलों का स्वागत करेंगे... मुस्लिमों को राष्ट्रनिर्माण में हिस्सा लेना चाहिए, और ऐसा तभी मुमकिन होगा, जब उनकी क्षमता का निर्माण किया जाए, जो शिक्षा के बिना मुमकिन नहीं है... अगर यह सिर्फ घोषणा नहीं है, और इसे अमल में लाया जाता है, तो यह सच्चे मायनों में 'सबका साथ सबका विकास' होगा..."

करीब 30 साल पुराने हिरासत में मौत के मामले में गुजरात के बर्खास्त IPS अधिकारी संजीव भट्ट को झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि निचली अदालत में ट्रायल फिर से शुरू नहीं किया जाएगा. कुछ गवाहों को कोर्ट में बुलाने की याचिका भी खारिज कर दी गई है. SC के इस फैसले से अब निचली अदालत के फैसला सुनाने का रास्ता साफ हो गया है, जो 20 जून को फैसला सुनाएगी.
उत्तराखंड : मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवनारायण मीणा का रुद्रप्रयाग में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. वह तीर्थ केदारनाथ की यात्रा पर जा रहे थे.

UP खनन घोटाला मामले में राज्य के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के अमेठी स्थित घर समेत UP, दिल्ली में 22 ठिकानों पर CBI ने छापे मारे.

कच्छ : चक्रवात 'वायु' के गुरुवार सुबह गुजरात तट से टकराने की आशंका के मद्देनज़र कांडला पोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. NDRF द्वारा निकटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों तथा मछुआरों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है.

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को राहत देते हुए वर्ष 2018 में हुई सब-इंस्पेक्टरों की भर्ती के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई से इंकार किया. कोर्ट ने सब-इंस्पेक्टरों की ट्रेनिंग की इजाज़त दी. कोर्ट ने कहा, हम हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते. हालांकि कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से मामले पर डिविजन बेंच गठित करने को कहा.
राजस्थान : 189 यात्रियों को ला रही स्पाइसजेट की दुबई-जयपुर SG 58 उड़ान को जयपुर एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह 9:03 बजे एमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, क्योंकि उसका एक टायर फट गया था. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक की.

कोलकाता के NRS मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जारी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल दूसरे दिन में प्रवेश कर गई है, जिससे मरीज़ों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जम्मू एवं कश्मीर : केंद्र सरकार के 'खेलो इंडिया' अभियान के तहत श्रीनगर में 10 जून को 'लेट्स प्ले फुटबॉल' शुरू किया गया, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से आई 88 टीमें (44 पुरुष, 44 महिला) भाग ले रही हैं, जिनमें लगभग 1,200 खिलाड़ी शामिल हैं.

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने आम जनता के 98,000 करोड़ रुपये की कथित अनियमितता को लेकर कंपनी, कंपनी के चेयरमैन तथा निदेशकों के खिलाफ दायर याचिका पर जल्द सुनवाई का आग्रह करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. कोर्ट ने कहा है कि वह बुधवार को ही जल्द सुनवाई पर फैसला लेगा.

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "हिमाचल प्रदेश, पंजाब तथा अन्य इलाकों में बांधों तथा रिज़रवॉयरों में आवश्यकता से अधिक जल मौजूद है... सो, मुझे लगता है, जल संकट की ख़बरें उतनी चिंताजनक नहीं हैं, जितनी मीडिया में बताई जा रही हैं..."

पुणे पुलिस ने एल्गार परिषद (भीमा कोरेगांव) केस के सिलसिले में झारखंड में स्टैन स्वामी के आवास की तलाशी ली, और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों समेत कुछ सामग्री बरामद हुई है.

रामपुर (उत्तर प्रदेश) : सिविल लाइन्स पुलिस ने मंगलवार को एक शख्स को CID अधिकारी का रूप धरने के लिए गिरफ्तार किया गया है. उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है. तफ्तीश जारी है.

UPA की अध्यक्ष सोनिया गांधी रायबरेली पहुंच गई हैं. लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद यह रायबरेली में उनका पहला दौरा है. सोनियां गांधी की पुत्री तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ हैं.

कच्छ : चक्रवात 'वायु' के गुरुवार सुबह तक गुजरात के तट से टकराने की आशंका जताई जा रही है. द्वारिका, सोमनाथ, सासन, कच्छ आने वाले पर्यटकों को 12 जून को दोपहर 12 बजे के बाद सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की सलाह दी गई है.

तमिलनाडु : ISIS मॉड्यूल केस के सिलसिले में कोयम्बटूर में सात ठिकानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) छापे मार रही है.

धारवाड़ : एन्टी-करप्शन ब्यूरो (ACB) ने श्रीनगर में कर्नाटक यूनिवर्सिटी के पूर्व रजिस्ट्रार कलप्पा होसामणि के आवास पर छापा मारा, जिन पर अनियमितताओं के आरोप हैं.

महाराष्ट्र : चक्रवात 'वायु' के पहुंचने से पहले चल रही तेज़ हवाओं की वजह से मुंबई में बुधवार तड़के एक पेड़ उखड़कर गिर गया, जिसके नीचे एक मोटरसाइकिल दब गई.

तुमकुर (कर्नाटक) में स्थानीय लोगों को होने वाली परेशानियों पर रिपोर्ट तैयार करने गए पत्रकारों पर बेलूर बायोटेक बॉयलॉर कंपनी के कर्मचारियों ने हमला किया. राज्य के उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर उन्हें देखने अस्पताल गए. केस दर्ज कर लिया गया है.

NDTV संवाददाता के मुताबिक, भारतीय वायुसेना का बचाव दल अब उस जगह पहुच चुका है, जहां उसका विमान एएन-32 विमान लापता हुआ था. एमआई-17 और ध्रुव हेलीकॉप्टरों के ज़रिये सेना और सिविल पर्वतारोही दल को उस जगह उतारा गया है. दल अब मलबा इकट्ठा करने के काम में जुटा है. विमान में सवार 13 लोगों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
NDTV संवाददाता के मुताबिक, तमिलनाडु के ठेणी जिले में ICICI बैंक के एक कर्मचारी द्वारा एक महिला ग्राहक का यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. इस सिलसिले में बैंककर्मी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, बैंककर्मी ने महिला को बैंक में नौकरी तथा ATM कार्ड दिलवाने का वादा कर उसका यौन शोषण किया. उसने और उसके साथियों ने महिला को कुछ वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल भी किया. रेप का केस दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है.
चीन के प्रत्यर्पण विधेयक को लेकर हांगकांग में सड़कों पर उतरे हज़ारों लोग

हांगकांग से समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, चीन में प्रत्यर्पण को अनुमति देने वाली सरकार की योजनाओं के खिलाफ मध्य हांगकांग में हजारों प्रदर्शनकारियों ने विरोध किया और दो मुख्य राजमार्गों को बाधित कर दिया.
शामली में GRP कर्मियों द्वारा पत्रकार को पीटे जाने का मामला : GRP के SHO राकेश कुमार तथा कॉन्स्टेबल सुनील कुमार को निलंबित कर दिया गया है.

हिमाचल प्रदेश : मैकलियोडगंज के नद्दी गांव से भारी बारिश की तस्वीरें...

कांग्रेस नेता ए.के. एंटनी के नेतृत्व वाले पार्टी कोर ग्रुप की बैठक बुधवार को होगी, जिसमें आगामी संसद सत्र के लिए रणनीति पर चर्चा की जाएगी. लोकसभा में कांग्रेस के नेता की नियुक्ति तथा पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहने को लेकर राहुल गांधी की अनिच्छा पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा.

राजस्थान के ढोलपुर में एक 10 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है. बच्ची अपने घर के बाहर सो रही थी, उसी समय आरोपी उसे उठा ले गए. पुलिस ने कहा, 'एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जल्द आरोपी गिरफ्तार होंगे.' 
जम्मू कश्मीर में मंगलवार शाम 5.25 को हुई सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद आज आतंकी के शव को बरामद कर लिया गया. यह मुठभेड़ बारामूला के बोमई में हुई थी. अब ऑपरेशन बंद कर दिया गया है. 
यूएस सेक्रेटरी ऑफ स्टेट माइक पोंपियो भारत की यात्रा करेंगे. वह 24-30 जून तक श्रीलंका, जापान और साउथ कोरिया की यात्रा करेंगे. 
सपा नेता आजम खान ने कहा, 'मदरसों में धार्मिक शिक्षा को पहुंचाया गया. इसी तरह यहां हिंदी, अंग्रेजी और गणित भी पढ़ाई गई. यह हमेशा से हुआ है. अगर आप मदद करना चाहते हैं तो उनके स्तर को बेहतर करें. मदरसों के लिए भवन बनवाएं. उन्हें फर्नीचर और मिडडे मील की सुविधा उपलब्ध करवाएं.' 
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भ्रष्टाचार की जांच के लिए हाई कमीशन बनाएंगे.
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भ्रष्टाचार की जांच के लिए हाई कमीशन बनाएंगे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें अपने वृद्ध माता-पिता को छोड़ देने वाले पुत्र-पुत्रियों को कैद की सज़ा का प्रावधान किया गया है.

जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, 'हम हर घर में 2024 तक साफ पानी देने की दिशा में काम कर रहे हैं. यह हमारी प्राथमिकता है.' 
छत्तीसगढ़ के रायपुर में श्री गुरु तेज बहादुर सिख म्यूजियम खोल दिया गया है. यहां आने वाले लोग सिखों के 10 गुरुओं और उनके इतिहास के बारे में जान सकेंगे. यहां के मैनेजर ने कहा, ' हमारा मकसद इस पीढ़ी को सिख समुदाय के इतिहास से जोड़ना है.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. दरअसल पश्चिम बंगाल में मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल्स में डॉक्टरों ने काम करना बंद कर दिया है. यह डॉक्टर कोलकाता के एनआरएस हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट करने का विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस सांसद ने पीएम मोदी से इस मामले में दखल देने के लिए कहा है. 

एमक्यूएम के फाउंडर अल्ताफ हुसैन को लंदन में गिरफ्तार किया गया है. 
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आज अपने कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट विस्तार की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com