विज्ञापन
6 years ago

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रच डाला है, तथा 71 साल के इतिहास में पहली बार कंगारुओं को उन्हीं की धरती पर हराकर 2-1 से टेस्ट सीरीज़ जीत ली है. उधर, बिहार में NDA के बाद अब महागठबंधन में भी जल्द सीटों का बंटवारा होने वाला है. कांग्रेस, RJD और दूसरी सहयोगी पार्टियां भी सीटों के तालमेल को जल्द अंतिम रूप देने की कोशिश में हैं. इसके तहत अगले हफ्ते से औपचारिक बातचीत शुरू होगी. बिहार में आज से महागठबंधन के नेता एक साथ बैठकर भोजन और सीटों के बंटवारे पर विचार विमर्श शुरू करेंगे. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने घर पर सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है. इस बीच, संसद के शीतकालीन सत्र में सोमवार का दिन भी राफेल को लेकर घमासान भरा होने की उम्मीद है. इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने HAL को एक लाख करोड़ रुपये का सरकारी ऑर्डर देने के मामले में रक्षामंत्री पर संसद में 'झूठ' बोलने का आरोप लगाया था और कहा था कि वह सदन में अपने बयान के समर्थन में या तो दस्तावेज पेश करें या इस्तीफा दें. राहुल गांधी के आरोपों पर रक्षामंत्री ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि यह 'शर्म' की बात है कि कांग्रेस अध्यक्ष मुद्दे को पूरी तरह से समझे बिना देश को 'गुमराह' कर रहे हैं. उधर, मेघालय की अवैध कोयला खदान में 13 दिसंबर से फंसे 15 खनिकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. नोएडा सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के मामले में भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. वहीं, रिलीज़ से पहले ही विवादों में घिरी अनुपम खेर की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के प्रोमो को तुरंत रोकने के लिए दाखिल याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है. इसके अलावा देश-दुनिया की राजनीति, खेल एवं मनोरंजन जगत से जुड़े समाचार इसी एक पेज पर जानें...

दंगा मामले में तीन साल के सश्रम कारावास की सजा पाने वाले तमिलनाडु के मंत्री बालकृष्ण रेड्डी ने इस्तीफा दिया : राजभवन
विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष जिम यॉन्ग किम ने एक फरवरी से पद छोड़ने की घोषणा की.
सरकार ने शीतकालीन सत्र में राज्यसभा की कार्यवाही एक दिन के लिये यानी नौ जनवरी तक बढ़ाई.

जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो ने नई दिल्‍ली में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज से की मुलाकात, भारत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं जापानी विदेश मंत्री.

कांग्रेस नेता प्रिया दत्त ने राजनीति से संन्यास लिया

कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को मंगलवार को लोकसभा में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया.

बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को मंगलवार को लोकसभा में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया
तमिलनाडु के मंत्री बालाकृष्‍णा रेड्डी को 1998 के पत्‍थरबाजी केस में चेन्‍नई की अदालत ने सुनाई 3 साल की सजा.

पश्चिम बंगाल : खरदाह में एक महिला से कथित बलात्‍कार के विरोध में दिलीप घोष और लॉकेट चटर्जी के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

गोपाल भार्गव होंगे मध्‍यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष, विधानसभा के सबसे वरिष्ठ विधायक हैं भार्गव.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को टेलीफोन पर बात की और इस दौरान दोनों ने प्रमुख द्वीपक्षीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की और आतंकवाद से निबटने के लिए सहयोग बढ़ाने का संकल्प किया.

वित्त वर्ष 2018-19 में जीडीपी की वृद्धि दर 7.2 फीसदी रहने का अनुमान, 2017-18 में यह 6.7 फीसदी थी.

सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा की याचिका पर फैसला कल, छुट्टी पर भेजा जाना सही था या नहीं इस पर आएगा फैसला.

पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा, '126 विमान से 36 एयरक्राफ्ट करना ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है.'

बांग्‍लादेश : अवामी लीग की नेता शेख हसीना ने लगातार तीसरे कार्यकाल के लिये बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.
रॉबर्ट वाड्रा के करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा ने अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली की एक अदालत का रुख किया, ईडी ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने की मांग की थी.

उत्तराखंड के मुंस्‍यारी में हुई जबरदस्‍त बर्फबारी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी ने आरोप लगाया है कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और वित्तमंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में झूठ बोला है. एंटनी ने कहा कि HAL और राफेल के साथ बातचीत लगभग पूरी हो चुकी थी, लेकिन फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस जाकर अलग डील की घोषणा कर दी. उन्होंने प्रधानमंत्री पर रक्षा खरीद परिषद की अवहेलना का भी आरोप लगाया.
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में दो छात्राओं के ट्रेन से कटे शव मिले

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा क्षेत्र में नीमा गोपालपुर हॉल्ट स्टेशन की पटरियों पर सोमवार को दो छात्राओं के ट्रेन से कटे हुए शव बरामद हुए हैं. थाना प्रभारी तथा पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मृत छात्राओं की पहचान अर्चना (16) और कविता वर्मा (17) के रूप में हुई है. जिस स्थान से छात्राओं का शव बरामद किया गया है, वहां से उनका घर लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और दोनों आपस में मित्र थीं. पुलिस ने बताया कि दोनों घर से रविवार की अपराह्न से ही गायब थीं. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और सभी पहलुओं से घटना की जांच की जा रही है.
बिहार के समस्तीपुर में रविवार को भगवतपुर गांव से अगवा किए गए बजरंग दल नेता रोहन कुमार का शव सोमवार सुबह बरामद हुआ है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

दिल्ली हाईकोर्ट ने वॉकहार्ट की अर्ज़ी पर दवा एस प्रॉक्सीवॉन (Ace Proxyvon) पर केंद्र सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदी हटा दी है, जिसका इस्तेमाल ह्रयूमैटिक थैरेपी (rheumatic therapy) के लिए किया जाता है. केंद्र सरकार ने सितंबर, 2018 में 328 फिक्स्ड-डोज़ कॉम्बिनेशन (FDC) दवाओं को प्रतिबंधित कर दिया था.

प्रधानमंत्री रोज़गार प्रोत्साहन योजना से मिला 98 लाख लोगों को फायदा : केंद्र सरकार

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि नियोक्ताओं को रोज़गार सृजन के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से शुरू की गई प्रधानमंत्री रोज़गार प्रोत्साहन योजना (PMRPY) से 98 लाख से अधिक कर्मचारियों और 1.21 लाख कारोबारी प्रतिष्ठानों को फायदा हुआ है. लोकसभा में दुष्यंत चौटाला के प्रश्न के उतर में श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने यह जानकारी दी.
नि:शुल्क, अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (संशोधन) विधेयक, 2018 मंज़ूर

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, लोकसभा ने सोमवार को नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (संशोधन) विधेयक, 2018 में 'अधिनियम, 2018' शब्द और अंक के स्थान पर 'अधिनियम, 2019' किए जाने को मंज़ूरी प्रदान कर दी. राज्यसभा ने आठवीं कक्षा तक फेल नहीं करने की नीति में संशोधन वाले विधेयक को गुरुवार को मंज़ूरी प्रदान की थी, तथा लोकसभा इसे पहले ही पारित कर चुकी है. मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को उच्च सदन में नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार (संशोधन) विधेयक, 2018 पर चर्चा के जवाब में कहा था कि यह राज्यों को तय करना है कि वे नई व्यवस्था अपनाते हैं या नहीं.
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने जानकारी दी है कि 6 तथा 7 जनवरी को BSF तथा पंजाब के फिरोज़पुर की काउंटर इंटेलिजेंस ने संयुक्त ऑपरेशन में पाकिस्तानी तस्करों की संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखी, तथा उनके कब्ज़े से पांच किलोग्राम प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई, जिस पर हेरोइन होने का संदेह है. बहरहाल, तस्कर पाकिस्तान की ओर भागने में कामयाब रहे.

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान के कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ की गई टिप्पणी के दौरान अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल वाले एक वीडियो के वायरल होने से विवाद पैदा हो गया है. राज्य की प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से पहली बार कांग्रेस विधायक बने रामलाल मीणा ने रविवार को वीरावली में जनसमस्या की सुनवाई के दौरान कथित रूप से कहा था कि वसुंधरा राजे शराब की बोतलें खोलने में व्यस्त रहीं, जबकि विकास कार्य बाधित रहा.
नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन का कहना है, "यह अद्भुत है कि जब भी भारत में आम चुनाव नज़दीक आते हैं, ऐसी कुछ चीज़ें यहां कतई तस्वीर से बाहर होती हैं, जो दुनिया में कहीं भी और बड़ा मुद्दा बन सकती थीं... राम मंदिर बनेगा या नहीं, या एक मंदिर में रजस्वला महिला प्रवेश कर सकती है या नहीं, क्या इन्हें केंद्रीय मुद्दे होना चाहिए...?"

आर्थिक रूप से कमज़ोर सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंज़ूर किए जाने पर कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, "बहुत देर की मेहरबां आते-आते... वह भी तब, जब चुनाव सिर पर हैं... भले ही वे कुछ भी कर लें, कोई भी 'जुमला' उछालें, इस सरकार को कोई नहीं बचा पाएगा..."

पर्सनल लॉ (संशोधन) बिल, 2018 को लोकसभा में पारित कर दिया गया है.

जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है, "जम्मू एवं कश्मीर अन्य राज्यों की ही तरह है, इस समय यहां कोई नरसंहार नहीं हो रहा है... पटना में एक दिन में जितनी हत्याएं होती है, वे उतनी ही हैं, जितनी कश्मीर में एक सप्ताह में होती हैं... पथराव तथा आतंकवादी गुटों में भर्तियां रुक चुकी हैं..."

पश्चिम बंगाल में अलीपुरद्वार के DM निखिल निर्मल पुलिस स्टेशन में एक युवक को पीटते हुए कैमरे में कैद हुए हैं. DM का आरोप है कि युवक ने उनकी पत्नी को फेसबुक पर अश्लील संदेश भेजे. बाद में युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.

दिल्ली : अपने पिता का इलाज कराने आए एक अफगान मूल के नागरिक की थाना हज़रत निज़ामुद्दीन इलाके में घर के अंदर घुसकर चाकू से वारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. वारदात शनिवार शाम को हुई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए AIIMS के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है. मृतक की पहचान 38-वर्षीय मोहम्मद इसहाक के रूप में हुई है, जो कैंसर की बीमारी से ग्रस्त अपने पिता का इलाज कराने के लिए दिसंबर में ही दिल्ली पहुंचा था, और भोगल इलाके में घर किराये पर लिया था. वारदात के समय उसके पिता अनुवादक के साथ अस्पताल गए हुए थे.
लोकसभा स्पीकर से निलंबित सदस्यों को वापसी की अनुमति देने का अनुरोध

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, लोकसभा के उपाध्यक्ष एवं ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) सदस्य एम थम्बीदुरी ने पिछले दिनों सदन से निलंबित किए गए तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) और AIADMK के सदस्यों का निलंबन वापस लेने के लिए स्पीकर सुमित्रा महाजन से सोमवार को फिर अनुरोध किया. थम्बीदुरई ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा कि लोकसभा अध्यक्ष को सदस्यों को निलंबित करने का अधिकार है, तथा हम इस पर कोई आपत्ति नहीं जता रहे हैं, लेकिन हंगामा कर रहे सदस्य महत्वपूर्ण मुद्दे उठा रहे हैं, जिन पर केंद्र सरकार को ध्यान देना चाहिए.
आर्थिक रूप से कमज़ोर सवर्णों को मिलेगा सरकारी नौकरियों में आरक्षण

जानकार सूत्रों ने बताया है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आर्थिक रूप से कमज़ोर सवर्णों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने जा रही है, तथा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आर्थिक रूप से कमज़ोर सवर्णों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने को मंज़ूरी दे दी है. यह 10 फीसदी आरक्षण पहले से दिए जा रहे 50 फीसदी आरक्षण से अलग होगा. उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश में भी यह आरक्षण लागू होगा. इसके लिए मंगलवार को संविधान संशोधन बिल संसद में पेश किया जाएगा.
BJP के वरिष्ठ नेता कुंजीलाल मीणा का लंबी बीमारी के बाद निधन

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता कुंजीलाल मीणा (86) का सोमवार को निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार थे. BJP प्रवक्ता ने बताया कि कुंजीलाल मीणा का जयपुर के एक अस्पताल में उपचार चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. कुंजीलाल मीणा राजस्थान की सवाईमाधोपुर विधानसभा सीट से चार बार विधायक रहे, और वह सांसद भी रह चुके हैं. राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
बारिश के बाद सुधरी दिल्ली की वायु गुणवत्ता : अधिकारी

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, अधिकारियों ने बताया है कि दिल्ली में बारिश के बाद सोमवार को प्रदूषण इस साल के निम्नतम स्तर पर रहा, हालांकि वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक शहर में कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 316 दर्ज किया गया. CPCB के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के 31 इलाकों में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' दर्ज की गई, जबकि दो इलाकों में यह 'खराब' की श्रेणी में रही.
हिमाचल प्रदेश में मनाली स्थित हिडिम्बा देवी मंदिर पर बर्फबारी की तस्वीरें.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी द्वारा मध्य प्रदेश विधानसभा स्पीकर पद के लिए नामांकन भरे जाने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, "BJP नई परम्परा शुरू कर रही है, हम प्रजापति जी (कांग्रेस विधायक) का नामांकन दाखिल कर चुके हैं, वे जो करना चाहते हैं, उन्हें करने दें, इससे फर्क नहीं पड़ता, कल (मंगलवार को) सब कुछ साबित हो जाएगा..."

INX मीडिया मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय में पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम से पूछताछ की जा रही है.

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश में खनन से जुड़े एक लंबित मामले में CBI की जांच के दायरे में समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी शामिल किए जाने को लेकर लगाई जा रही अटकलों को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का चुनावी हथकंडा बताते हुए सोमवार को कहा कि SP प्रमुख को इससे घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है. मायावती की ओर से जारी बयान के अनुसार मायावती ने अखिलेश से टेलीफोन पर बात कर कहा, "BJP द्वारा इस तरह की घिनौनी राजनीति और इनका चुनावी षडयंत्र कोई नई बात नहीं है, बल्कि यह उनका पुराना हथकंडा है... इसे देश की जनता अच्छी तरह समझती है..."
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है, "NPA का कोई लक्ष्य हमें नहीं दिया गया है... बहुत-से मुद्दे हैं, जिन पर सरकार और RBI चर्चा करते हैं, लेकिन उन सभी मुद्दों में अंतिम निर्णय RBI का होता है, जो उसके अधिकारक्षेत्र में आते हैं..."

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "आज (रक्षामंत्री) निर्मला सीतारमण ने संसद में झूठ बोला... मैं रक्षामंत्री तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फिर आग्रह करता हूं कि इस सवाल का सिर्फ 'हां' या 'नहीं' में जवाब दें कि क्या वायुसेना और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने आपके दखल देने पर आपत्ति की थी या नहीं..."

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राफेल मुद्दे पर 15 मिनट बहस की चुनौती दी. फिर कहा, चौकीदार ही चौर है.
बिहार के मुख्यमंत्री तथा जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता नीतीश कुमार ने अयोध्या मुद्दे पर कहा, "हमारी पार्टी का हमेशा से रुख रहा है कि यह मामला या तो बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए, या कोर्ट के फैसले से..."

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है, "मैं कल (मंगलवार को) मुंबई में गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) के प्रतिनिधियों से मिलूंगा... हम NBFC के लिक्विडिटी मुद्दे पर चर्चा करेंगे... लिक्विडिटी के हालात पर लगातार नज़र रखी जा रही है..."

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, "रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में साफ-साफ झूठ बोला..."
उत्तर प्रदेश के बदायूं की एक दरगाह में मानसिक रूप से बीमारों को इलाज के नाम पर ज़ंजीरों से बांधकर रखने के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि दरगाह से 17 लोगों को रिहा करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एस. अब्दुल नज़ीर ने कहा, "वहां ले जाए गए लोग मानसिक रूप से बीमार नहीं हैं, बल्कि वे लोग मानसिक रूप से बीमार हैं, जो उन्हें वहां लेकर गए थे..." इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इस सिलसिले में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, तथा मामले की अगली सुनवाई चार हफ्ते बाद होगी.


दिल्ली में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री तथा आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा, "ध्यान से वोट डालना... पूरा देश आज मोदी सरकार को भगाना चाहता है... कभी ऐसा मत करना कि कांग्रेस को वोट दे आओ... अपना वोट बंटने मत देना... इस बार सातों सीटें (दिल्ली की लोकसभा सीटें) AAP को दे देना..."

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है, "भारत सरकार ने ज़मीन अधिग्रहण तक के लिए फंड को मंज़ूरी नहीं दी है... हम नवंबर से पहले काम कैसे खत्म कर पाएंगे...?"

वित्तवर्ष 2018-19 के दौरान दिसंबर, 2018 तक प्रत्यक्ष कर संग्रह 8.74 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में हुए संग्रह की तुलना में 14.1 फीसदी अधिक है. अप्रैल-दिसंबर 2018 के दौरान 1.30 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए.

स्टरलाइट केस में राष्ट्रीय हरित पंचाट (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल या NGT) के आदेश के खिलाफ MDMK प्रमुख वाइको ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है.

बहुजन समाज पार्टी (BSP) नेता सतीशचंद्र मिश्रा ने समाजवादी पार्टी (SP) के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "लैंड माफिया केस में FIR अधिकारी के खिलाफ है, उस अधिकारी ने आवंटन प्रक्रिया में सरकार द्वारा बनाए गए कानून का उल्लंघन किया... तो इससे तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कैसे उत्तरदायी हो सकते हैं...? उनके (BJP के) साझीदार उन्हें छोड़कर जा रहे हैं, उन्होंने CBI से नया गठबंधन बना लिया है..."

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में कहा, "HAL ने पुष्टि की है कि 2014-18 के बीच 26,570.80 करोड़ रुपये के ठेकों पर दस्तखत किए जा चुके हैं... लगभग 73,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर फिलहाल पाइपलाइन में हैं..."

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने हंगामा करने के लिए ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) के तीन तथा तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के एक सांसद को निलंबित कर दिया है.
लोकसभा में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "राफेल पर मेरा दिया गया बयान बिल्कुल सही है..."
जम्मू एवं कश्मीर के रीसेटलमेंट एक्ट पर जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टालने के लिए लेटर सर्कुलेट किया. राज्य सरकार ने कहा है कि अभी राज्य में कोई चुनी हुई सरकार नहीं है . दरअसल, मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट जम्मू एवं कश्मीर के रीसेटलमेंट एक्ट को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा.
समाजवादी पार्टी (SP) नेता रामगोपाल यादव ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अगर उत्तर प्रदेश का एक मंत्री दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करता है, और अखिलेश यादव के खिलाफ CBI जांच की मांग करता है, तो आप उससे क्या निष्कर्ष निकालेंगे...? यह उन्हें ही भारी पड़ेगा, और BJP उत्तर प्रदेश में पांव भी नहीं रख पाएगी... प्रधानमंत्री को वाराणसी को छोड़ना पड़ेगा, और किसी और जगह से चुनाव लड़ना पड़ेगा..."

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर में 23-वर्षीय महिला के कथित अपरहण और बलात्कार के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपियों ने पिछले महीने महिला का अपहरण किया और फिर उसका बलात्कार किया. आरोपियों ने इस कृत्य को रिकॉर्ड कर वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया था. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला रविवार को दर्ज किया गया था.
पटना हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने बिहार सरकार के बंगला खाली करने के आदेश को चुनौती दी थी. यह बंगला तेजस्वी यादव को उस समय आवंटित किया गया था, जब वह राज्य के उपमुख्यमंत्री थे.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने एक प्रेस नोट में स्पष्टीकरण दिया है कि पार्टी के रूप में MNS को नयनतारा सहगल के मराठी साहित्य सम्मेलन में शिरकत करने पर कोई आपत्ति नहीं है. इसके अलावा लेखिका नयनतारा सहगल को धमकाने वाले MNS कार्यकर्ता के बयान को लेकर माफी भी मांगी है.

सुप्रीम कोर्ट ने एरिक्सन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की अवमानना याचिका पर रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड (RCom) तथा अनिल अंबानी से चार सप्ताह में जवाब तलब किया है. एरिक्सन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट के 550 करोड़ रुपये के लंबित भुगतान को देने के आदेश का पालन नहीं किया गया. RCom ने सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री में 118 करोड़ रुपये जमा कराने की पेशकश की है.

मध्य प्रदेश : राज्य विधानसभा स्पीकर के पद के लिए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता विजय शाह भी प्रत्याशी होंगे.

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, राज्यसभा में सोमवार को सुबह SP, कांग्रेस, CPM और तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद ही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
संसद के बाहर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "विकास, रोज़गार, महिलाओं को सुरक्षा, किसानों को मदद के मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया... सरकारी विभागों को विरोधियों को कमज़ोर करने के लिए इस्तेमाल किया गया..."
INX मीडिया मामले में पूछताछ में शामिल होने के लिए पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय में पहुंच गए हैं.
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने चक्रवाती तूफान 'गाजा' के बाद जारी राहत कार्यों के बीच उपचुनाव कराने में राजनीतिक दलों की अनिच्छा के मद्देनज़र तमिलनाडु के तिरुवरूर में 28 जनवरी को होने वाला उपचुनाव रद्द कर दिया है. आयोग ने आदेश में कहा कि उपचुनाव के लिए जारी की गई अधिसूचना रद्द कर दी गई है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्त अशोक लवासा के हस्ताक्षर वाले आदेश में कहा गया है कि चुनाव की नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी.
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, घरेलू निवेशकों की जारी लिवाली तथा वैश्विक बाज़ारों के सकारात्मक संकेतों से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 288 अंक मजबूत हो गया, और निफ्टी ने भी बढ़त के साथ 10,800 अंक के स्तर को प्राप्त कर लिया. कारोबारियों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों की तेज़ी से घरेलू बाजार को भी समर्थन मिला.
हिमाचल प्रदेश : पिछले 24 घंटों के दौरान लाहौल-स्पीति के कीलॉन्ग में न्यूनतम तापमान सबसे कम -12 डिग्री सेल्सियस रहा, किन्नौर के काल्पा में -8.6 डिग्री सेल्सियस, मनाली में -3.6 डिग्री सेल्सियस तथा शिमला में -0.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

केरल : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वी. मुरलीधरन का कहना है, "आधी रात को मेरे पुश्तैनी घर पर देसी बम फेंके गए, सौभाग्य से किसी को चोट नहीं आई... यह हिंसा फैलाने तथा BJP कार्यकर्ताओं को भड़काने की कोशिश थी... राज्य सरकार इसे BJP बनाम CPM मुद्दा बनाना चाहती है..."

केरल : पुलिस ने सबरीमाला कर्म समिति द्वारा 3 जनवरी को आहूत राज्यव्यापी हड़ताल के दौरान नेदुमंगड पुलिस स्टेशन पर देसी बन फेंकने के आरोप में नूरानाद प्रवीण सहित RSS के चार कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है.

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है, "हम भी सिटिज़नशिप अमेंडमेंट बिल का विरोध कर रहे हैं... असम गण परिषद के नेताओं ने (शिवसेना प्रमुख) उद्धव (ठाकरे) जी से मुलाकात की, तथा विस्तार से समझाया... यह सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम मसला नहीं है, असम की अपनी संस्कृति है, डेमोग्राफी है, और इस बिल से वह बदल जाएगा, जिससे फिर गृहयुद्ध की स्थितियां पैदा हो सकती हैं..."

आम चुनाव 2019 के लिए EVM में डाले गए वोटों से VVPAT का मिलान करने की मात्रा को 10 फीसदगी से बढ़ाकर 30 फीसदी किए जाने का निर्देश चुनाव आयोग को देने की मांग करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और केंद्रीय चुनाव आयोग से जवाब तलब किया है.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, "ट्रिपल तलाक बिल राज्यसभा में सूचीबद्ध है, और यह सरकार की साख का सवाल नहीं है... बिल महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए है, इसलिए सभी को इसका समर्थन करना चाहिए... हम सभी को इस बिल को पारित करवाने में मदद करनी होगी..."

दिल्ली हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के ट्रेलर पर रोक की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता से डिवीज़न बेंच में जाने के लिए कहा है.

सुप्रीम कोर्ट ने स्वच्छ सार्वजनिक शौचालय तक पहुंच को मौलिक अधिकार बनाने की मांग करने वाली जनहित याचिका (PIL) को खारिज कर दिया है.

गुरुग्राम लैंडस्कैम में रॉबर्ट वाड्रा पर कसा शिकंजा. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी के खिलाफ FIR दर्ज की. FIR में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा का भी नाम है.
दिल्ली : रविवार रात को दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, और उनके शव रनहौला के बपरौला इलाके में नांगलोई-नजफगढ़ रोड पर फेंक दिए गए. FIR दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है.

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) के सांसद नरमल्ली शिवप्रसाद ने तमिलनाडु के भूतपूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन का भेष धरा. इससे पहले वह जादूगर, महिला, धोबी तथा स्कूली विद्यार्थी का रूप धर चुके हैं.

आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक किए जाने को लेकर दी गई अर्ज़ी पर त्वरित सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इंकार कर दिया है.

नेशनल हेराल्ड केस में सुनवाई की अगली तारीख 4 फरवरी तय की गई है. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दिल्ली हाईकोर्ट से तारीख बदलने का आग्रह किया था.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अन्य नेताओं ने राजधानी भोपाल में मंत्रीलय के बाहर राष्ट्रगीत 'वन्दे मातरम्' गाया.

उत्तर प्रदेश के बस्ती संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद हरीश द्विवेदी का कहना है, "यदि कोई सांसद अपने क्षेत्र में अच्छा काम करना चाहता है, तो उसे कम से कम 12 लोगों की ज़रूरत होती है... यदि आप चाहते हैं कि कोई सांसद चोरी नहीं करे, तो सुविधाएं बढ़ाई जानी चाहिए... मैं आपको बताना चाहता हूं कि आजकल प्राइमरी स्कूल का एक वरिष्ठ शिक्षक किसी सांसद से ज़्यादा कमाता है..."

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने HAL को दिए गए ठेकों को लेकर सदन को गुमराह करने के आरोप में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

आय से अधिक संपत्ति के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को 22 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया है. उसी दिन आरोप तय किए जाएंगे.

दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसदों ने केरल में BJP नेताओं पर हमले को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है, "हम यह संदेश प्रसारित करना चाहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट इस खेल का शुद्धतम फॉरमैट है... यह आपको व्यक्ति के रूप में बेहतर करता है... जब तक क्रिकेट का शुद्धतम रूप ज़िन्दा रहेगा, खेल भी ज़िन्दा रहेगा..."

कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राफेल के मुद्दे पर JPC की मांग को लेकर लोकसभा में नियम 193 के अंतर्गत नोटिस दिया है.

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की धरती पर टेस्ट सीरीज़ में मात देने के बाद भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा, "मैं बताता हूं कि यह मेरे लिए कितना संतोषजनक है... वर्ल्ड कप 1983... वर्ल्ड चैम्पियनशिप 1985... यह उतना ही बड़ा है, या उससे भी कहीं बड़ा है, क्योंकि यह खेल का असली फॉरमैट है... यह टेस्ट क्रिकेट है..."

71 साल के इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की धरती पर टेस्ट सीरीज़ में मात देने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा, "हमने गलतियों को सुधारने पर काम किया... टीम के लिए सब कुछ सही करने के सही इरादे को बनाए रखा..."

71 साल के इतिहास में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की धरती पर टेस्ट सीरीज़ में मात देने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इसे 'टीम एफर्ट' (टीम का प्रयास) करार दिया.

देखें VIDEO: महाराष्ट्र के भंडारा-गोंडिया संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सांसद मधुकर कुकाड़े को भंडारा में एक स्कूल के कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के साथ मंच पर नाचते हुए देखा गया.

केरल के वित्तमंत्री का कहना है, "GST पर मंत्रिसमूह ने केरल का सुझाव मान लिया है, और GST परिषद से यह सिफारिश करने का फैसला किया है कि केरल को या तो चुनिंदा उत्पादों तथा सेवाओं अथवा सभी उत्पादों-सेवाओं पर दो वर्ष के लिए मूल्य पर एक फीसदी प्राकृतिक आपदा सेस लगाने की अनुमति दी जाए, लेकिन फैसला परिषद करेगी..."

दिल्ली : फ्रांस के नौसेना प्रमुख वाइस एडमिरल क्रिस्टोफे प्राज़ुक ने सलामी गारद का निरीक्षण किया. वह तीन-दिवसीय यात्रा पर भारत में हैं.

बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सोमवार सुबह 6 बजे से 9 बजे के बीच रवाना होने वाली 20 उड़ानों में देरी हुई है.

ओडिशा के केंद्रपाड़ा में रविवार रात हुए एक कार हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है.

कोहरे के चलते दिल्ली आने वाली 13 ट्रेनें चल रही हैं लेट
बारिश के चलते ड्रॉ हुआ सिडनी टेस्ट, 71 साल के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर हराया  


टीम इंडिया ने यह सीरीज 2-1 से जीती है. इससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में 10 बार टेस्ट मैच खेला और जिसमें 7 में हार और 3 ड्रॉ रहे 
कोहरे के चलते दिल्ली आने वाली 13 ट्रेनें चल रही हैं लेट
उत्तर प्रदेश में इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य समेत 13 लोग गिरफ्तार 

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने राज्य में आज हुई सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की जगह दूसरे लोगों से परीक्षा दिलाने वाले गिरोहों का भंडाफोड़ करते हुए एक इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य समेत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से नौ को लखनऊ में ,जबकि चार को इलाहाबाद में पकड़ा गया. 
दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 68.50 प्रति लीटर और डीजल के दाम 62. 24 प्रति लीटर

मुंबई में पेट्रोल के दाम 74.16 प्रति लीटर और डीजल के दाम 65.12 प्रतिलीटर
मेघालय की पूर्व जयंतिया पहाड़ियों में एक और अवैध कोयला खदान ढह गई. खदान ढहने से दो मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं करीब तीन सप्ताह से दूसरी खदान में 15 मजदूर फंसे हुए हैं. इस मजदूरों को निकालने के लिए राहत कार्य जारी है. नेवी, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों मजदूरों को निकालने में लगी हुई है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है. 
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में रविवार की रात बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए थोड़ी देर गोलीबारी की. अधिकारियों ने बताया कि सैनिकों ने रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे हुए फतवाल चौकी के निकट कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियां देखी और कुछ राउंड गोलियां चलाई. अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर जवानों को सतर्क कर दिया गया है.
यूपी: संबल के एक गांव में दो बहनों के शव पेड़ से लटके हुए मिले हैं. पुलिस का कहना है कि हमें बताया गया कि पशुओं को चारा नहीं देने पर उनकी मां ने उन्हें पीटा था. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
ओडिशा: नक्सलियों ने एक गांव में तीन गाड़ियों को लगाई आग. वहीं कंधमाल जिले के एक दूसरे गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक की हत्या पुलिस का मुखबिर होने के शक में की गई है. कंधमाल के एसपी ने कहा, 'हम लोग जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. हमारे जवान मौके पर मौजूद हैं और उन्होंने कड़े उठाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है.'
बिहार में एनडीए के बाद अब महागठबंधन में भी जल्द सीटों का बंटवारा होने वाला है. कांग्रेस, राजद और दूसरी सहयोगी पार्टियां भी सीटों के तालमेल को जल्द अंतिम रूप देने की कोशिश में हैं. इसके तहत अगले हफ्ते से औपचारिक बातचीत शुरू होगी. बिहार में आज से महागठबंधन के नेता एक साथ बैठ कर भोजन और सीटों के बंटवारे पर विचार विमर्श शुरू करेंगे. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: