7 years ago
नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में रविवार सुबह होने वाले बड़े फेरबदल में कई नए चेहरों को शामिल किए जाने की संभावना है. इसके साथ ही मौजूदा मंत्रियों में से कुछ की तरक्की हो सकती है तो कुछ के विभाग बदले जा सकते हैं. इस ख़बर के साथ-साथ देश-दुनिया, बिज़नेस जगत और खेल की दुनिया में हो रही हर बड़ी गतिविधि के बारे में एक साथ एक ही पेज पर जानें.
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय कैबिनेट में रविवार को होने वाले फेरबदल में अनंत हेगड़े, वीरेंद्र कुमार, आरके सिंह, हरदेव सिंह पुरी, सत्यपाल सिंह और गजेंद्र सिंह मंत्री बनेंगे. सूत्रों के अनुसार केजे अल्फोंस, शिवप्रताप शुक्ला और अश्विनी चौबे को भी मंत्री बनाया जाएगा.
केंद्रीय कैबिनेट में रविवार को होने वाले फेरबदल में निर्मला सीतारमन और धर्मेंद्र प्रधान को प्रमोशन मिल सकता है. विशाखापट्टनम से सांसद हरिबाबू और गुजरात से राज्यसभा सांसद शंकर भाई बेगड़ बन सकते हैं मंत्री.
आम आदमी पार्टी गुजरात में चुनाव लड़ेगी. 17 सितंबर से अहमदाबाद रोड शो से चुनाव प्रचार की शुरुआत होगी. हालांकि पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह अभी तक तय नहीं है.
दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश, ITO पर लगा जाम
भारतीय हॉकी टीम के कोच पद से हटाए गए रोलंट ऑल्टनमैन्स. हाल के ख़राब प्रदर्शन की वजह से हटाये गये. डेविड जॉन होंगे टीम के अंतरिम कोच.
गाजीपुर लैंडफिल साइट पर अब कूड़ा नहीं डाला जाएगा : उपराज्यपाल | कल हुए हादसे के बाद लिया गया फैसला.
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में तीर्थ यात्रियों की बस पलटी, 16 यात्री घायल.
मोदी कैबिनेट फेरबदल : प्रवेश वर्मा पहुंचे अमित शाह से मिलने, साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं सांसद प्रवेश
रेल मंत्रालय प्रसिद्ध साहित्यिक रचनाओं के नाम पर ट्रेनों के नए नाम रखने पर कर रहा विचार. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब जल्द ही पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्री एक ऐसी ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं जिसका नाम महाश्वेता देवी के किसी उपन्यास पर रखा जाएगा
गुजरात : वडोढरा के सर सायाजीराव हॉस्पिटल में कथित तौर पर ऑक्सीजन की सप्लाई में कमी के चलते 9 महीने के शिशु की मौत. हॉस्पिटल ने आरोपों से किया इनकार. (ANI)
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आज सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने आतंकी इश्फ़ाक पड्डर को मार गिराया है. सेना के मुताबिक ये आतंकी लेफ़्टिनेंट उमर फ़ैयाज की हत्या में शामिल था. कुलगाम के रहने वाले लेफ़्टिनेंट उमर फैयाज राजपुताना राइफ़ल्स में तैनात थे और अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गए थे.
कैबिनेट फेरबदल : उमा भारती कैबिनेट में बनी रहेंगी. उनका विभाग बदला जाएगा- बीजेपी सूत्र
कैबिनेट फेरबदल को लेकर बीजेपी सूत्रों का कहना है कि AIDMK से किसी को भी मंत्री नहीं बनाया जाएगा. वहीं, किसी मंत्री को करप्शन की वजह से हटाए जाने की बात अफवाह बताई जा रही है.
मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौर में शाह-भागवत की अहम मुलाकात, आरएसएस की बैठक में आज योगी भी पहुंचेंगे.
दिल्ली के अशोक विहार में घर में ही बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या, नौकर फरार, लूटपाट की आशंका. अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज.
केनेथ जेस्टर भारत में नए अमेरिकी राजदूत होंगे, ट्रंप के करीबी माने जाते हैं जेस्टर.
कैबिनेट फेरबदल : सुरेश प्रभु की रेल मंत्रालय से छुट्टी तय, गडकरी का मंत्रालय नहीं बदला जाएगा- बीजेपी सूत्र
श्रीलंका के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम पर भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का आखिरी यानी पांचवा एक दिवसीय मैच रविवार को खेला जाएगा. भारत सीरीज में 4-0 से आगे है. रविवार के मैच में भारत के उन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जो अभी तक इस सीरीज में कोई भी मैच नहीं खेले हैं. पूरी सीरीज में जहां टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है वहीं अपने घरेलू मैदान में श्रीलंका काफी खराब प्रदर्शन कर रही है.
कैबिनेट फेरबदल- नए मंत्रियों को कुछ ही देर में फोन जाने शुरू होंगे, सबको शाम तक दिल्ली पहुंचने का निर्देश - बीजेपी सूत्र
मोदी कैबिनेट में फेरबदल : निर्मला सीतारमण को हटाने की बात बेबुनियाद, निर्मला सीतारमण मंत्रिमंडल में बनी रहेंगी. बदले जा सकते हैं राधा मोहन सिंह, जे पी नड्डा के मंत्रालय. वहीं नितिन गडकरी नहीं बनेंगे रेल मंत्री, गडकरी के मौजूदा मंत्रालयों में काम से पीएम बेहद खुश- बीजेपी सूत्र
गोरखपुर हादसे की जांच कर रही उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने आरोपी डॉक्टर कफील खान को गोरखपुर से अरेस्ट कर लिया है.
पीएम नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में रविवार को फेरबदल होने जा रहा है. माना जा रहा है कि इस बार मंत्रिमंडल में कुछ ऐसे नाम भी हो सकते हैं जो चौंकाने वाले हो सकते हैं.
कश्मीर रे कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हो रही मुठभेड़ ख़त्म. सुरक्षाबलों ने एक आतंकी मार गिराया.
सृजन घोटाले से जुड़े ताज़ा खुलासे में रेखा मोदी का नाम सामने आया हैं. रेखा मोदी बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की चचेरी बहन हैं. हालांकि दोनों के बीच हाल के वर्षों में कभी मधुर संबंध नहीं रहे लेकिन सुशील मोदी को बिहार की सता में 2005 से रेखा मोदी के कारण कई बार आलोचना का सामना करना पड़ा.
मंत्रियों के प्रदर्शन के हिसाब से आकलन किया गया है. इस बार काम के आधार पर सकारात्मक या नकारात्मक श्रेणियां बनाई गईं. इस बार रैंकिंग नहीं दी गई. मंत्रियों के काम के आधार पर उनका काम सकारात्मक या नकारात्मक कहा गया.