
बॉक्सर मैरी कॉम (Mary Kom) भी कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण घर में ही रह रही हैं. कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के बीच चैंपियन बॉक्सर मैरी कॉम के बेटे का जन्मदिन 14 मई को था. उस दिन दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मैरी कॉम को सरप्राइज दिया और उनके बेटे का बर्थडे धूम-धाम से मनाया. चाणक्यपुरी की एसीपी प्रज्ञा आनंद ने अपने 6 से 7 सहकर्मियों के साथ मैरी कॉम के हुमायूं रोड स्थित घर पर पहुंचीं और फिर सभी ने मिलकर उनके बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान हर किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी रखा. मैरी कॉम ने खुद ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है. महिला दिग्गज बॉक्सर ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को इस खास बर्थडे सरप्राइज के लिए धन्यवाद भी दिया और साथ ही सभी को फ्रंटलाइन वॉरियर्स करार दिया है.
Thank you @DCPNewDelhi for making this birthday so special for my younger son Prince Kom.
— Mary Kom OLY (@MangteC) May 14, 2020
You all are real frontline warriors, i salute you all for your dedication and commitment.@CPDelhi @DelhiPolice @LtGovDelhi @pragya_92 pic.twitter.com/5LOcEN3CH8
दिल्ली पुलिस के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें कि मैरी कॉम 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली एकमात्र महिला बॉक्सर हैं. वहीं, दूसरी ओर कॉम पहली ऐसी महिला बॉक्सर हैं जिनके नाम 7 वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने का कमाल दर्ज है. गौतरलब है कि साल 2007 में मैरी कॉम मां बनी थी.
मैरी कॉम ने अपने करियर में की कमाल के कारनामें किए हैं. इस समय भले ही उनकी उम्र 37 साल है लेकिन वर्ल्ड की बेस्ट बॉक्सर के तौर पर जानी जाती हैं. उन्होंने अबतक साल 2014 के एशियम गेम्स में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला बॉक्सर हैं. इसके अलावा वो कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में गोल्ड मेडन भी जीतने में सफल रहीं थी.
मैरी कॉम का कारनामा इतना ऐतिहासिक है कि उनके ऊपर बायोपिक भी बन चुकी हैं जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने काम किया था. Mary Kom (मैरी कॉम) पर बनी बायोपिक साल 2014 में पर्दे पर आई थी जिसे खूब पसंद किया गया. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने बड़े ही शानदार ढ़ंग से Mary Kom (मैरी कॉम) का किरदार निभाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं