![मैरी कॉम बनी एशिया की सर्वश्रेष्ठ एथलीट मैरी कॉम बनी एशिया की सर्वश्रेष्ठ एथलीट](https://c.ndtvimg.com/2019-08/65edgc8_mary-kom-afp_625x300_29_August_19.jpg?downsize=773:435)
छह बार की विश्व चैम्पियन भारतीय महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम को एशिया की सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट का पुरस्कार मिला है. इंटरनेशनल स्पोर्ट्स प्रेस एसोसिएशन के मुताबिक एशियन स्पोर्ट्सराइटर्स यूनियन (एआईपीएस एशिया) द्वारा आयोजित एशिया के इस पहले पुरस्कार समारोह में मैरी कॉम को यह पुरस्कार प्रदान किया गया. 36 साल की मैरी कॉम एकमात्र महिला मुक्केबाज हैं, जिन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में सात पदक जीते हैं.
Ready to go for #FitIndiaMovement. #jaihind #fitness @Media_SAI @KirenRijiju @narendramodi pic.twitter.com/324lu2Dncg
— Mary Kom (@MangteC) August 28, 2019
यह भी पढ़ें: खेल दिवस पर राष्ट्रपति ने किया दिग्गज खिलाड़ियों को सम्मानित
वहीं, दक्षिण कोरिया के स्टार फुटबालर हेयुंग मिन को सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट के रूप में चुना गया. 26 वर्षीय मिन कोरियाई फुटबाल टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं. वह टॉटेनहम हॉट्स्पर क्लब के लिए भी खेलते हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने पिछले साल एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.
यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टी20 टीम का ऐलान, एमएस धोनी की वापसी नहीं
इसके अलावा कतर पुरुष फुटबॉल टीम और जापान महिला फुटबॉल टीम को एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों का पुरस्कार प्रदान किया गया.
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.
कतर की टीम ने 10 बार एशियन कप में हिस्सा लिया है और पिछले संस्करण में खिताब जीतने में सफल रही थी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं