जब कुश्ती के रिंग में पहुंचीं राखी सवांत, हुई इतनी पिटाई कि पहुंच गई थीं अस्पताल, देखें वीडियो

राखी सावंत का यह थ्रोबैक वीडियो कुश्ती के रिंग का है, जहां वह कुश्ती करते हुए घायल हो गई थीं. वह रिंग में उतरीं और रेसलर ने उनकी ऐसी पिटाई कर दी कि राखी सीधे हॉस्पिटल पहुंच गईं. 

जब कुश्ती के रिंग में पहुंचीं राखी सवांत, हुई इतनी पिटाई कि पहुंच गई थीं अस्पताल, देखें वीडियो

राखी सावंत की कुश्ती के रिंग में हुई थी जमकर पिटाई

नई दिल्ली:

राखी सावंत को बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन माना जाता है. सोशल मीडिया से लेकर शोज में जमकर ड्रामा करते हुए देखा जाता है. इतना ही नहीं वह रेसलिंग के जिम में भी लोगों को इंटरटेन कर चुकी हैं. इन दिनों राखी सावंत एक थ्रोबैक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह घायल होती हुई दिखाई दे रही हैं. राखी सावंत का यह वीडियो कुश्ती के रिंग का है, जहां वह कुश्ती करते हुए घायल हो गई थीं. वह कुश्ती के रिंग में उतरीं और रेसलर ने उनकी ऐसी पिटाई कर दी कि राखी सीधे हॉस्पिटल पहुंच गईं. यह थ्रोबैक वीडियो है जो अकसर उनके फैन्स को पसंद आता है.

वीडियो में वह कुश्ती के रिंग में रेसलर से फाइट करती हुई नजर आ रही हैं. इस कुश्ती में राखी की जीत तो नहीं हुई लेकिन हारकर भी वह फैन्स के दिलों में जीत गई. दरअसल, राखी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें राखी सावंत कुश्ती के रिंग में उतरीं और रेसलर ने उनकी ऐसी पिटाई कर दी कि राखी सीधे हॉस्पिटल पहुंच गईं. 

राखी सावंत ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था जिसमें वह कुश्ती की रिंग में  फाइट करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में साफ देख सकते हैं कि वह सिल्क के लाल सूट के साथ स्पोर्ट्स शूज पहनी हुई है और पहलवान से लड़ाई के लिए कुश्ती के रिंग में कूद पड़ती है. लेकिन पहलवानों ने मिलकर उनकी हालत इतनी ज्यादा खराब कर दी जिसकी वजह से वह सीधे अस्पताल पहुंच गई.  इस वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कुश्ती के बाद राखी सावंत को दो महिलाएं पकड़कर ले जाती हुई दिख रही है क्योंकि राखी की पहलवानों ने इतनी ज्यादा पिटाई कर दी है जिसकी वजह से वह ठीक से चल भी नहीं पा रही है. 

आपको बता दें कि राखी सावंत इन दिनों बिग बॉस हाउस में है और वहां से आए दिन उनका वीडियो वायरल होता है. हाल ही में राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह घर के अंदर ब्रेक डांस करते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो में राखी का लुक काफी फनी है और जिसे तरीके से वह घर में घूम- घूमकर डांस कर रही हैं फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. 
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Cannes Exclusive: क्राकडायल नेकलेस पर बोलीं उर्वशी रौतेला - "इसके पीछे काफी लंबा इतिहास"