विज्ञापन

जाट ने की सिकंदर की तारीफ, सलमान खान के साथ अपने अटूट रिश्ते पर सनी देओल ने कह डाली ये बड़ी बात

बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान सिर्फ दर्शकों के नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के अपने लोगों के भी चहेते हैं. हाल ही में मीडिया से बातचीत में सनी देओल ने सलमान के साथ अपने पुराने और दिल से जुड़े रिश्ते पर बात की.

जाट ने की सिकंदर की तारीफ, सलमान खान के साथ अपने अटूट रिश्ते पर सनी देओल ने कह डाली ये बड़ी बात
सलमान खान के साथ अपने अटूट रिश्ते पर सनी देओल ने डाली रोशनी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान सिर्फ दर्शकों के नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के अपने लोगों के भी चहेते हैं. हाल ही में मीडिया से बातचीत में सनी देओल ने सलमान के साथ अपने पुराने और दिल से जुड़े रिश्ते पर बात की. उन्होंने बताया कि सलमान सिर्फ बड़े स्टार नहीं हैं, बल्कि एक ऐसे इंसान हैं जिन्हें हर कोई दिल से पसंद करता है और उनकी इज्जत करता है. अपने और सलमान खान के रिश्ते पर बात करते हुए सनी देओल ने हाल ही में एक टीवी शो के दौरान बिताए कुछ खास पलों को याद किया. 

शो में दोनों ने एक-दूसरे की स्टाइल की मस्तीभरी नकल की सलमान ने सनी के आइकॉनिक मूव्स किए, तो सनी ने सलमान की स्टाइल अपनाई. सनी ने बताया कि ये मस्ती भरा पल सिर्फ एक शो का हिस्सा नहीं था, बल्कि उस आपसी अपनापन और इज़्ज़त का आईना था जो दोनों के बीच सालों से है, वो रिश्ता जो सलमान के फिल्मों में आने से भी पहले का है.

सनी देओल ने ये भी खासतौर पर ज़ोर देकर कहा कि सलमान का देओल परिवार से जो रिश्ता है, वो सिर्फ प्रोफेशनल तहज़ीब तक सीमित नहीं है. चाहे धर्मेंद्र हों या बॉबी देओल, सलमान के दिल में उनके लिए सच्चा प्यार और अपनापन है. सनी ने बताया कि ये रिश्ता भाईचारे और मोहब्बत का है, जो सालों से बना हुआ है और वक्त के साथ और मजबूत ही हुआ है.

इंडस्ट्री के माहौल पर बात करते हुए सनी देओल ने कहा कि हर इंसान की अपनी एक अलग पहचान होती है और हर कोई चाहता है कि उसकी सराहना हो. उन्होंने सलमान की तारीफ करते हुए कहा कि वो हमेशा अपने साथी कलाकारों के साथ खड़े रहते हैं और इंडस्ट्री में एक पॉजिटिव और सपोर्टिव माहौल बनाए रखने में बड़ा योगदान देते हैं.

जब एक सीनियर और सम्मानित कलाकार सनी देओल जैसे सितारे सलमान खान को लेकर इतने दिल से बातें करते हैं, तो वो सिर्फ एक दोस्ती नहीं, बल्कि एक सुपरस्टार की असली पहचान बन जाती है. वहीं दूसरी तरफ सलमान भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बरकरार रखे हुए हैं. उनकी नई फिल्म सिकंदर ने ना सिर्फ देश में ₹100 करोड़ क्लब में एंट्री ली है (जो उनकी लगातार 18वीं फिल्म है), बल्कि वर्ल्डवाइड ₹200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. ये नया माइलस्टोन एक बार फिर साबित करता है कि सलमान खान सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि एक फीलिंग हैं, जो दशकों से लोगों के दिलों में राज कर रहा है.

फैंस का जबरदस्त प्यार और इंडस्ट्री वालों का दिल से मिला साथ ही है जो सलमान खान को पर्दे पर ही नहीं, पर्दे के पीछे भी एक मजबूत ताकत बना देता है. वो सिर्फ एक हीरो नहीं, बल्कि ऐसा नाम हैं जो हर दिल में बसते हैं और हर मंच पर छा जाते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: