विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2024

Ira Khan Wedding: कोर्ट मैरिज के बाद ग्रैंड रिसेप्शन करेंगी आमिर खान की लाडली, पढ़ें शादी से जुड़ी सारी डिटेल

Ira Ki Shaadi: आइरा और फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे ने पिछले साल की शुरुआत में सगाई की थी. नूपुर ने सितंबर में आइरा को प्रपोज किया था जब वह एक गेम इवेंट में घुटनों के बल बैठ गए थे और अंगूठी के साथ उन्हें प्रपोज किया था.

Ira Khan Wedding: कोर्ट मैरिज के बाद ग्रैंड रिसेप्शन करेंगी आमिर खान की लाडली, पढ़ें शादी से जुड़ी सारी डिटेल
Ira Khan Wedding: 3 दिसंबर को होगी आइरा खान की शादी
नई दिल्ली:

Ira Khan Wedding: आमिर खान (Aamir Khan) और रीना दत्ता की बेटी आइरा खान 3 जनवरी को शादी करने वाली हैं. डी-डे से पहले माता-पिता के घर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं. आमिर और रीना के मुंबई स्थित घरों के कई सीन ऑनलाइन सामने आए हैं क्योंकि उन्होंने घर को फूल रोशनी से सजाया है. एक वीडियो में आमिर के घर की दो मंजिलें फेयरी लाइट्स से खूबसूरती से सजी हुई नजर आ रही हैं. उनकी पहली पत्नी रीना का घर भी फूलों और रोशनी से सजाया गया था क्योंकि परिवार अब शादी से पहले वाली रस्मों की शुरुआत कर चुका है. 

यहां होगी शादी और रिसेप्शन

आइरा खान 3 जनवरी को नूपुर शिखरे से नागपुर कोर्ट में दोपहर 2 बसे से 4 बजे के बीच में कोर्ट मैरिज करेंगी. इसके बाद कपल ताज एंड्स में ग्रैंड रिसेप्शन करेंगे, जिसे दोनों के फैमिली मेंबर शामिल होंगे. इसके बाद आयरा खान और नूपुर 8 जनवरी को उदयपुर में शादी करने के लिए रवा होंगे. जहां यह शादी धूमधाम से होगी. इसके बाद 13 जनवरी को फिल्मी सितारों के साथ शादी का रिसेप्शन किया जाएगा. 

आइरा खान की शादी की तैयारियां शुरू!

आइरा अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी की झलकियां शेयर करती रही हैं. इससे पहले उन्होंने एक महाराष्ट्रियन केलवन समारोह आयोजित किया. इसमें उनके परिवार के सदस्य और दोस्त शामिल हुए. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें आमिर की एक्स वाइफ किरण राव और उनके बेटे आजाद राव खान समेत सभी मेहमान डिनर करते नजर आ रहे थे. हालांकि आमिर नजर नहीं आए.

एक वीडियो में कैमरे के पीछे मौजूद इरा को यह कहते हुए सुना गया, "हे भगवान, एक महाराष्ट्रियन से शादी करो और केलवन ले आओ. यह कितना मजेदार है?" उनकी करीबी दोस्त, एक्ट्रेस मिथिला पालकर ने भी रात के खाने से दूल्हा और दुल्हन के साथ की तस्वीरें शेयर की थीं.आइरा और नुपुर ने 2023 का आखिरी दिन एक साथ मनाया. आइरा ने उनकी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी और कोई भी कैप्शन नहीं दिया था.

आइरा खान और नुपुर शिखरे का रिश्ता

आइरा और फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे ने पिछले साल की शुरुआत में सगाई की थी. नूपुर ने सितंबर में इरा को प्रपोज किया था जब वह एक गेम इवेंट में घुटनों के बल बैठ गए थे और अंगूठी के साथ उन्हें प्रपोज किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर प्रपोजल का एक वीडियो शेयर किया और लिखा, "पॉप आई: उसने हां कहा (दिल और लाल दिल वाले इमोजी के साथ मुस्कुराता हुआ चेहरा). इरा: हेहे (मुस्कुराते हुए चेहरा, मुंह पर हाथ रखे हुए इमोजी) मैंने हां कहा."

रिसेप्शन की डिटेल 

3 जनवरी को अपनी इंटिमेट शादी के बाद यह कपल मुंबई में एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन देने वाला है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिसेप्शन 10 जनवरी के बाद होने की संभावना है और इसमें कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल होंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com