विज्ञापन
9 years ago
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने कहा- मैक्सिको से आपसी और दुनिया के हर मुद्दे पर चर्चा हुई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों का दौरा संपन्न करने के बाद आज स्वदेश रवाना हो गए। उनकी यात्रा का आखिरी पड़ाव मैक्सिको रहा।
मैक्सिको में पीएम मोदी ने बताया कि सूचना तकनीकी, ऊर्जा, फार्मा और ऑटो उद्योग हमारे व्यापारिक संबंधों के खास क्षेत्र हैं, लेकिन विज्ञान और तकनीकी सहयोग के नए क्षेत्रों में हमारी साझेदारी और हमारे व्यापार और निवेश की क्षमता को बढ़ाने की काफी गुंजाइश है।  हम अंतरिक्ष, विज्ञान और तकनीकी में सहयोग को बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। हम कृषि अनुसंधान, बायोटेक्नोलॉजी, कचरा प्रबंधन, आपदा प्रबंधन, और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में ठोस परियोजनाओं को प्राथमिकता देंगे।
पीएम मोदी ने मैक्सिको के राष्ट्रपति से कहा कि हम दो साल में तीसरी बार मिल रहे हैं। हम अपनी दोस्ती को बहुत महत्व देते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि मैक्सिको से आपसी और दुनिया के हर मुद्दे पर चर्चा हुई।
मैक्सिको ने भी एनएसजी में भारत के समर्थन की बात कही है, जिस पर पीएम मोदी ने आभार जताया
मैक्सिको ने भी एनएसजी में भारत के समर्थन की बात कही है, जिस पर पीएम मोदी ने आभार जताया
मैक्सिको से भारत का रिश्ता काफी पुराना है, स्वागत के लिए धन्यवाद : पीएम मोदी
मैक्सिको के राष्ट्रपति से मिले पीएम नरेंद्र मोदी
मैक्सिको की विदेश मंत्री मिस क्लॉडिया रूज एम सालिनास ने मैक्सिको सिटी में पीएम मोदी का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देर शाम दिल्ली के लिए वापस उड़ान भरने से पहले मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो से डिनर पर मुलाकात करेंगे।
5 देशों के दौरे में अंतिम पड़ाव के तौर पर तड़के करीब साढ़े 4 बजे मैक्सिको पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
वीडियो : आपने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को सम्मान दिया है, अमेरिकी कांग्रेस में पीएम मोदी

भाषण के बाद तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अमेरिकी सांसदों का अभिवादन स्‍वीकार करते पीएम मोदी।

वॉक व्‍हाइटमैन के शब्‍दों के साथ पीएम मोदी ने अपना भाषण खत्‍म किया।

"The Orchestra have sufficiently tuned their instruments, the baton has given the signal." And to that, if I might add, there is a new symphony in play."
आतंकवाद अब भी सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है। हमें अपनी सुरक्षा साझेदारी को और बढ़ाने की जरूरत है।
आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई कई स्‍तर पर लड़े जाने की जरूरत है।
और अकेले सेना, खुफिया तंत्र या कूटनीति की बदौलत यह लड़ाई जीती नहीं जा सकती। आतंकवाद को जड़ से उखाड़ना होगा।
कितना महत्‍वपूर्ण है अफगानिस्‍तान? पीएम मोदी ने कहा, शांतिपूर्ण, स्थिर और खुशहाल अफगानिस्‍तान का निर्माण करने की प्रतिबद्धता हमारा साझा उद्देश्‍य है।
मैंने अफगान-भारत मैत्री बांध का उद्घाटन करने के लिए अफगानिस्‍तान के हेरात की यात्रा की। 42 मेगावाट की यह पनबिजली परियोजना भारत के सहयोग से बनी है।
मैं पिछले वर्ष क्रिसमस के दिन भी उस गौरवान्वित देश को उसकी संसद समर्पित करने के मौके पर वहां था, जोकि हमारे लोकतांत्रिक रिश्‍तों का गवाह है।
भारत ने भी अफगानी लोगों से अपनी दोस्‍ती के लिए बहुत योगदान और बलिदान दिए हैं।
भारत और अमेरिका के बीच एक मजबूत साझेदारी एशिया से लेकर अफ्रीका तक और हिंद महासागर से लेकर प्रशांत महासागर तक शांति, समृद्धि और स्थिरता लाएगी।
भारत की कायापलट पर पीएम मोदी ने साझा की अपनी कार्यसूची, कहा, 'यह लंबी और महत्‍वाकांक्षी प्रक्रिया है, लेकन आप समझ जाएंगे।'

एक मजबूत कृषि क्षेत्र के साथ जोशपूर्ण ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था
हर सिर के ऊपर छत और हर घर को बिजली
करोड़ों युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देना
100 स्‍मार्ट सिटीज बनाना
एक अरब लोगों के लिए ब्रॉडबैंड और हमारे गांवों को डिजिटल दुनिया से जोड़ना
और 21वीं सदी के रेलवे, रोड और पोर्ट की आधारभूत संरचना तैयार करना
ये केवल आकांक्षाएं नहीं हैं, बल्कि निश्चित समय में पूरे किए जाने वाले लक्ष्‍य हैं।
30 लाख से ज्‍यादा भारतीय आपके यहां बेस्‍ट सीईओ, शिक्षाविद, अंतरिक्ष यात्री, वैज्ञानिक, अर्थशास्‍त्री, डॉक्‍टर, यहां तक कि स्‍पेलिंग बी चैंपियन भी हैं : पीएम मोदी
योग कितना विस्‍तृत है? पीए मोदी ने एप्‍पल के वर्चुअल सहायक सीरी का जिक्र किया।


सीरी हमें बताती है कि अमेरिका में भारत की प्राचीन धरोहर योग का अभ्‍यास करने वाले करीब 3 करोड़ लोग हैं।
जब 2008 में सरहद के बाहर से आए आतंकवादियों ने मुंबई में हमला किया तो अमेरिकी कांग्रेस ने जो एकजुटता दिखाई, भारत उसे कभी नहीं भूलेगा : पीएम मोदी
परमाणु सहयोग समझौते ने हमारे रिश्‍तों में नया रंग भर दिया : पीएम मोदी
मेरी सरकार के लिए हमारा संविधान पवित्र पुस्तक है : अमेरिकी संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जब पीएम मोदी ने कहा, 'गांधी की अहिंसा ने मार्टिन लूथर किंग को प्रेरणा दी', तब संसद सदस्‍यों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।
गांधी जी की अहिंसा ने मार्टिन लूथर किंग को प्रेरणा दी : पीएम मोदी
भारत साथ जीता है, साथ बढ़ता है और साथ खुशियां मनाता है : अमेरिकी कांग्रेस में पीएम मोदी


हमारे संस्‍थापकों ने एक आधुनिक देश का निर्माण किया है जिसमें आजादी, लोकतंत्र और समानता इसकी आत्‍मा हैं। और ऐसा करते हुए उन्‍होंने सुनिश्चित किया कि हम अपनी सदियों पुरानी विविधता का जश्‍न मनाना जारी रखें।
स्‍वतंत्रता और स्‍वाधीनता के धागे दोनों लोकतांतत्रिक देशों के बीच एक मजबूत बंधन बनाते हैं : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा, 'लोकतंत्र के इस मंत्री ने दुनिया भर के अन्‍य लोकतंत्रों को साहस और ताकत दी है।'
अमेरिकी संसद के संयुक्‍त सत्र को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी।

अमेरिकी कांग्रेस में पीएम नरेंद्र मोदी का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भव्‍य स्‍वागत हुआ।
कैपिटॉल हिल में अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्‍त सत्र को संबोधित करने से पहले संसदीय नेतृत्‍व से मिले पीएम नरेंद्र मोदी।
अमेरिकी उद्योगपति से बोले पीएम मोदी, 'भारत सिर्फ एक बड़ा बाजार नहीं है, बल्कि उससे कहीं ज्यादा है।'
हम अनुशासित और विवेकपूर्ण वृहद आर्थिक नीतियां जारी रखेंगे : पीएम मोदी
यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि विकसित देश न सिर्फ माल के लिए बल्कि सेवाओं के लिए भी अपने बाजार भारत जैसे देशों के लिए खोलें।
हमने उत्पादकता और निवेश में वृद्धि के लिए राजकोषीय घाटे में कटौती की है : मोदी
यह सब कुछ जरूरी कदम उठाने से हुआ है :
हमने जीवाश्म ईंधन पर कार्बन टैक्स लगाया है और अभिनव तरीके व प्रौद्योगिकी के उपयोग के माध्यम से फालतू खर्च कम किए हैं।
दूसरा हमने डीजल की कीमतों का विकेंद्रीकरण किया है।
भारत को व्यापार के मामले में अमेरिका से काफी कुछ सीखना है। अमेरिका के पास न सिर्फ महान अतीत है, बल्कि रोमांचक भविष्य भी है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वॉशिंगटन में अमेरिका-भारत बिजनेस काउंसिल को संबोधित किया
पीएम मोदी ने अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेट्री पेन्नी प्रिज्कर से की मुलाकात
राउंडटेबल के बाद पीएम मोदी ने भारत-अमेरिका बिजनेस काउंसिल को संबोधित किया। उन्होंने यहां मौजूद सीईओ से कहा, भारत के साथ नजदीकी से काम करें। उन्होंने उनको भारत में काम करने के लिए आमंत्रित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वॉशिंगटन में अमेरिका-भारत बिजनेस काउंसिल में अमेरिका के दिग्गज कंपनियों के सीईओ के साथ की मुलाकात
भारत और अमेरिका 6 परमाणु संयंत्रों पर काम शुरू करने को तैयार
व्हाइट हाउस ने कहा, भारत और अमेरिका 6 परमाणु बिजली संयंत्रों के भारत में साइट डिजाइन और इंजीनियरिंग पर तुरंत काम करने के लिए तैयार हो गए हैं। इस मामले में कॉन्ट्रैक्चुअल एग्रीमेंट जून 2017 तक हो जाएगा।
चाहे वो मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्‍यवस्‍था (एमटीसीआर) हो या न्‍यूक्लियर सप्‍लायर्स ग्रुप, मैं हमेशा अपने मित्र ओबामा का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा : पीएम मोदी

दो मित्रों और दो देशों के रूप में भारत और अमेरिका ने जिस तरह नेतृत्‍व की भूमिका निभाई है, उसपर मुझे गर्व है : पीएम मोदी

दोस्‍ती का एक मजबूत बंधन दोनों देशों के बीच है और मैं पीएम मोदी को उनके नेतृत्‍व के लिए बधाई देता हूं : बराक ओबामा

बराक ओबामा ने कहा, न्‍यूक्लियर सप्‍लायर्स ग्रुप की सदस्‍यता के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन करता हूं।
हमने चर्चा की कि जलवायु परिवर्तन पर कैसे जल्‍द से जल्‍द पेरिस समझौते को प्रभाव में लाया जाए : अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा

अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के साथ बैठक खत्‍म होने पर बोले पीएम मोदी, 'हमने कई मुद्दों पर चर्चा की। मुझे आमंत्रित करने का शुक्रिया।' दोनों नेता कुछ ही पल में संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे।
मेरे मन में भारत की सुखद यादें हैं, जब मैंने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया था : अमेरिकी राष्ट्रपति
पहली तस्‍वीर : अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा और पीएम नरेंद्र मोदी गर्मजोशी से मिले।

पीएम मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के बीच ओवल ऑफिस में होने वाली बातचीत मुख्‍य रूप से दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में साझेदारी पर केंद्रित रहने की उम्‍मीद है। भारत के न्‍यूक्लियर सप्‍लायर्स ग्रुप यानी एनएसजी में प्रवेश के मसले पर भी चर्चा होगी। राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव एस जयशंकर भी पीएम के साथ हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ करेंगे वार्ता.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा व्हाइट हाउस में बैठक करेंगे जिसमें दोपहर के भोज के दौरान होने वाली बातचीत भी शामिल है। इस भोज में उपराष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल होंगे।
अमेरिकी थिंक टैंक माने जाने वाले लोगों से वॉशिंगटन में बातचीत करते पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इस खजाने को हमें सौंपने के राष्ट्रपति बराक ओबामा के फैसले पर मैं उनका शुक्रगुजार हूं। इनसे हमें अपने अतीत से जुड़ने का मौका मिलेगा।
उन्होंने कहा, जब हम इन कलाकृतियों को देखते हैं तो ऐहसास होता है कि हमारे पूर्वज विज्ञान और कला में कितनी महारत रखते थे।
भारत में भी हमारे पास पुरात्तविक महत्व की चीजें हैं, हमें इस तरह की कलाकृतियां मिली हैं। सरकार अब इस तरह के खजाने की तस्करी के खिलाफ कानून ला रही है।
ब्लेयर हाउस में बोले पीएम मोदी- पिछले दो सालों में विभिन्न देशों ने भारत से चोरी हुई सांस्कृतिक विरासतों को लौटने के लिए प्रयास किए हैं।
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल ने ब्लेयर हाउस से घोषणा की कि भारत से चोरी किए गए सांस्कृति धरोहरों को वापस करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है।
सांस्कृतिक संपदा के प्रत्यावर्तन की रस्म के लिए ब्लेयर हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अमेरिका यात्रा के पहले दिन भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और कल्पना चावला के परिवार से भी मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री अपनी हर यात्रा के दौरान आम लोगों से जरूर मिलते हैं। इस बार भी अमेरिका में भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
पीएम मोदी वाशिंगटन पहुंचे, बराक ओबामा से व्हाइट हाउस में करेंगे मुलाकात, अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे
कर नियमों का उल्लंघन करने वालों को न्याय के घेरे में लाने के लिए हमने सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान की जरूरत पर बातचीत की : स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति से बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी का वक्तव्य

संयुक्त संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, कालेधन की समस्या से लड़ रहे हैं, कर चोरी रोकना भी हमारी प्राथमिकताओं में शामिल
स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति ने एनएसजी ( न्यूक्लियर सप्लायर ग्रुप ) में भारत की एंट्री का समर्थन करने की बात कही है।
अपने पांच देशों के दौरे के तीसरे पड़ाव पर पीएम नरेंद्र मोदी आज स्विट्ज़रलैंड पहुंचे और राष्ट्रपति जोहान श्नीडर अम्मान से मुलाकात हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, उनकी सरकार ने भ्रष्‍टाचार से निपटने के लिए योजनाएं बनाई हैं।
मैं अफगानिस्‍तान के हेरात गया एक बांध का उद्घाटन करने जिससे बड़ी संख्‍या में लोगों को बिजली मिलेगी : पीएम नरेंद्र मोदी।
मुझे भष्‍टचार से लड़ने के लिए आपलोगों से ऊर्जा मिलती है। आपके दिलों में मेरे लिए जो प्‍यार है, मुझे उससे हिम्‍मत मिलती है : पीएम मोदी
पिछले एक वर्ष में हमने 3 करोड़ से ज्‍यादा परिवारों को एलपीजी गैस कनेक्‍शन दिए हैं : पीएम नरेंद्र मोदी
दोहा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए जमा हुए लोग।
वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था की स्थिति भी इस समय अच्‍छी नहीं है, बावजूद इसके भारत तरक्‍की कर रहा है: पीएम मोदी
अंतरराष्‍ट्रीय एजेंसियां इस बात पर सहमत हैं कि अगर कोई सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था है तो वह भारत है। हमारी विकास दर ऊंची है : पीएम मोदी
पिछले दो साल से मॉनसून के खराब रहने के बावजूद भारत तरक्‍की कर रहा है : दोहा में पीएम मोदी
ऐसे समय में जब पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी, हम प्रभावी रूप से विकास कार रहे हैं : पीएम मोदी
जब राष्‍ट्रीय आत्‍मविश्‍वास बढ़ता है और आपकी अंतरराष्‍ट्रीय छवि में बढ़ोतरी होती है तो देश के लिए कुछ कर गुजरने की इच्‍छा और तीव्र होती है : पीएम मोदी
भारत में बदलाव नरेंद्र मोदी के कारण नहीं हुआ है बल्कि सवा सौ करोड़ भारतवासियों के चलते हुआ है : दोहा में पीएम मोदी
आज पूरी दुनिया भारत की तरफ आकर्षित है और जिज्ञासा की नजरों से देख रही है। यहां तक कि आपने भी भारत में हो रहे बदलाव को महसूस किया होगा : पीएम मोदी
भारत की छवि अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर बेहतर हुई है। भारत को लेकर पूरी दुनिया में जबरदस्‍त उत्‍साह है : पीएम मोदी
दोहा में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी, आप कभी भारत से अलग नहीं हुए।
ऐसा लगता है जैसे सभी भारतीय कतर में इकट्ठा हुए हैं, दोहा में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

कतर : पीएम नरेंद्र मोदी का दोहा के इमिरी दीवान (Emiri Diwan) में  समारोहपूर्ण स्वागत किया गया।




विदेश मंत्रालय ने ट्वीट करके कहा-कतर के व्यापार एवं आर्थिक मामलों के मंत्री ने भारत के साथ अधिक व्यापक व्यापार के लिए प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।


पीएम नरेंद्र मोदी ने दोहा में कतर के बिजनेस लीडर्स के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा- भारत में अवसरों की कमी नहीं। मैं आपको खुद आमंत्रित करता हूं कि आइए इस मौके का फायदा उठाइए। (ANI)
पीएम वहां उद्योगपतियों से भी मुलाक़ात भी करेंगे। इस मुलाकात का मकसद उन्हें भारत में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने का होगा।
पांच देशों की यात्रा के दूसरे पड़ाव में पीएम मोदी आज वह क़तर के राजा शेख़ तमीम बिन हमद अल थानि के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इस मुलाकात में ऊर्जा, कच्चे तेल के निर्यात पर बात होगी।
कड़ी मेहनत करें, लेकिन ऐसा करते वक्‍त खुद को तंदुरुस्‍त रखने पर ध्‍यान दें : दोहा में पीएम नरेंद्र मोदी।
अगर आपको कुछ नियम-कानून के बदलाव से जुड़ी कोई समस्‍या है तो मैं आपके साथ मिलकर ये बदलाव लाने के लिए काम करूंगा : पीएम मोदी
अगर आपको कुछ नियम-कानून के बदलाव से जुड़ी कोई समस्‍या है तो मैं आपके साथ मिलकर ये बदलाव लाने के लिए काम करूंगा : पीएम मोदी
यहां काम कर रहे डॉक्‍टरों को उनके अच्‍छे काम के लिए मुबारकबाद देता हूं और देखकर खुश हूं कि वो यहां नियमित रूप से स्‍वास्‍थ्‍य जांच करते रहते हैं।
दोहा में भारतीय कामगारों से पीएम मोदी ने कहा, 'मैं आपकी समस्‍याओं से अवगत हूं। जिन कंपनियों के जरिए आप यहां आए हैं, और इसमें आपको जो परेशानियां हुई हैं, मैं वो सब जानता हूं। मुझे आपकी समस्‍याओं की एक लिस्‍ट दी गई है और में उन सब पर ध्‍यान दे रहा हैं।'
दोहा में पीएम मोदी ने कहा, जब कोई आपकी धरती से आता है और आपकी ही भाषा बोलता है तो मुझे यकीन है कि इससे आपको बहुत खुशी होती होगी।
मैं शाम में ही दोहा पहुंचा हूं और मेरा पहला कार्यक्रम था आपलोगों से मिलना : भारतीय मूल के कामगारों के कैंप में बोले पीएम मोदी
भारत की छवि इस बात से नहीं बनती कि हमारे दूतावात कैसे काम करते हैं। यह छवि बनती है दुनियाभर में फैले भारतीयों से : दोहा में पीएम नरेंद्र मोदी
दोहा में भारतीय मूल के कामगारों से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
पीएम नरेंद्र मोदी 5 देशों के दौरे के दूसरे चरण में कतर की राजधानी दोहा पहुंचे।
अफगानिस्‍तान से कतर के लिए रवाना होते पीएम नरेंद्र मोदी।
मैं लोकतंत्र में शोर का आदी हूं, अफगानिस्‍तान में बोले पीएम मोदी
ईंटों से नहीं, बल्कि यह बांध दोस्‍ती के भरोसे पर बना है : हेरात में पीएम मोदी
हेरात में भारतीय दूतावास के अधिकारियों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
पीएम को अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान अवॉर्ड से नवाजा गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की मदद से अफगानिस्तान का 40 साल पुराना सपना साकार हुआ है।
पीएम ने कहा- हम आपके लोगों को एकजुट देखना चाहते हैं और आपको आर्थिक रूप से समृद्ध देखना चाहते हैं।

पीएम ने इस मौके पर कहा- आपकी दोस्ती हमारे लिए सम्मान की बात है।

हेरात में पीएम मोदी ने 'भारत-अफ़गानिस्तान फ़्रेंडशिप डैम' का उद्घाटन किया। इस दौरान वह बोले- यह दोनों देशों के लिए ऐतिहासिक पल है।

अफ़गानिस्तान के हेरात में पीएम मोदी बोले- भारत के सहयोग से बना सलमा डैम.
पीएम मोदी हेरात पहुंच गए हैं। प्लेन से उतरते ही उनका स्वागत बच्चों ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया।

आज दोपहर 1 बजे के आसपास हेरात पहुंचेगे पीएम मोदी। डैम का उद्घाटन करेंगे और राष्ट्रपति गनी की मेजबानी में आयोजित भोज के बाद मोदी कतर के दोहा जाएंगे, जहां वह शनिवार को ही कतर के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला बिन नसर बिन खलीफा अल थानी से मुलाकात करेंगे।
प्रधानमंत्री अफगानिस्तान के बाद कतर, स्विट्जरलैंड, अमेरिका और मेक्सिको भी जाएंगे। यह उनकी छह दिवसीय यात्रा है।


पीएम हेरात प्रांत में वह अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ अफगान-भारत मित्रता सेतु का उद्घाटन करेंगे। पहले इसे सलमा बांध के नाम से जाना जाता था। दोनों नेता अफगानिस्तान में मौजूदा हालात सहित कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच देशों की यात्रा आज से शुरू हो चुकी है। उनका पहला पड़ाव अफगानिस्तान  है और वह गंतव्य के लिए निकल चुके हैं।

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, मोदी विदेश यात्रा, Narendra Modi, PM Narendra Modi's 5-Nation Tour, भारत-अफ़गानिस्तान फ़्रेंडशिप डैम, अफगानिस्तान, Afghanistan, Hairat, हेरात, पीएम मोदी की विदेश यात्रा, अमेरिका में नरेंद्र मोदी, NarendraModiInUS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com