विज्ञापन
7 years ago
नई दिल्ली: लोकसभा की चार और विधानसभा की दस सीटों पर हुए उपचुनाव में अभी तक लोकसभा की दो और विधानसभा की 10 सीटों पर ही नतीजे आए हैं. इसमें से बीजेपी को अभी तक महाराष्‍ट्र के पालघर की लोकसभा सीट और उत्‍तराखंड के थराली विधानसभा सीट पर जीत हासिल हुई है. बीजेपी को यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट और कैराना की लोकसभा सीट पर हार मिली है. वहीं बिहार के जोकीहाट सीट पर बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू को हार का सामना करना पड़ा है. अभी यूपी की कैराना लोकसभा, महाराष्‍ट्र की भंडारा-गोंदिया और नागालैंड की लोकसभा सीट पर नतीजे आना बाकी है. वहीं कर्नाटक की राजराजेश्‍वरी सीट पर कांग्रेस उम्‍मीदवार मुनिरत्‍नम ने चुनाव जीता है. 

4 लोकसभा और 11 विधानसभा सीटों के नतीजों के UPDATES

महाराष्ट्र के पालघर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर सिंगडा को अपनी जमानत पड़ेगी, क्योंकि वह कुल डाले गए वोटों का न्यूनतम 6 फीसद वोट भी हासिल नहीं कर पाए हैं. भाजपा के राजेंद्र गावित 2,72,782 वोट हासिल कर यह उपचुनाव जीत गए हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के श्रीनिवास वनगा को 2,43,210 वोट मिले हैं.
ममता ने उपचुनाव के नतीजों के बाद कहा : लोगों का मोहभंग हो चुका है, क्षेत्रीय दल अब काफी मजबूत हैं.
कांग्रेस आज दूसरी पार्टियों के लिए चीयर लीडिंग और ताली बजाने का काम कर रही है. कांग्रेस खुद राजनीति के मध्‍य में और धुरी में नजर नहीं आ रही है. ऐसे में कांग्रेस को ज्‍यादा आत्‍ममंथन करना चाहिए : उपचुनाव के नतीजों पर बोले बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि 2014 में जब बीजेपी की सरकार आई थी, तो लोगों को लगा था कि यह सरकार 25 साल तक चलेगी, लेकिन पिछले चार साल में बीजेपी ने कई जगहों पर अपना बहुमत खो दिया है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को अब दोस्त की जरूरत नहीं रही.

कैराना में राष्‍ट्रीय लोकदल उम्‍मीदवार तबस्सुम को 481182 वोट मिले जबकि बीजेपी की मृगांका सिंह को 436564 वोट मिले हैं. इस तरह रोलद उम्‍मीदवार 44618 वोटों से चुनाव जीती हैं. शामली के डीएम ने बताया कि पहले दौर की मतगणना में कुछ तकनीकी खामी हुई थी जिसकी वजह से जीत के आंकड़े बदले हैं. अंत में यह 27 वोट ऊपर या नीचे पहुंचा. इसलिए नतीजों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ने जा रहा.
चुनाव आयोग ने पालघर उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर शिवसेना की आपत्ति को खारिज किया.
महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया से एनसीपी उम्मीदवार मधुकर कुकड़े ने बीजेपी के नाना पटोले को हराया.
शिवसेना ने चुनाव आयोग से पालघर में रिजल्ट रोकने की मांग की. वोटिंग पैटर्न में गड़बड़ी की शिकायत. 20वें राउंड के बाद वोट नहीं बढ़े, 24वें राउंड तक वोट जस के तस.
कैराना और नूरपुर में जीत किसानों और गरीबों की है. सरकार ने लगातार धोखा दिया है : अखिलेश यादव


पश्चिम बंगाल की महेशतला सीट से टीएमसी उम्‍मीदवार मेहश चंद्र दास चुनाव जीते. उन्‍होंने बीजेपी के उम्‍मीदवार को हराया. यह सीट टीएमसी के पास ही थी.

कैराना लोकसभा चुनाव का नतीजा घोषित, RLD की तब्बसुम हसन ने बीजेपी की मृगांका सिंह को 55000 वोटों से हराया

महाराष्‍ट्र की पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. बीजेपी ने यहां शिवसेना को हराया है. 
पंजाब की शाहकोट विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार हरदेव सिंह लाडी ने 38,801 वोटों से जीत हासिल की 

बीजेपी ने चमोली जिले की थराली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है. 


झारखंड के गोमिया विधानसभा सीट से जेएमएम उम्‍मीदवार जीते, आजसू उम्‍मीदवार को हराया. बीजेपी यहां तीसरे नंबर पर रही 
जोकीहाट सीट पर जीत के बाद आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव ने कहा कि जनशक्ति ने धनशक्ति को हराया है. 


बिहार की जोकीहाट सीट पर RJD की जीत पर तेजस्‍वी यादव बोले, अवसरवाद पर लालूवाद की विजय है, उन्‍होंने जाकीहाट की जीत पर जनता का शुक्रिया अदा किया. 

केरल की चेंगन्नुर विधानसभा सीट पर एलडीएफ उम्मीदवार साजी चेरियन ने 20,956 मतों से जीत दर्ज की 

बिहार के जोकीहाट सीट पर आरजेडी उम्‍मीदवार ने जदयू उम्‍मीदवार ने 41 हजार 224 वोटों से हराया 

यूपी की कैराना की लोकसभा सीट पर आरएलडी की उम्‍मीदवार तब्‍बसुम हसन की बढ़त बरकरार. तब्‍बसुम हसन 78 हजार से ज्‍यादा वोटों से आगे चल रही हैं. 
यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट पर सपा उम्‍मीदवार जीते. उन्‍होंने बीजेपी के उम्‍मीदवार को 6 हजार से ज्‍यादा वोटों से हराया  

कर्नाटक की राजराजेश्‍वरी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार मुनिरत्‍न जीते


RLD का कैराना लोकसभा सीट पर बेहतर प्रदर्शन करने पर बीजेपी के प्रवक्‍ता विजय सोनकर शास्‍त्री ने कहा, ये उधार का सिंदूर है. अजित सिंह के पास उम्‍मीदवार भी नहीं था और दूसरे लोगों ने उन्‍हें उधार का उम्‍मीदवार दिया जो आगे चल रहा है. 

फूलपुर में सपा उम्‍मीदवार  10 हजार 234 वोटों से आगे 
यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर आरएलडी उम्‍मीदवार तब्‍बुसम हसन 16 राउंड की मतगणना के बाद 74 हजार वोटों से आगे 


कैराना लोकसभा सीट से आरएलडी उम्‍मीदवार तबस्‍सुम ने कहा, 'यह सत्‍य की जीत है. हम भविष्‍य में ईवीएम से चुनाव नहीं चाहते है. 2019 के लिए संयुक्‍त विपक्ष का रास्‍ता साफ हो गया है.'



कर्नाटक की राजराजेश्‍वरी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार मुनिरत्‍न 12 राउंड की वोटिंग के बाद 46593 वोटों से आगे 


उत्तराखंड की थराली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार नौ राउंड की मतगणना के बाद 1092 वोटों से आगे 
बिहार की जोकिहाट विधानसभा सीट पर 19 राउंड की मतगणना के बाद 25 हजार से ज्‍यादा वोटों से आगे  


नूरपुर विधानसभा सीट पर 18 राउंड की मतगणना के बाद सपा के उम्‍मीदवार 5864 से आगे 
यूपी की कैराना लोकसभा उपचुनाव परिणाम: आरएलडी की तबस्‍सुम हसन बीजेपी उम्‍मीदवार मृगांका सिंह से नवें राउंड की काउंटिंग के बाद 26925 वोटों से आगे

महाराष्‍ट्र के पालघर लोकसभा से बीजेपी उम्‍मीदवार आगे 


कैराना लोकसभा सीट पर आरएलडी उम्‍मीदवार की बढ़त 20 हजार से ज्‍यादा वोटों की हो गई है. आरएलडी उम्‍मीदवार तबस्‍सुम हसन ने कहा कि हम सब मिलकर 2019 में BJP को धूल चटाएंगे.

कांग्रेस प्रवक्‍ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि 23 सीटों पर लोकसभा के उपचुनाव हुए हैं, जिसमें सबसे ज्‍यादा पांच सीटें कांग्रेस ने जीतीं हैं.  वहीं बीजेपी 19 सीटों पर चुनाव हारी है. 
1977 की तरह के हालत पैदा हो गए हैं जब पूरा विपक्ष सरकार के खिलाफ खड़ा हो गया था और इंदिरा-संजय गांधी को भी अपनी सीट हारनी पड़ी थी: विनोद शर्मा

मेघालय की अंपति सीट से कांग्रेस के मुकुल संगमा की बेटी मियानी डि शिरा जीतीं

यूपी: नूरपुर विधानसभा सीट पर 14 राउंड की मतगणना के बाद समाजवादी पार्टी का उम्‍मीदवार 5100 वोटों से आगे 

प.बंगाल की महेशतला सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्‍मीदवार दुलाल दास को बढ़त मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में जश्‍न का माहौल




- कर्नाटक की राजराजेश्‍वरी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार मुनिरत्‍न छठे राउंड की काउंटिंग के बाद 32 हजार वोटों से आगे

महाराष्‍ट्र की पालघर लोकसभा सीट से बीजेपी के गावित राजेंद्र ढेडिया शिव सेना उम्‍मीदवार के मुकाबले 14 हजार वोटों से आगे
बीजपी प्रवक्‍ता हितेश ने कहा कि उपचुनाव और अन्‍य चुनावों पर फर्क होता है. इसलिए इन चुनाव के नतीजों का पार्टी आकलन करेगी.

यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर आरएलडी उम्‍मीदवार 18000 वोटों से आगे 

महाराष्‍ट्र की भंडारा-गोंदिया लोकसभा पर भी बीजेपी पिछड़ी, यहां एनसीपी उम्‍मीदवार 3100 वोटों से आगे

झारखंड की गोमिया विधानसभा सीट से बीजेपी के माधव लाल सिंह आगे


नागालैंड की इकलौती लोकसभा सीट से एनडीपीपी की तोखेहो आगे. नेफियू रियो के मुख्‍यमंत्री बनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी, जिस पर उपचुनाव कराया गया था.
यूपी: नूरपुर विधानसभा सीट पर आठ राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्‍मीदवार 7280 वोटों के साथ आगे  


यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर तीन राउंड की काउंटिंग के बाद आरएलडी उम्‍मीदवार 9714 वोटों से आगे

कर्नाटक: राजराजेश्‍वरी नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार मुनीरत्‍न 18000 हजार वोटों से आगे 

बिहार के जोकिहाट विधानसभा सीट से जेडीयू उम्‍मीदवार 3000 वोटों से आगे 

उत्‍तराखंड की थराली विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्‍मीदवार 339 वोटों से आगे 
यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर पहले राउंड के बाद आरएलडी उम्‍मीदवार 3174 वोटों से आगे 

झारखंड के गोमिया विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड के बाद जेएमएम की बबिता देवी, बीजेपी प्रत्याशी माधवलाल सिंह से 983 वोट से आगे. 


सुबह 9.30 बजे तक 11 विधानसभा सीटों के रुझानों पर बीजेपी 1 सीट पर, कांग्रेस 4 और अन्‍य 6 सीटों पर आगे चल रहे है.
यूपी की कैराना लोकसभा सीट से आरएलडी उम्‍मीदवार 3188 वोटों से आगे 

महाराष्‍ट्र की पालघर लोकसभा सीट से बीजेपी की गायत्री राजेंद्र धेडया आगे 

कर्नाटक की राजराजेश्‍वरी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार मुनिरत्‍न आगे


बिहार की जोकिहाट विधानसभा सीट से जेडीयू उम्‍मीदवार दूसरे राउंड के बाद 1900 वोट से आगे

शुरुआती रुझानों में केरल की चेंगानूर विधानभा सीट से सीपीआईएम उम्‍मीदवार आगे चल रहा है
शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के हरदेव सिंह पंजाब की शाहकोट सीट से आगे. अकाली विधायक अजीत सिंह कोहाड़ के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर 28 मई को मतदान हुआ था.

पश्चिम बंगाल की महेशतला विधानसभा सीट से टीएमसी उम्‍मीदवार दुलाल चंद्रा दास 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. 

सुबह 9 बजे तक आए रुझानों में 11 विधानसभा सीटों में से 8 सीटों पर रुझान आ गए हैं. इसमें बीजेपी का खाता भी नहीं खुला है और पांच पर अन्‍य और तीन सीटों पर कांग्रेस आगे है. 

झारखंड की सिल्ली और गोमिया विधानसभा सीट से आजसू के उम्‍मीदवार आगे 

नुरपुर विधानसभा में दूसरे राउंड के बाद एसपी उम्‍मीदवार को मिले 4806 वोट और बीजेपी को  
4545 वोट 

यूपी की कैराना लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्‍मीदवार आगे 

यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्‍मीदवार आगे 
पहले रुझान में महाराष्ट्र के पलुस काडेगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस आगे 

पंजाब: शाहकोट विधानसभा काउंटिंग सेंटर पर वोटों की गिनती शुरू





यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है और यहां पहले पोस्टल बैलेट की गणना हो रही है. कैराना लोकसभा सीट में 356 पोस्टल बैलेट हैं.

पंजाब के शाहकोट विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू होने से पहले काउंटिंग सेंटर के बाहर तैनात सुरक्षा सुरक्षाकर्मी 





यूपी की कैराना समेत 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू 
नागालैंड की एकमात्र संसदीय सीट पर 70 फीसद मतदाताओं ने वोट डाला था 


यूपी की कैराना लोकसभा सीट के 73 बूथों पर बुधवार को पुर्नमतदान में 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
चुनाव आयोग ने बीते सोमवार को हुए उपचुनाव में मतदान के दौरान वीवीपैट मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतों को देखते हुये कैराना लोकसभा सीट के 73 मतदान केन्द्रों पर बुधवार को पुन: मतदान कराया था. 


उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट के लिए हुए मतदान में क्रमश: लगभग 54 प्रतिशत और 61 फीसदी मतदान हुआ था.

यूपी की कैराना सीट से बीजेपी के पूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह का मुक़ाबला आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसन से है.
यूपी की कैराना सीट बीजेपी और विपक्ष दोनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय है. यहां लड़ाई बीजेपी और एकजुट विपक्ष में है. बीजेपी को हराने के लिए आरएलडी, सपा, बसपा, कांग्रेस ने यहां गठबंधन किया है. 
महाराष्ट्र की दो लोकसभा सीटें भंडारा गोंदिया और पालघर बीजेपी के लिए साख का सवाल है. यहां बीजेपी का मुकाबला सिर्फ़ विरोधी कांग्रेस और एनसीपी से नहीं है, बल्कि पालघर में तो उसकी सहयोगी शिवसेना भी मैदान में है. 
कर्नाटक के आरआर नगर विधानसभा सीट के नतीजे भी आज घोषित किए जाएंगे. यहां भी 28 मई को वोट डाले गए थे. 12 मई को कर्नाटक चुनाव से ठीक पहले एक फ़्लैट से क़रीब 10,000 असली वोटर कार्ड की बरामदगी की वजह से यहां चुनाव रद्द कर दिया गया था.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com