6 years ago
नई दिल्ली:
इंडोनेशिया में 18वें एशियन गेम्स (18th Asian Games) जारी हैं. इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग (Jakarta Palembang 2018) में 18 अगस्त से 2 सितंबर तक इन खेलों का आयोजन किया जाना है. इस दौरान 40 खेलों के 465 इवेंट का आयोजन होना है. इस बार खेलों के इस महाकुंभ में 45 देशों के एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. भारत की तरफ से 572 एथलीट कुश्ती (Wrestling), बॉक्सिंग (Boxing), बैडमिंटन (Badminton), निशानेबाजी (Shooting), टेनिस (Tennis), टेबल टेनिस (Table Tennis), तीरंदाजी (Archery), हॉकी (Hockey), कबड्डी (Kabaddi), भारोत्तोलन (Weightlifting), एथलेटिक्स (Athletics), जिम्नास्टिक (Gymnastics) और तैराकी (Swimming) सहित कई खेलों में अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं. भारत के खाते में अब तक 7 गोल्ड सहित कुल 29 मेडल हैं. भारतीय खिलाड़ियों की तैयारी और उनके जज्बे को देखकर ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस बार पदकों के मामले में पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे. सातवें दिन भारत 7 स्वर्ण, 5 रजत और 17 कांस्य सहित कुल 29 पदकों के साथ अंकतालिका में आठवें स्थान पर है.
बता दें कि खेलों के चौथे दिन भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रच डाला था. भारतीय टीम टीम ने अपने 86 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए दूसरे ग्रुप मुकाबले में हांगकांग को 26-0 से करारी शिकस्त दी थी. भारत ने अपने पहले ग्रुप मुकाबले में मेजबान इंडोनेशिया को 17-0 के भारी अंतर से मात दी थी.
बता दें कि खेलों के चौथे दिन भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रच डाला था. भारतीय टीम टीम ने अपने 86 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए दूसरे ग्रुप मुकाबले में हांगकांग को 26-0 से करारी शिकस्त दी थी. भारत ने अपने पहले ग्रुप मुकाबले में मेजबान इंडोनेशिया को 17-0 के भारी अंतर से मात दी थी.
Asian Games 2018 Live Updates
बैडमिंटिन में सायना नेहवाल ने थाईलैंड की रातचनोक इंतानो को क्वार्टरफाइनल में हराया, सेमीफाइनल में जगह बनाई
Saina Nehwal defeats Thailand's Ratchanok Intanon in quarterfinals, moves into semifinals #AsianGames pic.twitter.com/QccQs91fmn
- ANI (@ANI) August 26, 2018
एशियन गेम्स 2018 (Asian Games 2018) के आठवें दिन रविवार को भारत ने दो रजत पदक हासिल किए हैं. भारत को यह पदक घुड़सवारी (Equestrian) के इवेंटिंग व्यक्तिगत और टीम मुकाबले में मिले. व्यक्तिगत मुकाबले का रजत भारत के लिए फवाद मिर्जा ने जीता. भारत एशियन गेम्स में अब तक 31 पदक जीत चुका है.
Asian Games 2018: भारत के फवाद मिर्जा ने घुड़सवारी में जीता रजत, भारत का यह 30वां पदक
#AsianGames2018: India's Fouaad Mirza wins silver medal in Eventing Individual Equestrian, India wins silver medal in Equestrian team event also. pic.twitter.com/rmIyASsLPR
- ANI (@ANI) August 26, 2018
एशियन गेम्स 2018 के सातवें दिन शनिवार को भारतीय एथलीट तेजिंदर पाल सिंह ने इतिहास रचते हुए गोला फेंक में भारत को सातवां स्वर्ण पदक दिला दिया, जो कुल मिलाकर भारत का 29वां पदक रहा.