खेलों के चौथे दिन भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रच डाला. टीम ने अपने 86 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा. भारतीय टीम ने दूसरे ग्रुप मुकाबले में हांगकांग को 26-0 से करारी शिकस्त दी. भारत ने अपने पहले ग्रुप मुकाबले में मेजबान इंडोनेशिया को 17-0 के भारी अंतर से मात दी थी.
Asian Games 2018 Live Updates
#AsianGames2018 : Iran defeat India 27-18 in Men's Kabaddi semi final. India settles for bronze medal. This is the first time that India has missed out on a gold medal. pic.twitter.com/IrAbzDDRfI
- ANI (@ANI) August 23, 2018
सिंगल्स वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली अंकिता रैना फाइनल में जगह नहीं बना सकीं. सेमीफाइनल मुकाबले में अंकिता को विश्व की 34वें नंबर की शुई झैंग ने सीधे सेटों में 6-4, 7-6 से हराकर उन्हें कांस्य पर ही संतोष करने पर मजबूर कर दिया. लेकिन पुरुष डबल्स में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरुष युगल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
#AsianGames #TeamIndia pair of @rohanbopanna & @divijsharan secure their Finals place in #Tennis Men's Doubles event. The duo won a comeback set & then the tie-breaker set, after losing the first one to #KaitoU & #Shimabukuro of Japan.
- Team India (@ioaindia) August 23, 2018
It's a Gold or a Silver now! #AllTheBest pic.twitter.com/9qBbOEJfCZ
Breaking News: P.V Sindhu survives a scare before eventually managing to move into Pre-QF with 21-10, 12-21, 23-21 hard fought win over World no. 52 Thi Trang Vu in 1st round
- India@AsianGames2018 (@India_AllSports) August 23, 2018
It was 23-21 in final game!! #AsianGames pic.twitter.com/C2gPWdmiyY
डबल ट्रैप प्रतिस्पर्धा में पदक की उम्मीदें जगी हैं. 15 साल के शार्दुल विहान 141 प्वाइंट्स के साथ हीट में शीर्ष पर रहे. लेकिन अंकुर मित्तल इतने भाग्यशाली साबित नहीं हुए. मित्तल संयुक्त रूप से 8वें नंबर परे रहे. वहीं, महिला वर्ग में निशानेबाज श्रेयसी सिंह और वर्षा वर्मन महिलाओं की डबल ट्रैप निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में पदक से चूक गईं. राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता श्रेयसी को इस स्पर्धा के फाइनल में छठा, तो वर्षा को सातवां स्थान हासिल हुआ.
Just in: Archery | Deepika Kumari is through to Pre-QF of Recurve Women's Individual event #AsianGames2018 pic.twitter.com/9fvrMWtmLE
- India@AsianGames2018 (@India_AllSports) August 23, 2018
भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी को महिला रिकर्व इंडिविजुअल स्पर्धा में निराशा हाथ लगी. दीपिका को प्री-क्वार्टर फाइनल में ताइवान की तीरंदाज यिंग चेन ली ने 7-3 से मात देकर बाहर कर दिया. इस हार के कारण भारत के लिए इस स्पर्धा में पदक की उम्मीद भी खत्म हो गई है. पुरुष वर्ग में अतानु दास ने पदक की उम्मीद बरकरार रखते हुए पुरुषों के रिकर्व इंडिविजुअल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अतानु ने प्री-क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान के डेनिस गानकिन को 7-3 से मात दी.
नटराज ने अंतिम सूची में सातवां स्थान हासिल किया. भारत के एक अन्य तैराक अद्वेत पेज इस स्पर्धा के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाए. हीट-1 में नटराज ने 2 मिनट और 02.97 सेकेंड का समय लेते हुए तीसरा स्थान हासिल किया और फाइनल में अपनी जगह पक्की की. इसके अलावा अद्वेत ने हीट-2 में 2 मिनट और 06.85 सेकेंड का समय लेकर पांचवां स्थान हासिल किया. ऐसे में उन्हें अंतिम सूची में 12वां स्थान हासिल हुआ.
सौरव घोषाल और हरिंदर संधू ने अच्छी शुरुआत करते हुए पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सौरव ने अंतिम-32 दौर में श्रीलंका के मोहम्मद शामिल मुख्तर वकील को 3-0 से हराया. इसके अलावा एक अन्य मुकाबले में संधू ने दक्षिण कोरिया के यंगजो को को 3-0 से हराया. प्री-क्वार्टर फाइनल में सौरव का सामना वीरवार को ही पाकिस्तान के असलम तैय्यब से होगा. संधू का सामना भी वीरवार को ही प्री-क्वार्टर फाइनल में फिलिपींस के रॉबर्ट गार्सिया से होगा.
Squash | Saurav Ghosal is through to Pre-QF of Men's Singles with 3-0 win in 1st round #AsianGames2018 pic.twitter.com/CQaJfDXHj7
- India@AsianGames2018 (@India_AllSports) August 23, 2018
भारत की महिला वॉलीबॉल टीम को ग्रुप स्तर के मुकाबलों में लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी है. बुधवार को हुए ग्रुप बी के एक मुकाबले में कजाखस्तान ने भारत को 3-0 से शिकस्त दी. कजाखस्तान ने मैच की दमदार शुरुआत की और पहले सेट में 25-8 से एकतरफा जीत दर्ज की. भारत ने दूसरे सेट में विपक्षी टीम को कड़ी चुनौती दी लेकिन वह कजाखस्तान को 25-19 से सेट जीतने से नहीं रोक सके.
#TeamIndia at the #AsianGames2018
- Team India (@ioaindia) August 23, 2018
India Women's Volleyball team witnessed their third straight defeat in the Women's Preliminary Pool B event after losing to Kazakhstan. The Indians improved their game as the match progressed, but the better team won today.#IAmTeamIndia pic.twitter.com/fJN3bjLPzG