विज्ञापन

World Youth Skills Day: युवाओं के लिए जरूरी स्किल इंडिया डिजिटल हब

Himanshu Joshi
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    जुलाई 17, 2025 09:53 am IST
    • Published On जुलाई 17, 2025 09:19 am IST
    • Last Updated On जुलाई 17, 2025 09:53 am IST
World Youth Skills Day: युवाओं के लिए जरूरी स्किल इंडिया डिजिटल हब

सोनप्रयाग जैसे छोटे क्षेत्रों में, जहां आर्थिक या अन्य कारणों से युवाओं को रोज़गार परक शिक्षा के अवसर प्राप्त नहीं हो पाते, वहां स्किल इंडिया डिजिटल हब युवाओं के लिए वरदान साबित हो सकता है. सोनप्रयाग से कुछ किलोमीटर पहले एक होटल में रुका तो 20-22 का युवा लड़का वहां खाना बना रहा था. पूछने पर होटल मालिक ने बताया कि पास के ही गांव का है और खाना बहुत अच्छा बनाता है. लड़के से बात की तो उसने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति खराब थी तो उसने हाईस्कूल के बाद पढ़ाई छोड़ दी. उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के सीजन में वह गांव से हाइवे पर बने इन होटलों में खाना बनाने आ जाता है, बाकी समय गाड़ी चलाता है.

उसकी कहानी ने मुझे सोचने पर मजबूर किया कि ऐसे लाखों युवा हैं, जिनके पास हुनर तो है, लेकिन अवसरों की कमी है. यहीं से मुझे भारत सरकार के 'स्किल इंडिया' प्रोग्राम के बारे में उसे बताने का ख्याल आया.

 विश्व युवा कौशल दिवस: नई राहें, नई उम्मीदें

15 जुलाई को 'विश्व युवा कौशल दिवस' के रूप में मनाया जाता है, जिसे 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने घोषित किया था. इस साल का विषय है- कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और डिजिटल कौशल के माध्यम से युवा सशक्तिकरण. यह दिन हमें याद दिलाता है कि कौशल विकास न केवल रोजगार के अवसर बढ़ाता है, बल्कि युवाओं को उद्यमिता और आत्मनिर्भरता की राह भी दिखाता है. स्किल इंडिया प्रोग्राम इस दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्स के जरिए युवाओं को नई दिशा दे रहा है.

स्किल इंडिया डिजिटल हब है हर सपने का साथी

 स्किल इंडिया डिजिटल हब एक ऐसा मंच है, जो हर उम्र और पृष्ठभूमि के लोगों को उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का मौका देता है. यह प्लेटफॉर्म ऑनलाइन प्रशिक्षण, विश्वसनीय प्रमाणपत्र, नौकरी खोज और उद्यमशीलता के अवसरों को एक साथ लाता है.

स्किल इंडिया डिजिटल हब की कस्टमर केयर अधिकारी मधु बताती हैं कि इसमें 45 से अधिक क्षेत्रों में हजारों कोर्स उपलब्ध हैं, जिनमें मुफ्त और सशुल्क दोनों शामिल हैं. यह हब कर्मचारियों और नियोक्ताओं के बीच सेतु का काम करता है, साथ ही शैक्षिक संस्थानों को उद्योग की जरूरतों के हिसाब से पाठ्यक्रम डिजाइन करने में मदद करता है. चाहे आप गांव में रहने वाले युवा हों या शहर में करियर बदलने की सोच रहे हों, यह हब आपके लिए है.

कुछ कोर्सो के बारे में जानकारी, शुरुआत 'रेस्तरां सेवा का परिचय' से

सोनप्रयाग के उस युवा जैसे लोगों के लिए 'रेस्तरां सेवा का परिचय' कोर्स एक शानदार मौका है. यह कोर्स टेबल सजाने, नैपकिन मोड़ने, मेनू पेश करने और बुफे सेटअप जैसे हुनर सिखाता है. इससे आप मेहमानों को शानदार अनुभव दे सकते हैं और होटल इंडस्ट्री में अपनी जगह बना सकते हैं. यह कोर्स खासतौर पर युवाओं के लिए है, जो आतिथ्य क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं.

पादप प्रजनन: खेती को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं

 किसानों और कृषि में रुचि रखने वालों के लिए पादप प्रजनन में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम एक गेम-चेंजर है. यह कोर्स पारंपरिक और आधुनिक तकनीकों जैसे मार्कर-सहायता प्राप्त चयन और हाई-थ्रूपुट फेनोटाइपिंग के बारे में बताता है. इससे आप ऐसी फसलें विकसित करना सीख सकते हैं, जो तनाव-प्रतिरोधी हों और ज्यादा पैदावार दें. यह कोर्स खेती को आधुनिक और लाभकारी बनाने का रास्ता दिखाता है.

अरोमाथेरेपी में शुरुआती पाठ्यक्रम

आवश्यक तेलों के इस्तेमाल से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की कला सिखाता है. यह कोर्स आपको तेलों के गुण, उनके उपयोग और रोजमर्रा की जिंदगी में अरोमाथेरेपी को शामिल करने के तरीके बताता है. स्वास्थ्य के प्रति उत्साही और प्राकृतिक उपचार में रुचि रखने वालों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है.

सौर पैनल स्थापना: हरित भविष्य की ओर कदम

 नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक लोगों के लिए सौर पैनल स्थापना तकनीशियन कोर्स एक शानदार अवसर है. यह कोर्स सौर पैनल की स्थापना, साइट की जांच, और सिस्टम के रखरखाव जैसे कौशल सिखाता है. यह न केवल पर्यावरण के लिए अच्छा है, बल्कि एक स्थायी और लाभकारी करियर भी प्रदान करता है.

मीडिया सामग्री विकास: डिजिटल दुनिया में छा जाएं

 डिजिटल दुनिया के युग में युवाओं के लिए मीडिया सामग्री विकास में सर्टिफिकेट कोर्स डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए आकर्षक कंटेंट बनाने का हुनर सिखाता है. यह कोर्स आपको मीडिया के इतिहास, कंटेंट निर्माण, प्रचार रणनीतियों और नैतिकता जैसे पहलुओं से रूबरू कराता है. डिजिटल युग में यह कोर्स आपको सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर चमकने का मौका देता है.

प्रशिक्षु शेफ और होटल प्रबन्धन

खाना बनाने का शौक रखने वालों के लिए प्रशिक्षु शेफ कोर्स एक सुनहरा अवसर है. यह कोर्स आपको भारतीय और पश्चिमी सॉस, सूप, पास्ता, डोसा, और विभिन्न कटिंग तकनीकों के बारे में सिखाता है. साथ ही, यह रसोई में सुरक्षा और व्यावसायिक जोखिमों से बचने के तरीके भी बताता है. यह कोर्स आपको रसोई में मास्टर बनाने के लिए तैयार करता है. 

होटल प्रबंधन कोर्स उन लोगों के लिए है, जो आतिथ्य क्षेत्र में लीडर बनना चाहते हैं. यह कोर्स प्रबंधन के गुण, टेबल सजाने, नैपकिन मोड़ने और मेहमानों को बेहतरीन सेवा देने की कला सिखाता है. यह कोर्स आपको होटल इंडस्ट्री में एक सफल प्रबंधक बनने के लिए तैयार करता है.

स्किल इंडिया के साथ नया भारत

स्किल इंडिया डिजिटल हब न केवल युवाओं को कौशल देता है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और अवसरों से भी जोड़ता है. चाहे आप सोनप्रयाग जैसे छोटे क्षेत्र से हों या किसी बड़े शहर से, लड़का हो या लड़की, यह मंच आपके सपनों को हकीकत में बदलने का रास्ता दिखाता है.

 कामकाजी लोग भी इससे अलग-अलग क्षेत्रों के स्किल सीख सकते हैं, जैसे एसी तकनीशियन का कोर्स सीखकर अपने घर का एसी खुद सर्विस किया जा सकता है. स्क्रिप्टराइटर का कोर्स करने के बाद किसी फिल्म या वेब सीरीज़ की स्क्रिप्ट लिखी जा सकती है. 

 लिंक्डइन  प्रोफ़ाइल पर सर्टिफिकेट की संख्या बढ़ाकर अपनी जॉब प्रोफ़ाइल मजबूत करने का यह सबसे सही माध्यम है. विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर आइए, इस पहल को अपनाएं और अपने हुनर को नई उड़ान दें.  वीडियो के साथ समझाए गए कोर्स से मैंने तो आज 'Introduction to Front Desk and Telephone Operations Service' का सर्टिफिकेट लेकर 'विश्व युवा कौशल दिवस' मना लिया है, आप भी https://www.skillindia.gov.in/ पर जाएं.

(हिमांशु जोशी उत्तराखंड से हैं और प्रतिष्ठित उमेश डोभाल स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार प्राप्त हैं. वह कई समाचार पत्र, पत्रिकाओं और वेब पोर्टलों के लिए लिखते रहे हैं.)

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com