विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2017

प्राइवेसी को समलैंगिकता के अधिकार से क्यों जोड़ें...

Virag Gupta
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    जुलाई 20, 2017 18:32 pm IST
    • Published On जुलाई 20, 2017 18:27 pm IST
    • Last Updated On जुलाई 20, 2017 18:32 pm IST
प्राइवेसी के अधिकार पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जज चंद्रचूड़ द्वारा यह टिप्पणी की गई कि यदि निजता के असीमित अधिकार को मान्यता मिली तो फिर समलैंगिकता पर नाज फाउंडेशन मामले में निर्णय पर पुर्नविचार की मांग हो सकती है. संविधान पीठ के सम्मुख इस मामले पर और भी दिलचस्प तर्क दिए जा रहे हैं, जो कानून की कसौटी पर शायद ही खरे उतरें. 

प्राइवेसी पर 6 दशक पुराने निर्णयों पर बेवजह बहस...
संविधान निर्माण या सुप्रीम कोर्ट द्वारा 60 वर्ष पहले प्राइवेसी पर निर्णय के समय कम्प्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट थे ही नहीं तो फिर उन निर्णयों के विश्लेषण पर इतना जोर क्यों? संविधान की प्रस्तावना तथा अनुच्छेद-21 में जीवन की स्वतंत्रता में प्राइवेसी समाहित है. सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ द्वारा 1954 में एमपी शर्मा तथा 1962 में खड़क सिंह मामले आम जनता को भी रट गए हैं. इन मामलों में सरकार द्वारा निगरानी तथा छापे मारने के अधिकार को चुनौती की पृष्ठभूमि में प्राइवेसी के अधिकार को परिभाषित किया गया था. संविधान बनने के 70 वर्ष बाद ताकतवर सरकार के सहयोग से बाजार ने जनता के निजी जीवन पर कब्जा कर लिया है, जिस कारण प्राइवेसी पर नए विस्तृत कानून की जरुरत है. नए जमाने के डिजिटल इंडिया में डेटा लीक या दुरुपयोग होने पर व्यक्तिगत जिम्मेदारी के साथ कंपनियों की आपराधिक जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की बजाय संसद में बहस की जरुरत है. 

समलैंगिकता पर संसद को बदलना होगा कानून...
एनजीओ नाज फाउंडेशन की याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने वर्ष 2009 में आईपीसी की धारा-377 को गैरकानूनी करार देते हुए समलैंगिकता को आपराधिक मानने से इंकार कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर 2013 में समलैंगिकता की आपराधिकता के कानून पर मुहर लगाते हुए कहा था कि कानून बदलने का काम संसद का है तो फिर उस फैसले पर कैसे पुर्नविचार हो सकता है?

संसद ने समलैंगिकता पर प्राइवेट बिल को नामंजूर किया...
कांग्रेसी सांसद शशि थरुर ने धारा-377 में बदलाव के लिए संसद में निजी बिल पेश किया था. इस पर मार्च 2016 बहस के दौरान कुल 73 सांसद उपस्थित थे, जिसमें 58 ने इसका विरोध, 14 ने समर्थन और 1 सांसद ने बहिष्कार किया. जब जनता के प्रतिनिधियों तथा संसद ने समलैंगिकता पर कानून को बदलने से इंकार कर दिया तो फिर सुप्रीम कोर्ट इस निर्णय पर पुर्नविचार कैसे कर सकता है?

सुप्रीम कोर्ट के सम्मुख दिलचस्प नज़ीरें और अजब तर्क...
समलैंगिकता हो या बच्चे को स्कूल भेजने का मामला, इन सभी में दूसरे व्यक्ति के संवैधानिक अधिकारों को संरक्षित किया जाता है. गर्भधारण के 20 सप्ताह के बाद गर्भपात की अनुमति नहीं है और बच्चा होने के बाद मां-बाप उसे शिक्षा से वंचित नहीं कर सकते. सरकार अनेक कानून के माध्यम से लोगों के व्यक्तिगत जीवन तथा निर्णयों पर प्रतिबंध तथा अंकुश लगाती है, जिन्हें अपवाद के तौर पर प्राइवेसी कानून का हिस्सा बनाया जा सकता है.

नए जमाने के डिजिटल इंडिया में जनता को चाहिए डेटा की प्राइवेसी...
सरकार आधार के माध्यम से और निजी कंपनियां इंटरनेट तथा मोबाइल के माध्यम से लोगों की निजी जानकारी तथा डेटा एकत्रित कर रहे हैं. इस डेटा का अनाधिकृत हस्तांतरण, व्यवसायिक इस्तेमाल या सार्वजनिक करना वर्तमान नियमों के अनुसार भी गैरकानूनी है. सरकार का डेटा विदेशों में जाने से देश की सुरक्षा को भी खतरा है. सरकार के डेटा की प्राइवेसी को सुरक्षित करने के लिए मेक इन इंडिया के तहत इंटरनेट कंपनियों के सर्वस भारत में स्थापित करने के आदेश क्यों नहीं दिए जाते? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री तथा विधि मंत्री समेत अनेक मंत्रालयों की उच्च स्तरीय मीटिंग कर डेटा प्रोटेक्शन पर कानून का मसौदा जल्द पेश करने का निर्देश दिया है. क्या इस कानून में डेटा के व्यवसायिक इस्तेमाल पर टैक्स तथा कठोर दण्ड का प्रावधान होगा?

संसद कानून बनाने में विफल फिर न्यायिक सक्रियता पर आक्रोश क्यों?
प्राइवेसी एवं डेटा प्रोटेक्शन जैसे अनेक महत्वपूर्ण मामलों पर संसद कानून बनाने में विफल रही है. राज्यसभा में 'आधार' पर बहस के दौरान मार्च 2016 में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने प्राइवेसी के कानून को अपने भाषण में स्वीकारा था, जिसका आधार कानून में भी उल्लेख है. इसके बावजूद केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सम्मुख प्राइवेसी के अधिकार पर सवालिया निशान क्यों खड़े किए? सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनवाई में विलंब से 'आधार' की अनिवार्यता पर बहस बेमानी हो गई है. 'आधार' के माध्यम से विश्व का सबसे बड़ा डेटाबेस एकत्रित करने वाली सरकार को जनता की निजी जानकारी को सुरक्षित रखने का भरोसा संसद में प्राइवेसी पर कानून बनाकर देना ही होगा.

विराग गुप्ता सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता और संवैधानिक मामलों के विशेषज्ञ हैं...

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
BLOG : हिंदी में तेजी से फैल रहे इस 'वायरस' से बचना जरूरी है!
प्राइवेसी को समलैंगिकता के अधिकार से क्यों जोड़ें...
बार-बार, हर बार और कितनी बार होगी चुनाव आयोग की अग्नि परीक्षा
Next Article
बार-बार, हर बार और कितनी बार होगी चुनाव आयोग की अग्नि परीक्षा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com