विज्ञापन
This Article is From May 10, 2015

इक़बाल परवेज़ की क़लम से : सबकुछ मिला मुम्बई से, सनी लियोन को फिर भी शिकायत

Iqbal Pervez
  • Blogs,
  • Updated:
    मई 10, 2015 09:51 am IST
    • Published On मई 10, 2015 09:39 am IST
    • Last Updated On मई 10, 2015 09:51 am IST
पत्रकार होने के नाते दुनियाभर की ख़बरों पर थोड़ी बहुत नज़र रखता हूं और फ़िल्मी पत्रकार होने के नाते कुछ और पढूं या न पढूं अख़बारों के फ़िल्मी पन्ने को पढ़ना ज़रूरी हो जाता है। आज जब फिल्मी खबरें टटोली, ढूंढी तो देखा की सनी लियोन की इस हफ्ते रिलीज़ हुई फ़िल्म 'कुछ कुछ लोचा है' का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 50 लाख का ही था। यानी सनी लेयोनी की फ़िल्म का हश्र बहुत बुरा था।

बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हश्र किसी भी स्टार और किसी भी फ़िल्म का हो सकता है। मगर सवाल ये है की सनी लेयोनी अब किससे शिकायत करेंगी? क्या वो दर्शकों से कहेंगी कि उनकी पुरानी इमेज की वजह से दर्शक उनकी फ़िल्म देखना नहीं चाहते? वो कह भी सकती हैं क्योंकि पिछले दिनों कई बार सुबह-सुबह अख़बारों की सुर्खियों में मैने देखा, जिसमें सनी ने कभी न्यूज़ चैनल के बारे में कहा कि 'कुछ चैनल मेरा इंटरव्यू नहीं करना चाहते क्योंकि मैं पोर्न स्टार रह चुकी हूं।'

एक दिन तो मैंने अख़बार में सनी की ये भी शिकायत पढ़ी की सनी के साथ बहुत सारे स्टार काम नहीं करना चाहते हैं।

अब क्या सनी की ये शिकायत जायज़ है? मेरे नज़रिये से बिलकुल भी नहीं, क्योंकि भारत के पत्रकारों ने और मीडिया ने सनी को खूब सुर्खियां दी। भारत के चैनल ने ही उन्हें बिग बॉस में बुलाकर भारत के घर-घर में पहुंचाया। ये हकीकत है कि सनी विश्वभर में पोर्न स्टार के नाम से जानी जाती हैं मगर भारत के दर्शकों ने उन्हें इस रूप से अलग देखा और स्वीकारा, जिसमें मीडिया ने भी खूब साथ दिया सनी का।

वहीं दूसरी तरफ सनी की ये भी शिकायत है कि बॉलीवुड के कई सितारे उनके साथ काम करना नहीं चाहते और मुझे उनकी ये शिकायत भी जायज़ नहीं लगती। क्योंकि बॉलीवुड में बड़ी से बड़ी अभिनेत्री भी सभी स्टार्स के साथ कई बार काम नहीं कर पाती। इन दिनों कंगना रनौत बहुत बुलंदी पर हैं मगर कंगना ने किसी भी खान के साथ काम नहीं किया। विद्या बालन 2 साल पहले तक या अब भी बड़ी अभिनेत्री हैं मगर इन्हें भी किसी खान के साथ फ़िल्म नहीं मिली और ऐसी दर्जनों मिसालें हैं। अब कंगना और विद्या क्या और किससे शिकायत करें?

मुम्बई नगरी में हर साल सैकड़ों लड़कियां हीरोइन बनने आती हैं और आंखों में सपने लिए या तो वापस जाती हैं या किसी और पटरी पर सफ़र शुरू कर देती हैं। ऐसी दर्जनों लड़कियां इस शहर में हर रोज़ दिखाई देती हैं जो हीरोइन बनने की जद्दोजहद करती हैं पर उनकी जगह फिल्मों में 1 या 2 सीन से ज़्यादा नहीं होती मगर सनी के साथ ऐसा नहीं हुआ। बिना किसी भेदभाव के महेश भट्ट, संजय गुप्ता और एकता कपूर जैसे फिल्मकारों ने इन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट किया।

ऐसे में सनी को ये सोचना चाहिए की पोर्नस्टार होने के बावजूद भी भारत और बॉलीवुड ने उन्हें अपनाया। मान सम्मान और अलग पहचान दिया। बाकी कौन सी फ़िल्म किस स्टार के साथ मिलती है या कौन सी फ़िल्म हिट होती है ये सब किस्मत का खेल है। इसलिए सनी को मुम्बई से शिकायत नहीं बल्कि शुक्रिया अदा करना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com