विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2020

कोरोना के मामले में तीन राज्यों को अकेले टक्कर दे रहा अहमदाबाद, देशभर में सबसे अधिक मृत्यु दर

Ravish Kumar
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    अप्रैल 28, 2020 17:13 pm IST
    • Published On अप्रैल 28, 2020 17:13 pm IST
    • Last Updated On अप्रैल 28, 2020 17:13 pm IST

अहमदाबाद में कोविड-19 (Covid-19) के मरीज़ों की संख्या 2,167 हो गई है. 55 लाख की आबादी वाला यह शहर कोरोना संक्रमण के मामले में राजस्थान, मध्य प्रदेश और दिल्ली को टक्कर दे रहा है. दिल्ली में कोविड-19 के मरीज़ों की संख्या 2918 है. राजस्थान में 2185 और मध्य प्रदेश में 2168. गुजरात भर में कोविड-19 के संक्रमित मरीज़ों की संख्या 3301 है. यही नहीं अहमदाबाद में कोविड-19 से मरने वालों की दर राष्ट्रीय औसत और कई बड़े शहरों के औसत से अधिक है. यह मृत्यु दर 4.71 प्रतिशत है. दिल्ली में 2,919 मरीज़ों पर 50 लोगों की मौत हुई थी. मुंबई में 5407 मरीज़ों पर 205 मरीज़ों की मौत हुई थी तो अहमदाबाद में मृत्यु दर मुंबई और दिल्ली से भी अधिक है.

भारत भर में कोविड-19 के मरीज़ों की संख्या 28,380 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 1463 नए मामले आए हैं. जिसमें से 6362 ठीक हो गए हैं. 886 लोगों की मौत हुई है.पिछले 24 घंटे अब तक सबसे अधिक 60 मौतें हुई हैं. गुजरात एक दिन में 3000 के आस-पास ही सैंपल टेस्ट कर रहा है. लॉकडाउन के एक महीना बीत जाने के बाद यह बेहद दुखद है.

अहमदाबाद मिरर की एक रिपोर्ट में गुजरात में 23 मार्च से 26 अप्रैल के बीच हुए 133 मौतों का अध्यन किया गया है. इनमें से आधे मृतक 60 साल से अधिक के थे. ज्यादातर को हाइपरटेंशन और डाइबिटीज़ की बीमारी थी. 55 मृतकों को हाइपरटेंशन की बीमारी थी और 49 को डाइबिटीज़. कई मामलों में दोनों ही बीमारी थी. गुजरातभर में 40 से 60 साल के कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 54 है. 71 मृतक 60 साल से अधिक के हैं.कायदे से इस वक्त सबकी नज़र अहमदाबाद पर होनी चाहिए. अब रिपोर्ट में बहुत सारी जानकारी नहीं मिलती है. जैसे अहमदाबाद में इतना संक्रमण कैसे फैला, जिन्हें संक्रमण हुआ है, उनका इतिहास क्या है. किस तरह के मोहल्ले में फैल रहा है, किस तरह के आर्थिक तबके में मैल रहा है वगैरह वगैरह. यह सारी जानकारी अंग्रेज़ी अख़बार अहमदाबाद मिरर से ली है.

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: