विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2021

BJP ने धर्म का इस्तेमाल किया, लेकिन धर्म का बेहतरीन आचरण कभी प्रस्तुत नहीं किया...

Ravish Kumar
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    फ़रवरी 22, 2021 13:35 pm IST
    • Published On फ़रवरी 22, 2021 13:35 pm IST
    • Last Updated On फ़रवरी 22, 2021 13:35 pm IST

मैं इस ख़बर (BJP नेता पर युवती से गैंगरेप का आरोप) को इस नज़र से नहीं देखना चाहूँगा कि भाजपा के नेता ने दुष्कर्म किया है. ऐसे आरोपियों को पार्टी से निकाल दिया गया है. पर यही सारा जवाब नहीं है. मैं इस सवाल का उत्तर जानना चाहता हूँ कि जो पार्टी धर्म और धार्मिक पहचान की राजनीति करती हो वह अपने समर्थक समूह से लेकर कार्यकर्ता समूह में  धर्म का कौन सा आचरण स्थापित कर पाती है? सात्विक या पाशविक? धर्म के नाम पर की जाने वाली राजनीति हमेशा फ्राड होती है तभी वह हमेशा आक्रामक मुद्रा में होती है ताकि सवाल उनकी तरफ़ न आ सके. आक्रामक दिखते हुए वे रक्षक की मुद्रा में नज़र आए. बीजेपी ने धर्म का इस्तमाल कर धर्म का बेहतरीन आचरण कभी प्रस्तुत नहीं किया. 

शिखर के नेता भी आराम से झूठ बोलते हैं. प्रपंच करते हैं. ज़ाहिर है आप इन कृत्यों को अधर्म ही कहते हैं. धर्म का क्षेत्र आपको न्याय करने वाला बनाता है, पापों के प्रायश्चित करने योग्य बनाता है और पाप से डर पैदा करता है. लेकिन हो रहा उल्टा है. अधर्म को धर्म का चेहरा बना कर राजनीति की जा रही है. इससे होगा यह कि धर्म की प्रतिष्ठा का पतन होगा. धूर्त लोग धर्म का लबादा ओढ़ कर झूठ को सच बनाएंगे और धंधा करेंगे. धर्म के नाम पर सत्य और विवेक का आचरण करने वाले ईमानदार समूह की जगह गुंडों का दल पैदा हो जाता है. 

ज़मीन से लेकर शिखर के नेताओं का आचरण बता रहा है कि अब धर्म को राजनीति से दूर रखा जाए. यह प्रयोग फेल रहा. हर दूसरे मसले पर छल और कपट से भरा जवाब होता है. जैसे राजनीति के प्रपंच के लिए धर्म को मोहरा बनाया जा रहा है. धार्मिक पहचान की राजनीति कर भाजपा एक दिन धर्म की शानदार पहचान को ही पतित कर देगी. सत्य के साथ खड़ा होना धर्म है. जो सत्य के ख़िलाफ़ है वह अधर्मी है. आप ही बताएँ कि क्या ऐसा हो रहा है? 

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं. इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति NDTV उत्तरदायी नहीं है. इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं. इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार NDTV के नहीं हैं, तथा NDTV उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com