विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2017

बहन जी को आने दो, क्या यही होगा BSP का नारा?

Ravish Kumar
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    जनवरी 10, 2017 12:33 pm IST
    • Published On जनवरी 10, 2017 08:04 am IST
    • Last Updated On जनवरी 10, 2017 12:33 pm IST
बहन जी को आने दो. क्या यूपी चुनाव के लिए बसपा का यही नारा होने वाला है? यूपी चुनाव के लिए बसपा की यह प्रचार सामग्री तो ज़बरदस्त है. किसी दक्ष मार्केटिंग टीम की बनाई लगती है. इसकी पुष्टि नहीं कर सकता कि आधिकारिक है या समर्थकों की बनाई हुई है. आधी रात को इनबॉक्स में तस्वीरें आईं तो रहा नहीं गया. लगता है मायावती सिंघम स्टाइल में एंट्री मारने वाली हैं. सब ठीक हो जाएगा, बस बहन जी को आने दो. लाइन काफी आकर्षक है. सकारात्मक टोन है.
 
mayawati

सोशल मीडिया और मीडिया के मामले में बहुजन समाज पार्टी बदल रही है. मायावती पिछले कुछ महीनों से नियमित रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं. बसपा की तरफ से लगातार बयानों के ईमेल आते रहते हैं. अचानक आधी रात को सोशल मीडिया और मीडिया का कैंपेन मटीरियल देखा तो चौंक गया. तो क्या उम्मीद करें कि बसपा अब टीवी की बहसों के लिए अधिकृत प्रवक्ता भी भेजेगी! मुझे लगता है कि मायावती ऐसा कर सकती हैं. यूपी की चुनाव मीडिया महायुद्ध जैसा होगा.
 
mayawati


यह वही बसपा है जिसने 2012 के चुनाव में सबसे ख़राब प्रचार सामग्री बनाई थी. टीवी पर जो विज्ञापन चलते थे,वो दस दस मिनट लंबे होते थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अभियानी राजनीति ने तमाम दलों को कितना बदल दिया है. बसपा की ये नई प्रचार सामग्री ताज़गी लिए हैं. ठीक वैसी ताज़गी जैसी 2012 के चुनाव में अखिलेश यादव की हुआ करती थी. इन सामग्रियों से पता चलता है कि मायावती लड़ने की तैयारी कर रही हैं. वह उस खेल को भी आज़माना चाहती हैं जिस पर अभी तक दूसरों का क़ब्ज़ा माना जाता है. इन्हें देखकर त्वरित टिप्पणी यही है कि बसपा बेहतर तरीके से सीख गई है. लगता है इस बार बसपा टाइट फ़ाइट देने वाली है. बीजेपी की जीत की भविष्यवाणियों के बीच बसपा का यह टोन रोचक है. उसने जीत का इरादा नहीं छोड़ा है.

इन तस्वीरों को देखिये और पूछिये कि ये वो बीएसपी तो नहीं. नीला रंग ज़रा सा आसमानी हो गया है! इतना चलता है। लोकसभा में कमल भी गुलाबी से सफेद हो गया था. अब तो सफेद ही है.
 
mayawati

इस लेख से जुड़े सर्वाधिकार NDTV के पास हैं. इस लेख के किसी भी हिस्से को NDTV की लिखित पूर्वानुमति के बिना प्रकाशित नहीं किया जा सकता. इस लेख या उसके किसी हिस्से को अनधिकृत तरीके से उद्धृत किए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मायावती, रवीश कुमार, बीएसपी, यूपी चुनाव 2017, Mayawati, Ravish Kumar, BSP, UP Polls 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com