विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2016

मेरी छुट्टियां : बार्सिलोना में लूटे जाने के बाद क्यूबा में हुई पूछताछ

Anjilee Istwal
  • ब्लॉग,
  • Updated:
    अप्रैल 16, 2016 16:37 pm IST
    • Published On अप्रैल 15, 2016 19:24 pm IST
    • Last Updated On अप्रैल 16, 2016 16:37 pm IST
छुट्टियों में आखिर आपके साथ सबसे बुरा क्या हो सकता है? शाहरुख-काजोल स्टाइल में यूरोप के किसी कोने में आपकी ट्रेन आपको छोड़ कर चली जाए? अब यह तो बुरा कम रोमांटिक ज़्यादा लगता है। आपकी फ्लाईट में बम की खबरें उड़ने लगें? यह भी आजकल आम सी बात हो गई है। आप को विदेश के किसी कोने में लूट लिया जाए और आपके पास एक रुपया तक न बचे? तकनीक के ज़माने में इससे भी निपटा जा सकता है। लेकिन तब क्या करें जब किसी कम्यूनिस्ट देश में जहां की भाषा आप के लिए अनजान हो, वहां आपको इमिग्रेशन पर रोक कर, अलग ले जाकर सवाल जवाब किए जाएं, आपका पासपोर्ट आपसे ले लिया जाए और वहां न तो फोन चलते हों और न ही इंटरनेट? अब लगा न डर? मेरी छुट्टियों में मेरे साथ ये सब कुछ हुआ, अगर कुछ नहीं हुआ तो वो ये कि शाहरुख जैसे किसी सजीले नौजवान के साथ मेरी कोई ट्रेन कहीं नहीं छूटी।

मेरी यह रोमांचक कहानी शुरू होती है मार्च के महीने में इस्तानबुल से बार्सिलोना जा रही मेरी फ्लाइट में। अभी हम बैठे ही थे कि अचानक से बम बम की फुसफुसाहट सुनाई देने लगी। मेरी सीट के आगे वाली सीट पर बैठे आदमी से एयरलाइन के कर्मचारी पूछताछ कर रहे थे। दरअसल किसी महिला ने उसकी शिक़ायत की थी। अब उनकी बातें तो मुझे समझ नहीं आई लेकिन बार बार इस डरावने शब्द को सुन कर मेरा दिल बैठने लगा। कुछ वक्त बाद उस शख्स को उसके सामान के साथ सुरक्षाकर्मी वहां से ले गए और एक बम दस्ता प्लेन में चढ़ा एक अजीबोग़रीब मशीन के साथ। यह मशीन मेरे ख्‍याल में रसायन की जांच के लिए थी। क्योंकि उन लोगों ने एक काग़ज़ के टुकड़े को उसकी सीट पर मल कर उस मशीन में डाला था। इसके बाद हर यात्री से अपने सामान की पहचान करने को कहा गया। इसके बाद आखिरकार हमने टेक ऑफ किया, लेकिन वह आदमी लौट कर नहीं आया।
 

बार्सिलोना पहुंचते ही मैं इस घटना को भुला बैठी....एक बुरे सपने की ही तरह। मुझे उस ख़ूबसूरत शहर से प्यार हो गया था। मैं दिनभर पुराने शहर की गलियों की ख़ाक छानती और रात को बार्सिलोना के बाशिंदो के साथ वाइन और लोकल खाने का मज़ा लेती। लेकिन इस शहर के साथ मेरी मुहब्बत अभी परवान भी नहीं चढ़ी थी की बुरा सपना नंबर दो हक़ीकत में तब्दील हुआ। बार्सिलोना के एक मशहूर बाज़ार में किसी माहिर चोर ने मेरा बैग खोल कर उसमें से मेरा वॉलेट चुरा लिया। उस वॉलेट में न सिर्फ मेरे सारे पैसे थे, बल्कि क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और लाइसेंस, पैन कार्ड जैसे सारे आईडी भी थे। अपने खोए हुए पैसों और कार्ड्स का मातम मनाने का वक्त मेरे पास नहीं था, मुझे यह चिंता सता रही थी कि मेरे पास खाने के लिए एक यूरो तक नहीं था। ऐसे में मेरे दोस्तों और अंतरराष्ट्रीय मनी ट्रांसफर की मदद से किसी तरह मेरे पास 300 यूरो पहुंचे। इधर मैं शुक्र मना रही थी कि चलो मेरा पासपोर्ट बच गया। आखिर किसी अनजान देश में आपके वजूद का सबसे बड़ा गवाह होता है आपका पासपोर्ट। और फिर मेरे पासपोर्ट में मेरा अगला वीज़ा भी तो था......क्यूबा का।
 

चलिए यह सब भी भुला कर मैं बार्सिलोना से क्यूबा की तरफ निकल पड़ी। 11 घंटे की फ्लाइट के बाद जब मैं क्यूबा की राजधानी हवाना पहुंची तो इमिग्रेशन काउंटर पर बैठी महिला ने मेरा पासपोर्ट देखा और इशारे से सादे कपड़ों में मौजूद सुरक्षाकर्मी को बुला दिया। उस आदमी ने मेरा पासपोर्ट लिया और मुझे अपने साथ आने को कहा। धड़कते दिल के साथ मैं उसके पीछे पीछे चली गई। और फिर शुरू हुआ सवाल जवाब का सिलसिला; मैं कौन हूं? यहां क्यों आई हूं? क्या काम करती हूं? मेरे पास कितने पैसे हैं? मैं कहां कहां जाऊंगी? कहां रहूंगी? क्या मेरे पास कैमरा है? क्या मेरे पास क्रेडिट कार्ड हैं? ये सारे सवाल चंद घंटों पहले मेरी दोस्त, जो मेरे साथ छुट्टी मनाने वाली थी, उससे भी पूछे गए थे अलग ले जा कर। उसने मुझे पहले ही मैसेज कर के आगाह कर दिया कि अपनी ग़रीबी की दास्तान इनके सामने मत रो देना और अपने काम को लेकर कुछ ज़्यादा मत बताना। अब था तो यह मुश्किल, क्योंकि झूठ भले ही नहीं...लेकिन आधा सच बोलना था। मैंने किसी तरह सारे जवाब दिए और उन्हें समझाया कि मैं एक टीवी चैनल में हेल्थ शो की होस्ट हूं और मेरे पास 500 यूरो हैं। असलियत यह थी की मेर पास महज़ 100 यूरो थे और एक भी कार्ड नहीं था। लेकिन जब आपका पासपोर्ट किसी कम्यूनिस्ट देश के सुरक्षाकर्मी की ग़िरफ्त में हो तो आप कुछ भी बोलने के लिए तैयार हो सकते हैं। खैर, वो मान गए और 10 दिन के लिए मुझे क्यूबा के कोने कोने में घूमने के लिए छोड़ दिया।

इस ख़ूबसूरत देश की संस्कृति और यहां के आंदोलनकारी इतिहास में पूरी तरह रम जाने के बाद जब मैं एक बार फिर वापस लौटने के लिए एयरपोर्ट पहुंची तो हद ही हो गई। एक बार फिर मुझे रोक लिया गया। मेरा पासपोर्ट फिर एक घंटे के लिए न जाने किन दफ्तरों में ठोकर खाने लगा। कोई पूछताछ तो नहीं हुई लेकिन थोड़ी देर बाद 3 और हिंदुस्तानी मुझे एक कोने में खड़े दिखाई दिए। उन्होंने बताया उनका भी पासपोर्ट ले गए हैं और आते वक्त उनसे भी पूछताछ हुई। मैं समझ गई....यहां के कम्यूनिस्ट हिंदुस्तानियों को नहीं जानते और हर आने वाले हिंदुस्तानी को रोकते हैं।

चाहे जो भी हुआ हो लेकिन यह छुट्टी मेरी सभी छुट्टियों से ज़्यादा रोमांचक निकली। और फिर मैं अपनी यादों के साथ-साथ छिपा कर क्यूबन सिगार भी तो ले आई। अब अगली छुट्टी की प्लानिंग शुरू कर दी है, देखें अब इससे ज़्यादा रोमांचक जगह कौन सी हो सकती है।

अंजिली इस्टवाल NDTV में एसोसिएट एडिटर एवं एंकर हैं।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं। इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति एनडीटीवी उत्तरदायी नहीं है। इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं। इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार एनडीटीवी के नहीं हैं, तथा एनडीटीवी उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंजिली इस्‍टवाल, मेरी छुट्टियां, यूरोप यात्रा, बार्सिलोना, क्‍यूबा, पूछताछ, Anjilee Istwal, Cuba, Europe Tour, Barcelona, Interrogation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com