विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2015

बाबा की कलम से : कश्मीर पर कशमकश

Manoranjan Bharti, Vivek Rastogi
  • Blogs,
  • Updated:
    जनवरी 28, 2015 17:37 pm IST
    • Published On जनवरी 28, 2015 17:31 pm IST
    • Last Updated On जनवरी 28, 2015 17:37 pm IST

कश्मीर में अब तस्वीर साफ होती नजर आ रही है, और लगने लगा है कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के बीच बात बन गई है और एनसी राज्यसभा चुनाव में गुलाम नबी आजाद को समर्थन देने के लिए तैयार हो गई है... आजाद के लिए यह जीवन-मरण का सवाल बन गया था, क्योंकि उनकी राज्यसभा सीट फंसी हुई थी... कांग्रेस के पास उतने विधायक नहीं थे और अब तक पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ भी बात नहीं बन पा रही थी...

आजाद जी-जान से जुटे हुए थे कि नेशनल कॉन्फ्रेंस का सहारा मिल जाए, ताकि राज्यसभा में फिर पहुंचने का जुगाड़ बन जाए, वरना राज्यसभा में भी विपक्ष के नेता की कुर्सी चली जाती... दरअसल, आजाद को राज्यसभा में जाने के लिए 29 विधायकों का समर्थन चाहिए, और अब वह नेशनल कॉन्फ्रेंस और कुछ निर्दलीयों के साथ मिलकर वहां पहुंच जाएंगे...

उधर बीजेपी और पीडीपी के बीच की बातचीत भी बनती दिख रही है... राम माधव ने कहा है कि पीडीपी के साथ बीजेपी की बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है और जम्मू-कश्मीर में जल्द ही सरकार बनेगी...

इसे इस तथ्य से भी समझा जा सकता है कि बीजेपी राज्य से अपने बूते पर केवल एक राज्यसभा की सीट पाने की हालत में है, लेकिन फिर भी उसने दो उम्मीदवार खड़े किए हैं... इस उम्मीद में कि यदि पीडीपी के साथ बात बन जाती है तो दोनों उम्मीदवारों को जिताया जा सकेगा... लेकिन अभी भी इस बात पर पेंच फंसा हुआ है कि मुख्यमंत्री कौन होगा...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, जम्मू-कश्मीर सरकार, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, बीजेपी, गुलाम नबी आजाद, Jammu-Kashmir, Jammu-Kashmir Government, Ghulam Nabi Azad, National Conference, PDP, BJP