हाल की ये ख़बरें कि बिहार चुनाव में करारी हार के बाद भी अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे ये मेरे हिसाब से बहुत अहमियत रखती है। इससे ये भी साफ है कि 2019 का लोकसभा चुनाव नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए बीजेपी अमित शाह की ही अध्यक्षता में लड़ेगी।
इसने इन बातों को भी हमेशा के लिए ख़त्म कर दिया है कि बीजेपी में शाह और मोदी की जोड़ी के अलावा किसी और की पकड़ हो सकती है। पुराने सारे नेता अब मार्गदर्शक हैं, जबकि सरकार और पार्टी की सारी ताक़त इन दो नेताओं के पास थी और इन्हीं के पास रहेगी।
इसका ये भी मतलब है कि दिल्ली और बिहार में हारने के बाद अगर आने वाले चुनाव में जिसमें उत्तर प्रदेश सबसे अहमियत रखता है, जो भी नतीजा आए उसका सेहरा इन दो चेहरों के सर पर बंधेगा। यूपी का जिक्र इसलिए ज़रूरी है क्योंकि 73 सीटों के साथ इस उत्तर प्रदेश ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद तक पहुंचाया और अमित शाह ने इसके लिए भरपूर वाहवाही बटोरी, क्योंकि वो उत्तर प्रदेश के प्रभारी थे।
कहा ये भी जा रहा है कि अमित शाह के बने रहने पर संघ की मुहर है, जिसका मेरे हिसाब से ये मतलब है कि जरूरत पर संघ के एजेंडे को सरकार ज़रूर प्राथमिकता देगी। भले ही उसके लिए पार्टी और सरकार की आवाज़ें कभी-कभी रणनीति के तहत अलग सुनाई पड़ें।
(अभिज्ञान प्रकाश एनडीटीवी इंडिया में सीनियर एक्जीक्यूटिव एडिटर हैं)
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं। इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति एनडीटीवी उत्तरदायी नहीं है। इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं। इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार एनडीटीवी के नहीं हैं, तथा एनडीटीवी उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है।
This Article is From Jan 14, 2016
अभिज्ञान प्रकाश : बीजेपी में मोदी-शाह से आगे कोई नहीं, 2019 तक बनी रहेगी जोड़ी
Abhigyan Prakash
- ब्लॉग,
-
Updated:जनवरी 18, 2016 16:33 pm IST
-
Published On जनवरी 14, 2016 21:09 pm IST
-
Last Updated On जनवरी 18, 2016 16:33 pm IST
-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार चुनाव, भारतीय जनता पार्टी, नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, बीजेपी, अमित शाह, अभिज्ञान का प्वाइंट, Abhigyan's Point, Narendra Modi, Amit Shah, Prime Minister, BJP, Bihar