विज्ञापन

बिहार के किशनगंज में प्रशांत किशोर की सभा में बिरयानी की मची लूट, वीडियो हुआ वायरल

प्रशांत किशोर की सभा स्थल में वेज बिरयानी ,सहित अन्य खाने के सामान बनाए गए थे, जिसकी वजह से लोगों की भीड़ खाने पर टूट पड़ी.

बिहार के किशनगंज में प्रशांत किशोर की सभा में बिरयानी की मची लूट, वीडियो हुआ वायरल
पीके की सभा के बाद बिरयानी की मची लूट
  • जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की सभा में खाने पर ऐसी भीड़ उमड़ी कि जिसे संभालना मुश्किल हो गया.
  • सभा स्थल पर वेज बिरयानी सहित कई खाने की चीजों की व्यवस्था की गई थी, जिसे खाने के लिए आपाधापी मच गई.
  • खाने के बंदोबस्त के बावजूद भी प्रशांत किशोर की सभा में उम्मीद के मुताबिक लोग नहीं पहुंचे, जिससे पंडाल में कई कुर्सियां खाली रह गईं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
किशनगंज:

बिहार के किशनगंज में प्रशांत किशोर की सभा में कुछ ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसका अंदाजा तो खुद प्रशांत किशोर यानी पीके ने भी नहीं लगाया होगा. बताया जा रहा है कि इस सभा में शामिल आए लोगों के लिए खास तौर पर बिरयानी की व्यवस्था थी. सभा में आने वाले के लिए बिरयानी की व्यवस्था की बात जैसे ही फैली वैसे ही लोग बिरयानी लूटने के लिए कूद पड़े. ना किसी ने जगह देखी ना किसी ने ये देखा कि इस लूट में किसी को कई चोट तो नहीं आ रही है. बिरयानी की चाहत में लोग तो दीवार पर भी खड़े हो गए. इस घटना का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से लोग सभा के खत्म होने के बाद बिरयानी लेने के लिए उमड़ पड़े. एकाएक माहौल अफरा-तफरी का हो गया. बताया जा रहा है कि पीके के सभा स्थल से कुछ दूरी पर ही बिरयानी बनवाया जा रहा था. सभा के खत्म होने के बाद जनता सीधे वहां ही पहुंच गई और बिरयानी देने की मांग करने लगी. 

Latest and Breaking News on NDTV

दीवार पर खड़े दिखे लोग

बिरयानी लूटने के लिए सभा में पहुंचे लोगों की भीड़ उस जगह भी जमा हो गई जहां पर बिरयानी बनाया जा रहा था. लोग किसी की कोई बात सुनने को तैयार नहीं थे. वीडियो में दिख रहा है  कि कैसे कुछ लोग वहां दीवार पर भी खड़े हो गए थे. कई लोग तो दीवार कूदकर दूसरी तरफ से बिरयानी लेकर आते भी दिखे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com