विज्ञापन

CM नीतीश कुमार के बेटे को राजनीति में जरूर आना चाहिए: पप्पू यादव

लोकसभा सदस्य पप्पू यादव ने कहा कि जदयू के लोग लगातार दिल्ली में बीजेपी के पक्ष में हैं. अब ऐसी स्थिति है कि बीजेपी जदयू को तोड़ने का प्रयास करेगे. नीतीश कुमार को सिर्फ तभी तक रखा हुआ है जब तक चुनाव हो रहा है.

CM नीतीश कुमार के बेटे को राजनीति में जरूर आना चाहिए: पप्पू यादव
अपने बयानों के कारण फिर चर्चांओं में हैं पप्पू यादव
बेगूसराय:

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव अपने बयानों को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में बने हुए हैं. उन्होंने इस बार सीएम नीतीश कुमार के बेटे की राजनीति में संभावित एंट्री से लेकर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर काफी कुछ हुआ है. पूर्णिया से पटना जाने के दौरान वह शनिवार को बेगूसराय पहुंचे. बेगूसराय के पावर हाउस चौक पर कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान लोकसभा सदस्य पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत को राजनीति में आकर जदयू को संभालना चाहिए. दरअसल, कुछ समय से निशांत कुमार  के राजनीति में आने की चर्चा जोरों पर है. इसे लेकर बयानबाजियों का दौर भी जारी है. इस बीच पप्पू यादव का ये बयान आया है और उन्होंने भी निशांत कुमार को राजनीति में आने की सलाह दी है. पप्पू यादव ने कहा कि निशांत निश्चित रूप से एक सरल, एक विनम्र लड़के हैं. जदयू में ऐसे कई लोग हैं जो पीठ में छुरा घोंपने कर बीजेपी में मिलना चाहते हैं. बीजेपी जदयू को तोड़ना चाह रही है. मुंह में राम बगल में छुरी वाली हालत है. आज यह बहुत ज्यादा जरूरी है कि निशांत को आकर जल्दी संभालना चाहिए.  

जदयू को बीजेपी पर भरोसा नहीं करना चाहिए 

पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि जदयू के लोग लगातार दिल्ली में बीजेपी के पक्ष में हैं. अब ऐसी स्थिति है कि बीजेपी जदयू को तोड़ने का प्रयास करेगे. नीतीश कुमार को सिर्फ तभी तक रखा हुआ है जब तक चुनाव हो रहा है. चुनाव के बाद उनका वही होगा जो शिंदे का, रेड्डी का एवं उनके परिवार का हाल हुआ. वही इनका हाल होगा. इसीलिए जदयू को किसी कीमत पर बीजेपी पर भरोसा नहीं करना चाहिए‌. कांग्रेस हमेशा नीतीश कुमार का सम्मान करती है. हम कभी रेस में नहीं रहते हैं, कन्हैया और हमको जो दायित्व मिलेगा, कोशिश करेंगे कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के विचारों और बिहार को बचाने के लिए आगे बढ़े.बाबा बागेश्वर के बारे में पूछने पर पप्पू यादव ने कहा कि हमको समझ में नहीं आ रहा है कि यहां कौन बागेश्वर की बात होती है. कुंभ आस्था से जुड़ी चीज है, बागेश्वर बाबा जब पैदा नहीं हुए थे तब से कुंभ चल रहा है‌.

ये भी पढ़ें- नीतीश के बेटे की पॉलिटिक्स में एंट्री? तेजस्वी बोले- भाई हैं हमारे, मांझी ने ट्वीट कर किया समर्थन

बेगूसराय से संतोष प्रसाद की रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: