
बिहार विधानसभा चुनाव में अभी भले ही कुछ महीनों का समय बच रहा है लेकिन सूबे में अभी से ही सियासत गरम हो गई है. विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने बिहार के खगड़िया में कहा कि बिहार की नीतीश सरकार फिट नहीं है. मुख्यमंत्री खुद स्वस्थ नहीं है. राज्य सरकार को ऑफिसर चला रहा है. जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. मुकेश सहनी ने चिराग पासवान पर भी करारा हमला बोला.
उन्होंने कहा कि चिराग पासवान में वो गट्स नहीं है जो रामविलास पासवान में था. रामविलास पासवान हमेशा दलित ,शोषित और गरीबों के हित की लड़ाई लड़े. वह अटल जी के सरकार को गिरा दिए थे.मगर जिसने चिराग को अपमानित किया,उन्हीं के साथ हैं वो. वह नाम के हनुमान हैं. चिराग में सिर्फ बोलने का गुण है, करने का नहीं. आगामी चुनाव में उनके पार्टी को कैसे अधिक सीट NDA से मिले, इसको लेकर वह प्रेशर पॉलिटिक्स कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं