विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2017

जब वैलेंटाइन्स डे के मौके पर तेजस्वी यादव को गुलाब देने के लिए मच गई लड़कियों में होड़

जब वैलेंटाइन्स डे के मौके पर तेजस्वी यादव को गुलाब देने के लिए मच गई लड़कियों में होड़
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की गिनती 'मोस्ट एलिजेबल बैचलर' में होती है...
  • तेजस्वी यादव पटना से किसी कार्यक्रम के लिए गया जा रहे थे
  • जहानाबाद के बीएड कॉलेज की लड़कियों ने रास्ते में किया स्वागत
  • तेजस्वी ने काफिला रोककर लड़कियों के साथ खिंचवाई सेल्फी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव स्मार्ट तो हैं ही. उनकी गिनती 'मोस्ट एलिजेबल बैचलर' में होती है. लड़कियों में उनके प्रति दीवानगी छिपी नहीं है. ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि उनके साथ हुए वाकिये इस बात की गवाही दे रहे हैं. सोमवार को जहानाबाद में तेजस्वी यादव को तो लड़कियों में गुलाब देने की होड़ लग गई.

दरअसल तेजस्वी को पटना से किसी कार्यक्रम के लिए गया जाना था. रास्ते में जहानाबाद भी आता है. जहानाबाद के बीएड कॉलेज की लड़कियों को जब पता चला कि तेजस्वी यादव यहां से गुजरने वाले हैं तो कई लड़कियां गुलाब का फूल लेकर उनके स्वागत के लिए कॉलेज के बाहर खड़ी हो गईं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब इतनी बड़ी लड़कियों की सड़क किनारे लड़कियों को तेजस्वी ने देखा तो उन्होंने अपने काफिला को रोकने का आदेश दिया. तेजस्वी ने कार से उतर कर 30-40 लड़कियों से गुलाब के फूल भी  लिए. लड़कियों ने इस मौके पर तेजस्वी को वैलेन्टाइऩ्स डे की बधाई भी दी. तेजस्वी ने कार में रवाना होने से पहले सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. कईयों ने तेजस्वी के साथ सेल्फी भी ली.

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब तेजस्वी के प्रति लड़कियों ने खुले तौर अपनी दीवानगी जाहिर की हो. बीते साल अक्टूबर महीने में बिहार के पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़कों की बदहाल स्थिति बताने के लिए जारी किए गए वॉट्सऐप नंबर पर अधिकांश संदेश राज्य के उपमुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के लिए शादी के प्रस्ताव आने लगे थे.  सरकारी वॉट्सऐप नंबर पर 44 हजार से ज्यादा लड़कियों ने तेजस्वी को शादी का प्रस्ताव भेजा था. हालांकि तेजस्वी यादव ने तब साफ किया था कि उनकी शादी को लेकर जो भी फैसला होगा, वो उनके माता-पिता तय करेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेजस्वी यादव, बिहार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, Tejaswi Yadav, Valentine's Day, Bihar News In Hindi, बिहार समाचार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com