लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने विधायक बनने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा क हालांकि यह फैसला पार्टी का होगा, लेकिन सांसद बनने से ज्यादा मेरे लिए एक विधायक की भूमिका होगी. हालांकि चिराग पासवान ने कहा कि उनकी इच्छा है कि वो बिहार की सेवा करें. साथ ही कहा कि अगले साल बिहार में होने वाले बिहार विधानसभा चनाव (Bihar Assembly Elections 2024) में एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी.
चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "मेरा राजनीति में आने का कारण ही बिहार और बिहारी रहे हैं. इस इच्छा को मैंने जाहिर किया है कि सांसद बनने से ज्यादा महत्वपूर्ण मेरे लिए एक विधायक की भूमिका होगी, जहां पर अपने राज्य में रहकर मैं अपने राज्य के लिए ज्यादा कार्य कर सकूं. बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट की सोच को धरातल पर उतार सकूं. यह फैसला आने वाले दिनों में पार्टी को ही लेना है, लेकिन मैं पूरी तरह से तैयार हूं."
नीतीश के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगी बिहार चुनाव : चिराग
पत्रकारों से चिराग पासवान ने कहा, "मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए गठबंधन चुनाव लड़ने जा रहा है... मेरा पूरा विश्वास है कि अगले साल इस समय जब आप लोगों के साथ ऐसी एक प्रेस वार्ता हो रही होगी तब तक मेरे मुख्यमंत्री एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके होंगे."
एनडीए गठबंधन का चेहरा होंगे नीतीश कुमार : चिराग
उन्होंने कहा, "मैं मानता हूं कि आज की तारीख में (जिस) गठबंधन पर बिहार की जनता का विश्वास है और उस गठबंधन का नेतृत्व फिलहाल बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं और वो ही चेहरा होंगे और वो ही अगले मुख्यमंत्री भी होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं