Chirag Paswan Meets PM Modi : केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Pawan) ने अपने परिवार के साथ बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की बधाई दी. इस खास मौके पर चिराग ने प्रधानमंत्री को फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया. चिराग ने प्रधानमंत्री संग हुई मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया 'एक्स' हैंडल पर साझा भी की हैं.
आज प्रधानमंत्री जी से मुलाकात , भावुक कर देने वाला लम्हा था जब उन्होंने कहा कि - " चिराग आप भी रामविलास भाई की परंपरा को आगे बढ़ा रहे है , वे भी मुझे सपरिवार मिलकर दिवाली की शुभकामनाएं दिया करते थे।"
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 30, 2024
प्रधानमंत्री जी का ये वाक्य मेरे लिए मायने रखता है , क्योंकि उन्होंने सदैव मुझे… pic.twitter.com/RAI943ZFGG
चिराग पासवान ने अनेक मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है. इन दोनों के रिश्ते बहुत सहज माने जाते हैं. राजनीतिक गलियारों में चिराग पासवान को प्रधानमंत्री का 'हनुमान' तक कहा जाता है. वह कई बार कहते हुए आए हैं कि उनके पीएम से कोई अलग नहीं कर सकता है. चिराग हर खास मौकों पर प्रधानमंत्री से जरूर मुखातिब होकर उनसे आशीर्वाद लेते हैं.
चिराग ने कहा था कि न मेरे पिता कभी सत्ता के भूखे रहे और न ही मैं हूं। मैं सत्ता के लिए किसी भी गलत फैसले का समर्थन नहीं कर सकता हूं. मैं आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को इसी तरह से आगे बढ़ाते रहूंगा, जैसा कि वर्तमान में बढ़ा रहा हूं.
बीते दिनों एक साक्षात्कार में चिराग ने कहा था कि वह चाहते हैं कि उनकी पार्टी और भाजपा बिहार का चुनाव मिलकर लड़ें. चिराग ने कहा था कि प्रधानमंत्री के लिए मेरा प्यार अटल है. मैं और प्रधानमंत्री जी अविभाज्य हैं. हम दोनों को कोई भी अलग नहीं कर सकता है.
चिराग ने इस बात पर भी बल दिया था कि उनकी पार्टी भाजपा के साथ केंद्र और राज्य में गठबंधन में है, तो ऐसी स्थिति में वह हर कीमत पर गठबंधन धर्म का पालन करते रहेंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं