ठेकेदार के खिलाफ खराब खाना देने की शिकायतें लगातार आ रही थीं (फाइल फोटो)
हाजीपुर:
दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों की खान-पान को लेकर की गई शिकायत पर पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) प्रशासन ने ट्रेन के पैंट्रीकार के ठेकेदार का लाइसेंस रद्द कर दिया है.
यह भी पढ़ें: लोकसभा में उठा रेलवे में खानपान का मामला, फ्रोजन फूड मुहैया कराने का सुझाव
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों द्वारा खान-पान से संबंधित शिकायत, जिसमें खाने की गुणवत्ता में कमी, यात्रियों से निर्धारित दर से अधिक की वसूली एव दुर्व्यवहार, में निरंतर हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुए ईसीआर प्रशासन ने दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के पैंट्रीकार के ठेकेदार मेसर्स आर.के.एसोसिएट एंड होटेलियर्स प्रा. लि. का अनुबंध समाप्त कर दिया है.
यह भी पढ़ें: रेलवे कैटरिंग में खत्म हुआ लाइसेंस राज, अब बेहतर होगी खानपान सेवा
उन्होंने बताया कि प्राप्त शिकायतों पर उपरोक्त ठेकेदार को चेतावनी और आर्थिक दंड लगाये जाने के बावजूद भी खान-पान सेवा में कोई सुधार नहीं हो रहा था. इसी क्रम में गत दो अगस्त को गाड़ी संख्या 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्र्रेस में यात्री से खान-पान में बरती जा रही लापरवाही से संबंधित शिकायत पुनः प्राप्त होने पर, इसे गंभीरता से लेते हुए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन के पैंट्रीकार ठेकेदार का अनुबंध समाप्त करने का निर्णय लिया.
यह भी पढ़ें: राजधानी एक्सप्रेस में खाने में मिला कॉकरोच, आईआरसीटीसी पर एक लाख रुपये का जुर्माना
राजेश ने बताया कि अब 08 अगस्त से गाड़ी संख्या 12565/12566 दरभंगा- नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्र्रेस की खान-पान व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा संचालित की जाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें: लोकसभा में उठा रेलवे में खानपान का मामला, फ्रोजन फूड मुहैया कराने का सुझाव
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों द्वारा खान-पान से संबंधित शिकायत, जिसमें खाने की गुणवत्ता में कमी, यात्रियों से निर्धारित दर से अधिक की वसूली एव दुर्व्यवहार, में निरंतर हो रही वृद्धि को ध्यान में रखते हुए ईसीआर प्रशासन ने दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के पैंट्रीकार के ठेकेदार मेसर्स आर.के.एसोसिएट एंड होटेलियर्स प्रा. लि. का अनुबंध समाप्त कर दिया है.
यह भी पढ़ें: रेलवे कैटरिंग में खत्म हुआ लाइसेंस राज, अब बेहतर होगी खानपान सेवा
उन्होंने बताया कि प्राप्त शिकायतों पर उपरोक्त ठेकेदार को चेतावनी और आर्थिक दंड लगाये जाने के बावजूद भी खान-पान सेवा में कोई सुधार नहीं हो रहा था. इसी क्रम में गत दो अगस्त को गाड़ी संख्या 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्र्रेस में यात्री से खान-पान में बरती जा रही लापरवाही से संबंधित शिकायत पुनः प्राप्त होने पर, इसे गंभीरता से लेते हुए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन के पैंट्रीकार ठेकेदार का अनुबंध समाप्त करने का निर्णय लिया.
यह भी पढ़ें: राजधानी एक्सप्रेस में खाने में मिला कॉकरोच, आईआरसीटीसी पर एक लाख रुपये का जुर्माना
राजेश ने बताया कि अब 08 अगस्त से गाड़ी संख्या 12565/12566 दरभंगा- नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्र्रेस की खान-पान व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा संचालित की जाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं