
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बीच एक बार फिर से नोक-झोंक देखने को मिली है. बिहार विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान दोनों नेता एक-दूसरे से फिर उलझते नजर आए. नीतीश कुमार राबड़ी देवी से फिर भिड़ गए. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी इसके हसबैंड का है, इ बेचारी तो ऐसे ही आ गई, ये तो ऐसा ही है. इसका कोई मतलब है. उधर राबड़ी देवी भी उनको सुनाती नजर आईं.
‘जो है तोरा हसबैंड का है..'
— NDTV India (@ndtvindia) March 25, 2025
बिहार विधानसभा में राबड़ी पर फिर भड़के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार#NitishKumar #Bihar pic.twitter.com/xSENwbG1LX
नीतीश कुमार ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग बीजेपी और एनडीए को आरक्षण चोर कहते हैं. वह आरजेड के बारे में कुछ कह ही रहे थे कि इतने में रबड़ी देवी खड़ी हो गईं. बस फिर क्या था नीतीश कुमार एक बार फिर से उन पर बरस पड़े. उन्होंने कहा कि अरे बैठो अपनी कुर्सी पर...पार्टी तोहरे हसबैंड का है, तोहरा कुछ नहीं...बैठा तू.. ये बोलते हुए नीतीश कुमार हंस पड़े.
पहले भी नीतीश-राबड़ी के बीच हुई थी नोंक-झोंक
पिछले दिनों भी बिहार विधान परिषद में नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी पर कटाक्ष किया था. उन्होंने कहा था कि उनके पति को इस पद से हटाया गया, इसीलिए ही वह मुख्यमंत्री बन पाई थीं. एनडीए और महागठबंधन के सदस्य राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर सदन में एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे थे. इसी दौरान नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘सरकार अपराध की हर घटना की जांच करवाती है और दोषियों को अदालत के कठघरे में लाती है." राबड़ी देवी ने जब इस पर विरोध करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में वह अपने 8 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में बोल सकती हैं. तो नीतीश ने मगही भाषा में तंज करते हुए कहा, 'छोड़ा ना तोहरा कुछ मालूम है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं