पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने सोमवार को जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर बीपीएससी छात्रों को धमकाने का आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह खुद नये नेता बने हैं. सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रशांत किशोर का छात्रों से मिलने का वीडियो शेयर किया है, जिसमें छात्र और उनके बीच बहस होती देखी जा रही है. वीडियो के कैप्शन में पप्पू यादव ने लिखा कि प्रशांत जी खुद नये नेता बने हैं.
पप्पू यादव का प्रशांत किशोर पर क्या आरोप
इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि छात्रों को धमका रहे हैं, अपनी औकात की धौंस दिखा रहे हैं! आज जब धेले भर की चुनावी औकात नहीं है तो अहंकार टपक रहा है. छात्रों के सामने बड़ी बड़ी सरकार उड़ गई, आप क्या चीज हैं? छात्र पुलिस से पिट रहे थे आप पीठ दिखा भाग गए, सवाल पूछने पर गाली? बता दें कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती सहित करीब 21 लोगों के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन पर छात्रों को उकसाने और हंगामा करवाने का आरोप है.
बीपीएससी के खिलाफ अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
दर्ज प्राथमिकी में 21 नामजद और 600 से 700 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर रविवार को सुबह बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पटना के गांधी मैदान स्थित बापू की प्रतिमा के समक्ष इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने लगे. इस प्रदर्शन में जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर भी शामिल हुए थे. इसके बाद अभ्यर्थियों का हुजूम प्रशांत किशोर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने की मांग को लेकर गांधी मैदान से कूच कर गया. पुलिस ने छात्रों को जेपी गोलंबर के पास रोक दिया गया.
प्रदर्शन पर अड़े छात्रों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल
जिला प्रशासन ने छात्रों से बातचीत की पेशकश की, लेकिन छात्रों ने इसे ठुकरा दिया था. कहा गया कि जन सुराज के नेता जब भीड़ बेक़ाबू हो गई तो जेपी गोलंबर के पास भीड़ को छोड़ कर निकल गए. प्रदर्शन पर अड़े छात्रों को रोकने के लिए पहले उनपर वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा और हल्का बल प्रयोग कर इन्हें हटाया गया तथा स्थिति को सामान्य किया गया. अधिकारी ने बताया कि अनधिकृत रूप से भीड़ को इकट्ठा करने, लोगों को उकसाने तथा विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के आरोप में प्रशांत किशोर समेत 21 लोगों के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. दर्ज एफआईआर में 21 नामजद और 600 से 700 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं