बिहार के कटिहार जिले की बरंडी नदी में नाव पलटने से पांच लोगों की डूबकर मौत हो गई है, जबकि दो लोग अभी लापुता बताए जा रहे हैं. ये हादसा शनिवार को तब हुआ, जब किसान नदीं के उस पार से धान काट कर लौट रहे थे, तभी नाव बीच नदी में पलट गई. बरारी विधानसभा के इस घटना के बारे में बरारी विधायक विजय सिंह ने पांच शव मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने इसे बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है.
विधायक सिंह ने कहा कि मरघिया गांव के लोग बरंडी नदी के उस पार से धान काट कर नाव से लौट रहे थे. नाव पर दस लोग सवार थे. उनके अलावा नाव पर धान के बोरा भी लदा हुआ था. अधिक भार होने की वजह से नाव अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सभी सवार दस लोग डूब गए. उनमें महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल थे.
विधायक ने बताया कि अब तक पांच लोगों के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि तीन लोगों को पहले ही स्थानीय लोगों ने तैर कर बाहर निकाल लिया है. हादसे में अब भी दो लोग लापता हैं. स्थानीय गोताखोर उन्हें ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. लापता लोगों में कादर टोला गांव के रहने वाले महेश पासवान की पत्नी उमा देवी और दिनेश पासवान की बेटी रूबी (19) भी शामिल है.
राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख जताते हुए हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं