विज्ञापन

बिहार पुलिस की शर्मनाक हरकत! शराब के झूठे मामले में युवक को किया अरेस्ट, CCTV से खुल गया राज

दावा किया जा रहा है कि मनियारी थाना क्षेत्र के रतनौली गांव से मनियारी थाना की पुलिस ने संजीव कुमार नामक एक युवक को पहले गिरफ्तार किया, फिर मनियारी थाना क्षेत्र के अमरख में गिरफ्तार युवक के बाइक में शराब का झोला टांगकर उसे शराब के मामले में फंसाने की कोशिश की जाती हैं. मामले से जुड़ा CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बिहार पुलिस की शर्मनाक हरकत! शराब के झूठे मामले में युवक को किया अरेस्ट, CCTV से खुल गया राज
  • बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस पर एक युवक को फर्जी केस में फंसाने का आरोप लगा है.
  • वीडियो में दिखाया गया है कि पुलिस ने शराब का झोला युवक की बाइक पर लटकाया.
  • DIG चंदन कुशवाहा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
  • युवक संजीव कुमार को 21 जून को गिरफ्तार किया गया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुजफ्फरपुर:

बिहार पुलिस अपने कुछ कारनामों की वजह से अक्सर चर्चा में रहती है. अब एकबार फिर बिहार के मुजफ्फरपुर से आए एक वीडियो ने पुलिस को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है. यहां की पुलिस पर फर्जी में केस में युवक को फंसने के आरोप लगे हैं. हालांकि, DIG चंदन कुशवाहा ने अब मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.

शराब के मामले में फंसाने की कोशिश
दावा किया जा रहा है कि मनियारी थाना क्षेत्र के रतनौली गांव से मनियारी थाना की पुलिस ने संजीव कुमार नामक एक युवक को पहले गिरफ्तार किया, फिर मनियारी थाना क्षेत्र के अमरख में गिरफ्तार युवक के बाइक में शराब का झोला टांगकर उसे शराब के मामले में फंसाने की कोशिश की जाती हैं. मामले से जुड़ा CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अब DIG चंदन कुशवाहा ने अब मामले में जांच के आदेश दे दिये हैं. इस वीडियो को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि NDTV नहीं करता हैं.

पुलिस वैन से निकला शराब का झोला
जानकारी के अनुसार मनियारी थाना के रतनौली निवासी संजीव कुमार को मनियारी थाना की पुलिस ने बहाना बनाकर 21 जून को रात्रि 9 बजे हिरासत में लिया. उसी रात संजीव को मनियारी थाना की पुलिस वैन में बैठाकर थाना क्षेत्र के अमरख में ले गई. थाने का चौकीदार पीड़ित की बाइक लेकर पीछे पीछे से वहां पहुंचा और फिर पुलिस वैन से शराब का झोला निकालकर संजीव कुमार की बाइक में लटका दिया. फिर पीड़ित को पुलिस गाड़ी से उतारकर बाइक पर बैठाया और तस्वीर लेकर उस पर फर्जी केस बना दिया.

हालांकि, यह पूरा मामला पास में स्थित एक मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे पुलिस अपनी गाड़ी से शराब की झोला निकाल कर आरोपी की गाड़ी में लटकाती है और गिरफ्तार कर लेती है. वीडियो सामने आने के बाद तिरहुत DIG चंदन कुमार कुशवाहा ने संज्ञान लिया है और प्रभारी SSP और ग्रामीण SP को तलब कर त्वरित जांच कर करवाई का निर्देश दिया है. मामले में प्रभारी एसएसपी कोटा किरण कुमार ने कहा कि एक वीडियो सामने आया हैं, जिसकी जांच की जा रही हैं कि आखिर सच क्या हैं?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com