विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2015

नाराजगी की खबरों से शत्रुघ्‍न सिन्‍हा का इंकार, बोले- बुलाएंगे तो कार्यक्रमों में जाऊंगा

नाराजगी की खबरों से शत्रुघ्‍न सिन्‍हा का इंकार, बोले- बुलाएंगे तो कार्यक्रमों में जाऊंगा
शत्रुघ्न सिन्हा का फाइल फोटो...
कोच्चि: अपने लगातार बयानों से विवाद को जन्म देने वाले अभिनेता से नेता बने भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने नाराजगी की खबरों से इंकार किया है और कहा है कि वह पार्टी की उन्हीं बैठकों में शामिल होंगे, जिनमें उनको बुलाया जाएगा।

'उन्हीं कार्यक्रमों में जाऊंगा, जहां मुझे बुलाया जाएगा'
राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बिहार चुनाव में उनके द्वारा पार्टी के लिए प्रचार नहीं करने से जुड़े एक सवाल में उन्होंने कहा 'भाजपा के लिए शुभकामना और स्नेह की भावना के साथ मैंने किसी और विवाद को जन्म नहीं देने और स्थिति को और अप्रिय नहीं बनाने का फैसला किया है।' उन्होंने कहा 'इसीलिए मैंने अपनी तरफ से छोड़ दिया है और साथ ही मेरा मानना है कि मैं उन्हीं कार्यक्रमों में जाऊंगा, जहां मुझे बुलाया जाएगा।

'मेरे मन में किसी तरह की गलत भावना नहीं'
सिन्हा ने बताया 'मैं यहां आया हूं। हालांकि मेरे मन में किसी तरह की गलत भावना नहीं है। मुझे लगता है कि अगर हम सही दिशा में चलते तो अपेक्षाओं के अनुसार और बेहतर प्रदर्शन करते। मैं स्थानीय नेताओं की बात कर रहा हूं..उनमें से कुछ अत्याधिक महत्वाकांक्षी हो गए हैं।' जब सिन्हा से यह पूछा गया कि बिहार चुनाव में किसकी जीत होगी तो उन्होंने कहा 'इसका फैसला जनता करेगी।' उन्‍होंने कहा 'मैं आशा करता हूं, शुभकामना देता हूं और प्रार्थना करता हूं कि हम लोग बिहार को.... जिसका मतलब है कि भाजपा बिहार को प्रगति, शांति, समृद्धि, विकास और प्रतिष्ठा के पथ पर लेकर चले, लेकिन चूंकि मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं, इसलिए मैं कुछ नहीं कह सकता।'

'बिहार में सबसे अच्छी पार्टी जीतेगी'
सिन्हा ने कहा 'मैंने जमीनी हकीकत नहीं देखी है, लेकिन मेरी शुभकामनाएं मेरी पार्टी के लिए है और अंतत: सबसे अच्छा आदमी और सबसे अच्छी पार्टी की जीत हो।' पटना साहिब के सांसद परिवहन पर्यटन और संस्कृति, नागरिक उड्डयन और जहाजरानी मामलों की संसद की स्थायी समिति के सदस्य के रूप में यहां थे। जब उनसे यह कहा गया कि वह पार्टी के स्टार प्रचारक रहे हैं तो उन्होंने बस इतना कहा 'मैं नाराज नहीं हूं।'

'कोई आदेश नहीं और शिकायत भी नहीं'
'बिहारी बाबू' ने कल ट्वीट कर प्रधानमंत्री की चुनावी रैलियों के रद्द होने के लिए बिहार के भाजपा नेताओं को जिम्मेदार ठहराया था। सिन्हा ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह अपने संसदीय क्षेत्र में प्रचार के लिए जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि 'अगर जरूरत पड़ी तो मैं वहां जा सकता हूं। अगर जरूरत नहीं पड़ती है तो...कोई बात नहीं। कोई मांग नहीं, कोई आदेश नहीं और शिकायत भी नहीं..मैं उन्हें शुभकामना देता हूं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शत्रुघ्न सिन्हा, बीजेपी, बिहार, बिहार चुनाव 2015, Shatrughan Sinha, BJP, Bihar, BiharPolls2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com