विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2015

बीजेपी का वादा दलितों को कलर टीवी, स्टूडेंट्स को लैपटॉप और डिजिटल बिहार

बीजेपी का वादा दलितों को कलर टीवी, स्टूडेंट्स को लैपटॉप और डिजिटल बिहार
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने गुरुवार को अपना 'विजन डॉक्‍यूमेंट' जारी किया। इसमें बिहार को कथित जंगलराज से मुक्त कराकर विकसित करने का वादा किया गया है। 'विजन डॉक्‍यूमेंट' में छात्रों और युवाओं पर विशेष जोर दिया गया है।

'विजन डॉक्‍यूमेंट' जारी करते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भाजपा के 'विजन डॉक्‍यूमेंट' में बिहार को आर्थिक दृष्टि से पिछड़ेपन से निकालने का संकल्प है। इसमें महिला सशक्तीकरण, पर्यावरण, प्रशासनिक सुधार और सुशासन पर बल दिया गया है।

सिर्फ 10 प्वाइंट में जाने बीजेपी का 'विजन डॉक्‍यूमेंट' :
  • 'विजन डॉक्‍यूमेंट' में भाजपा ने युवा, महिलाओं और किसानों को मुख्य तौर पर ध्यान में रखा है।
  • इसमें 'मेक इन बिहार' और 'डिजिटल बिहार' का नारा दिया गया है।
  • किसानों के लिए जहां अलग बजट बनाने की बात कही गई है, वहीं बिजली की स्थिति में सुधार का वादा करते हुए मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास किया गया है।
  • भाजपा ने 'विजन डॉक्‍यूमेंट' में प्रत्येक साल 10वीं और 12वीं कक्षा की 5,000 छात्राओं को मेधा के आधार पर स्कूटी तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देने का वादा किया है।
  • दलित और महादलित परिवारों को रंगीन टीवी भी देने का वादा किया गया है।
  • 'विजन डॉक्‍यूमेंट' में राज्य को पिछड़ेपन से मुक्ति दिलाकर आर्थिक रूप से संपन्न बनाने का वादा किया गया है।
  • युवाओं को राज्य में ही रोजगार के अवसर मुहैया कराने, उच्च शिक्षा के साथ प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के साथ अधिक अवसर मुहैया कराने के संकल्प लिए गए हैं।
  • भाजपा ने किसानों को आकर्षित करने के लिए 'विजन डॉक्‍यूमेंट' में उन्हें ब्याज दर मुक्त कृषि ऋण देने, पानी-बिजली की समस्या दूर करते हुए बीज और उर्वरकों की उपलब्धता सरल बनाने की बात कही है।
  • गरीबों को हर साल धोती और साड़ी देने का वादा किया गया है।
  • राज्य में नए जिले, अनुमंडल और प्रखंड बनाने का वादा भी किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहारचुनाव2015, बिहार चुनाव, बीजेपी, विजन डॉक्यूमेंट, अरुण जेटली, BiharPolls2015, Bihar Polls, BJP, Vision Document, Arun Jaitley
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com