
मधेपुरा सांसद पप्पू यादव (फाइल चित्र)
मोकामा:
तीसरे मोर्चे के समर्थन के बिना बिहार में सरकार नहीं बनने का दावा करते हुए सांसद पप्पू यादव ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों गठबंधनों में से किसी को भी चुनाव में बहुमत हासिल करने की संभावना नहीं है। विधानसभा चुनाव से पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद से राहें जुदा करने वाले राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव राष्ट्रीय जनाधिकार पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं जो तीसरे मोर्चे के घटक दल के रूप में लड़ रही है ।
यादव का मानना है कि चुनाव में न तो राजग को और न ही महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलेगा और ऐसी स्थिति में वह शीर्ष पद के लिए अपना नाम आगे किये जाने की उम्मीद कर रहे हैं। यह दावा करते हुए कि गरीबों और युवाओं के चेहरों पर केवल वह ही ‘‘मुस्कान ला सकते हैं’, उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के लिए किसी भी गठबंधन को उनका समर्थन करना चाहिए ।
यादव ने यहां पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में कहा ‘सभी जातियों के लोग उन दोनों- महागठबंधन और भाजपा से निराश हैं। इनमें से किसी को बहुमत मिलने का कोई प्रश्न ही नहीं है। तीसरे मोर्चे के समर्थन के बिना कोई भी गठबंधन सरकार बनाने में सफल नहीं होगा।’
पीएम मोदी की लहर नहीं...
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘कोई लहर नहीं है’ जिस पर राज्य भाजपा ‘मुख्यत: टिकी थी’, वहीं उनका यह भी मानना है कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद का गठबंधन ‘काम नहीं कर रहा है।’ मोकामा के यादव बहुल घोश्वारी-बैजना में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा ‘पप्पू यादव के बिना कोई भी सरकार बनाने में सफल नहीं होगा। यदि ऐसा होता है तो मैं एक साल के भीतर क्षेत्र के लोगों की जिन्दगी बदल दूंगा।’ पांच बार के सांसद पप्पू यादव ने 2014 के लोकसभा चुनाव में जदयू अध्यक्ष शरद यादव को हराया था।
राजद से निष्कासित किए जाने के बाद पहले उनकी नजर भाजपा से गठबंधन करने पर थी लेकिन अंत में वह सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाले छह दलों के गठबंधन में शामिल हो गए। यह गठबंधन राज्य में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। मुलायम सिंह के यह कहे जाने के बाद कि वह बिहार में भाजपा की सरकार देखना चाहते हैं, राकांपा उनके नेतृत्व वाले गठबंधन से अलग हो गई थी। राकांपा के नेता तारिक़ अनवर को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था।
दल बदलते रहे पप्पू
पप्पू पूर्णिया से तीन बार और मधेपुरा से दो बार लोकसभा के लिए चुने गए और कहा जाता है कि कोसी-सीमांचल क्षेत्र में उनका काफी दबदबा है। पप्पू राज्य का तूफानी दौरा कर रहे हैं और खुद को युवाओं का खासकर यादवों के बीच का नेता प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहे हैं। चुनाव बैठकों के मामले में वह अपने राजनीतिक गुरु रहे लालू पर भारी पड़ रहे हैं। अपने 15 साल के राजनीतिक करियर में वह तेजी से पार्टी बदलते रहे हैं। वह लोजपा से सपा और फिर राजद में गए और अब वह नयी पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं।
गौरतलब है कि पप्पू यादव ने पिछले साल बिहार में डॉक्टरों से ‘अपील’ की थी कि वे गरीब रोगियों के उपचार के लिए अपनी फीस कम कर दें। उन्होंने धमकी भी दी थी कि ऐसा न किए जाने पर वह डॉक्टरों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे। पप्पू ने कहा ‘मैं किंगमेकर की भूमिका में हो भी सकता हूं और नहीं भी लेकिन मैंने कहा है कि तीसरे मोर्चे के समर्थन के बिना कोई सरकार नहीं बन पाएगी।’ पप्पू दावा करते हुए कहते हैं ‘बिहार के युवाओं ने एनडीए और यूपीए दोनों को नकार दिया है। युवा उनके साथ नहीं जा रहे। वे नीतीश और लालू को 25 साल देख चुके हैं। भाजपा को भी सभी जिलों और केंद्र में देख चुके हैं। इसलिए युवा अब जानना चाहते हैं कि उनकी जिन्दगी कौन बदलेगा।’
पप्पू के मुताबिक 'मैं यह जातिगत राजनीति का जहर फैलाए बिना करूंगा। मैं बिहार में एक साल के भीतर जातिवाद का ज़हर खत्म कर दूंगा।’ यह पूछे जाने पर कि क्या बिहार चुनाव ‘अगड़ी और पिछड़ी जातियों के बीच’ मुकाबला है, उन्होंने तीन बार कहा ‘सवाल ही पैदा नहीं होता।’ पप्पू के अनुसार ‘लड़ाई पूरी तरह लालू प्रसाद और नीतीश कुमार तथा भाजपा के खिलाफ है क्योंकि वे बिहार के विकास की बात नहीं करते। नीतीश और लालू ने गरीबों को खत्म कर दिया है और शिक्षा को नष्ट कर दिया है।’
यादव का मानना है कि चुनाव में न तो राजग को और न ही महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलेगा और ऐसी स्थिति में वह शीर्ष पद के लिए अपना नाम आगे किये जाने की उम्मीद कर रहे हैं। यह दावा करते हुए कि गरीबों और युवाओं के चेहरों पर केवल वह ही ‘‘मुस्कान ला सकते हैं’, उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के लिए किसी भी गठबंधन को उनका समर्थन करना चाहिए ।
यादव ने यहां पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में कहा ‘सभी जातियों के लोग उन दोनों- महागठबंधन और भाजपा से निराश हैं। इनमें से किसी को बहुमत मिलने का कोई प्रश्न ही नहीं है। तीसरे मोर्चे के समर्थन के बिना कोई भी गठबंधन सरकार बनाने में सफल नहीं होगा।’
पीएम मोदी की लहर नहीं...
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘कोई लहर नहीं है’ जिस पर राज्य भाजपा ‘मुख्यत: टिकी थी’, वहीं उनका यह भी मानना है कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद का गठबंधन ‘काम नहीं कर रहा है।’ मोकामा के यादव बहुल घोश्वारी-बैजना में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा ‘पप्पू यादव के बिना कोई भी सरकार बनाने में सफल नहीं होगा। यदि ऐसा होता है तो मैं एक साल के भीतर क्षेत्र के लोगों की जिन्दगी बदल दूंगा।’ पांच बार के सांसद पप्पू यादव ने 2014 के लोकसभा चुनाव में जदयू अध्यक्ष शरद यादव को हराया था।
राजद से निष्कासित किए जाने के बाद पहले उनकी नजर भाजपा से गठबंधन करने पर थी लेकिन अंत में वह सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाले छह दलों के गठबंधन में शामिल हो गए। यह गठबंधन राज्य में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। मुलायम सिंह के यह कहे जाने के बाद कि वह बिहार में भाजपा की सरकार देखना चाहते हैं, राकांपा उनके नेतृत्व वाले गठबंधन से अलग हो गई थी। राकांपा के नेता तारिक़ अनवर को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था।
दल बदलते रहे पप्पू
पप्पू पूर्णिया से तीन बार और मधेपुरा से दो बार लोकसभा के लिए चुने गए और कहा जाता है कि कोसी-सीमांचल क्षेत्र में उनका काफी दबदबा है। पप्पू राज्य का तूफानी दौरा कर रहे हैं और खुद को युवाओं का खासकर यादवों के बीच का नेता प्रस्तुत करने की कोशिश कर रहे हैं। चुनाव बैठकों के मामले में वह अपने राजनीतिक गुरु रहे लालू पर भारी पड़ रहे हैं। अपने 15 साल के राजनीतिक करियर में वह तेजी से पार्टी बदलते रहे हैं। वह लोजपा से सपा और फिर राजद में गए और अब वह नयी पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं।
गौरतलब है कि पप्पू यादव ने पिछले साल बिहार में डॉक्टरों से ‘अपील’ की थी कि वे गरीब रोगियों के उपचार के लिए अपनी फीस कम कर दें। उन्होंने धमकी भी दी थी कि ऐसा न किए जाने पर वह डॉक्टरों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे। पप्पू ने कहा ‘मैं किंगमेकर की भूमिका में हो भी सकता हूं और नहीं भी लेकिन मैंने कहा है कि तीसरे मोर्चे के समर्थन के बिना कोई सरकार नहीं बन पाएगी।’ पप्पू दावा करते हुए कहते हैं ‘बिहार के युवाओं ने एनडीए और यूपीए दोनों को नकार दिया है। युवा उनके साथ नहीं जा रहे। वे नीतीश और लालू को 25 साल देख चुके हैं। भाजपा को भी सभी जिलों और केंद्र में देख चुके हैं। इसलिए युवा अब जानना चाहते हैं कि उनकी जिन्दगी कौन बदलेगा।’
पप्पू के मुताबिक 'मैं यह जातिगत राजनीति का जहर फैलाए बिना करूंगा। मैं बिहार में एक साल के भीतर जातिवाद का ज़हर खत्म कर दूंगा।’ यह पूछे जाने पर कि क्या बिहार चुनाव ‘अगड़ी और पिछड़ी जातियों के बीच’ मुकाबला है, उन्होंने तीन बार कहा ‘सवाल ही पैदा नहीं होता।’ पप्पू के अनुसार ‘लड़ाई पूरी तरह लालू प्रसाद और नीतीश कुमार तथा भाजपा के खिलाफ है क्योंकि वे बिहार के विकास की बात नहीं करते। नीतीश और लालू ने गरीबों को खत्म कर दिया है और शिक्षा को नष्ट कर दिया है।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार चुनाव 2015., पप्पू यादव, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, नरेंद्र मोदी, Bihar Elections 2015, Pappu Yadav, Nitish Kumar, Lalu Prasad Bihar Polls, Narendra Modi